Delhi Property Rate : ये हैं दिल्ली के सबसे महंगे इलाके, लाखों में आती है 1 फुट जमीन, जानिये 1 से 4 BHK फ्लैट की कीमत
Most expensive areas of Delhi : वैसे तो पूरे देश में प्रॉपर्टी की कीमतें बढ़ रही हैं। दिल्ली का रियल एस्टेट मार्केट लग्जरी लाइफ का बड़ा केंद्र बन गया है। यहां कई ऐसे इलाके हैं जहां आप प्रॉपर्टी खरीदने के बारे में सोच भी नहीं सकते। यहां एक फुट जमीन के लिए भी लाखों रुपये चुकाने पड़ते हैं। लेकिन ये इलके एक बेहतरीन लोकेशन पर हैं जहां पर आपको आलीशान देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं दिल्ली के 7 सबसे महंगे इलाकों के बारे में पूरी जानकारी...
My job alarm - (Property Rate in Delhi) : दिल्ली देश में रियल एस्टेट (real estate) निवेश (इनवेस्टमेंट) के लिए सबसे आकर्षक शहरों में से एक है। लकिन क्या आप जानते हैं दिल्ली का सबसे महंगा इलाका कौन सा है? दरअसल, अगर हम दिल्ली के सबसे महंगे इलाके की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पृथ्वीराज रोड (Prithviraj Road) सबसे ऊपर आता है। लुटियंस दिल्ली के मध्य में स्थित इस इलाके में केवल अमीर लोगों और राजनेताओं के घर हैं। सफदरजंग मकबरे के पास स्थित इस ऐतिहासिक स्थान पर संपत्ति की दरें 3 लाख रुपये प्रति वर्ग फुट तक पहुंच गई हैं। यहां एक घर 100 से 150 करोड़ रुपए का आता है।
वहीं अगर दिल्ली के दूसरे सबसे महंगे इलाके की बात करें तो जोर बाग दिल्ली का दूसरा सबसे महंगा (Most expensive areas of Delhi) इलाका माना जाता हैं। और यह हुमायूं और सफदरजंग मकबरे के पास स्थित है। राजधानी (दिल्ली) का यह सबसे हरा-भरा इलाका लोधी गार्डन से सटा हुआ है। जहां बॉलीवुड हस्तियों और राजनेताओं के घर स्थित हैं। खान मार्केट के पास का यह इलाका प्रॉपर्टी के लिहाज से काफी महंगा है। यहां पर प्रॉपर्टी खरीदने के लिए आपको 1 से 4 बीएचके फ्लैट के लिए आपको 5 से 35 करोड़ रुपये चुकाने होंगे।
तो चलिए अब बात करते हैं दिल्ली के तीसरे सबसे महंगे इलाके कि दरअसल, डिफेंस कॉलोनी (Defense Colony) दिल्ली का तीसरा सबसे महंगा इलाका है। यहां प्रॉपर्टी के रेट 99 हजार रुपये प्रति वर्ग फुट हो गए हैं। यह क्षेत्र एम्स सहित कई शीर्ष अस्पतालों से सुसज्जित एक मेडिकल हब है। इसके साथ ही यहां कई रेस्टोरेंट और मॉल भी हैं। मेट्रो समेत तमाम सुविधाओं से लैस इस इलाके में 3 से 4 बीएचके फ्लैट की कीमत आपको 7 से 10 करोड़ रुपये पड़ेगी।
इसके बाद मॉडल टाउन की रियल एस्टेट मार्केट भी दिल्ली के ससबे महंगे इलाकों में से एक है. यहां डीएलएफ ग्रुप ने कई बेहतरीन सोसाइटीज बनाई हैं. इसके अलावा सरकारी कार्यालयों, बिजनेसमैन और सेलिब्रिटीज के रिहयाशी इलाके के रूप में भी इसे जाना जाता है. यहां प्रॉपर्टी के रेट 20 से 25 हजार रुपये प्रति वर्गफुट (Property Rate in Delhi) तक जा चुके हैं.
जानकारी के लिए आपको बताते चलें की दिल्ली के सबसे महंगे इलाकों में से एक मॉडल टाउन का रियल एस्टेट मार्केट (Real estate market of model town) भी है। डीएलएफ ग्रुप ने यहां कई बेहतरीन सोसायटी बनाई हैं। और इसके अलावा यह सरकारी कार्यालयों, व्यवसायियों और मशहूर हस्तियों के आवासीय क्षेत्र के रूप में भी मशहुर है। और अगर आप यहां पर प्रॉपर्टी खरीदने के बारे में सोचते हैं तो यहां की प्रॉपर्टी के रेट 20,000 से 25,000 रुपये प्रति वर्ग फुट तक पहुंच गए हैं।
और अब हम दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी (New Friends Colony) की बात करते हैं। जो दिल्ली के सबसे महंगे इलाकों में से एक है। यहां की चौड़ी सड़कें, हरियाली और पार्क की खूबसूरती काफी देखने लायक है। यहां पर केवल लक्जरी संपत्तियां विकसित की गई हैं और उनकी कीमत 33 हजार रुपये प्रति वर्ग फुट तक है। यहां आपको अपार्टमेंट, मकान और बंगले मिल जाएंगे। और साथ ही इसके अलावा यहां पर दिल्ली के कई अच्छे स्कूल, कॉलेज और हॉस्पिटल भी यहां स्थित हैं।
साउथ दिल्ली (दक्षिणी दिल्ली) का पंचशील पार्क इलाका भी दिल्ली के सबसे महंगे इलाकों में से एक है। यहां हरियाली भी काफी है और हौज खास के जंगल और पार्क इसे दूसरे इलाकों से अलग बनाते हैं। यहां आपको अपार्टमेंट, घर और बंगले मिलेंगे। प्रॉपर्टी का रेट करीब 60 हजार रुपये प्रति वर्ग फुट तक जाता है। यह इलाका प्रकृति और आधुनिकता का संगम है।
दरअसल, दिल्ली का निज़ामुद्दीन पश्चिम इलाका (Nizamuddin West of Delhi) भी काफी महंगा माना जाता है। क्योंकि यहां जमीन आम तौर पर 7 हजार रुपये प्रति वर्ग फुट से शुरू होकर करीब 47 हजार रुपये प्रति वर्ग फुट तक जाती है। सुंदर नर्सरी, दिल्ली गोल्फ क्लब और हुमायूं मकबरे जैसी जगहों से घिरा यह इलाका रहने के लिए खास माना जाता है.