My job alarm

नए साल में UP के इस जिले को मिलेगी एक और एक्सप्रेस वे की सौगात, सफर को मिलेगी रफ्तार

UP News - इस जिले में सड़कों का जाल तेजी से विकसित हो रहा है, जिसमें कई नए पुल और हाईवे (Highway) शामिल हैं। अब, जिले को एक और एक्सप्रेस-वे का तोहफा मिलने की उम्मीद है। यह एक्सप्रेस-वे जनवरी में पूरा होने की संभावना है, जो तीन दर्जन गांवों की तस्वीर बदलने में मदद करेगा-

 | 
नए साल में UP के इस जिले को मिलेगी एक और एक्सप्रेस वे की सौगात, सफर को मिलेगी रफ्तार

My job alarm - (Expressway) अम्बेडकरनगर जिले में सड़कों का जाल तेजी से विकसित हो रहा है, जिसमें कई नए पुल और हाईवे शामिल हैं। अब, जिले को एक और एक्सप्रेस-वे का तोहफा मिलने की उम्मीद है। यह एक्सप्रेस-वे जनवरी में पूरा होने की संभावना है, जो तीन दर्जन गांवों की तस्वीर बदलने में मदद करेगा। इसके निर्माण से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, जिससे क्षेत्र का विकास और समृद्धि संभव होगी।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे (Gorakhpur Link Expressway) का निर्माण तेजी से प्रगति पर है, जिससे जिले के कई गांव और कस्बे विकास की ओर अग्रसर होंगे। इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से गोरखपुर, पटना, कोलकाता और गुवाहाटी के बीच की दूरी कम होगी, जिससे यात्रा सुगम और समय की बचत होगी। वर्तमान में, एक्सप्रेस-वे का 98 प्रतिशत कार्य संपन्न हो चुका है। निर्माण की गति और उद्घाटन की तैयारियों को देखते हुए, इसे जनवरी माह में उद्घाटन किए जाने की संभावना है। हालांकि, इस संबंध में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highways Authority of India) से संबंधित किसी अधिकारी ने अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। 

लिंक एक्सप्रेस-वे चार जिले से गुजरेगा-

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे चार जिलों से गुजरेगा। गोरखपुर से आजमगढ़ तक 92 किमी का लिंक एक्सप्रेस-वे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे गोरखपुर, संत कबीरनगर, अम्बेडकरनगर और आजमगढ़ जिलों से गुजरेगा। वर्तमान दिसम्बर माह में ही गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण पूरा होने की उम्मीद है। (new expressway)

अम्बेडकरनगर जिले के 37 गांवों से गुजरा है लिंक एक्सप्रेस-वे-

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे जिले के 37 गांवों से गुजरा है। इसमें जलालपुर तहसील के 18 तथा आलापुर तहसील के 19 गांव शामिल हैं। जिले में कुल 25 किमी की दूरी में लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण क्रमश: शाहपुर, सेहरी, अंबरपुर, शिवपाल, ढाखा, महमूदपुर ओदरपुर, मुस्कराई, सवरगह, नूरपुर कला, नत्थूपुर खुर्द, खालिसपुर गोदाम, हाफिजपुर, अजमलपुर, पर्वतपुर, महंगीपुर, चौदह प्रास, मसोढ़ा, दुल्हूपुर खुर्द, खानपुर हुसैनाबाद, तेंदुआई खुर्द, तेंदुआई कला, टड़वा जलाल, पदुमपुर, नसरुद्दीन पट्टी, फुलवरिया, सेमरा टप्पा हवेली, चोरमरा कमालपुर, शंकरपुर टप्पा हवेली, खरवइया, अहिरौली रानीमऊ, सैदौली, कम्हरिया, सुल्तानपुर तप्पा हवेली, डड़वा, मदैनिया, सिकरौरा, बभनपुरा में हुआ है। (NHAI New Guidelines)

अम्बेडकरनगर अपर जिला अधिकारी (वित्त एवं राजस्व) डॉ. सदानंद गुप्त ने बताया कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का कार्य अंतिम चरण में है। कार्य लगभग पूरा हो गया। जल्द ही शुभारंभ की तिथि की घोषणा शासन से होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now