My job alarm

PF खाताधारकों के लिए जरूरी खबर, EPFO को लेकर केंद्र सरकार की बड़ी तैयारी, होंगे कई बदलाव

 EPFO - कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने EPFO 3.0 के तहत महत्वपूर्ण अपडेट्स की घोषणा की है। बता दें कि इस नए दृष्टिकोण में, PF धारकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें यूजर्स को सुविधाजनक एक्सेस और फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी....आइए नीचे खबर में जान लेते है इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी-

 | 
PF खाताधारकों के लिए जरूरी खबर, EPFO 3.0 को लेकर केंद्र सरकार की बड़ी तैयारी, होंगे कई बदलाव

My job alarm - EPFO 3.0 : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने EPFO 3.0 के तहत महत्वपूर्ण अपडेट्स की घोषणा की है। इस नए दृष्टिकोण में, PF धारकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें यूजर्स को सुविधाजनक एक्सेस और फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी। प्रमुख बदलावों में ATM के माध्यम से मनी निकासी, वर्तमान योगदान सीमा को हटाना और पेंशन परिवर्तन के विकल्प शामिल हैं। ये सुधार EPFO के सदस्यों के अनुभव को सरल और प्रभावी बनाएंगे, जिससे वे अपनी वित्तीय स्थिति को बेहतर ढंग से प्रबंधित कर सकेंगे। 

ATM-इनेबल PF विड्रॉल-
लेबर मिनिस्ट्री (labour ministry) जल्द ही एक नए कार्ड की सुविधा लाने की योजना बना रही है, जिससे कर्मचारी अपने PF का पैसा एटीएम (ATM) के माध्यम से निकाल सकेंगे। इस कार्ड के जरिए केवल कुल PF राशि का 50% ही निकाला जा सकेगा। यह सुविधा 2025 के मई और जून के बीच शुरू होने की संभावना है, जिससे कर्मचारियों (Employees) को अपने भविष्य निधि का सुलभता से उपयोग करने में मदद मिलेगी।

एम्प्लॉई कॉन्ट्रिब्यूशन में नहीं होगी लिमिट-

ऑर्गेनाइजेशन कर्मचारी योगदान में बदलाव करने पर विचार कर रहा है, जिसमें पीएफ (PF) योगदान की 12 प्रतिशत की सीमा को हटाया जा सकता है। इससे कर्मचारी अपनी इच्छा के अनुसार ज्यादा राशि पीएफ में जमा कर सकेंगे, जिससे वे अपने भविष्य के लिए अधिक पैसे बचा सकेंगे। हालांकि, इसका योगदान कर्मचारी की सैलरी (employees salary) के आधार पर निर्धारित किया जाएगा। यह बदलाव कर्मचारियों के लिए वित्तीय सुरक्षा को बढ़ावा दे सकता है।

पेंशन कन्वर्जन ऑप्शन-

सरकार कर्मचारियों को अपनी पीएफ सेविंग (pf saving) को पेंशन में बदलने का विकल्प देने पर विचार कर रही है। इस योजना के तहत, कर्मचारियों की सहमति आवश्यक होगी। ऐसा करने से, रिटायरमेंट (retirement) के बाद कर्मचारियों को वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में सहूलियत मिलेगी। 

वेतन सीमा में बढ़ोतरी-

केंद्र सरकार ईपीएफ स्कीम की एलिजिबिलिटी (Eligibility for EPF Scheme) के लिए सैलरी लिमिट बढ़ाने पर विचार कर रही है। यह बदलाव सितंबर 2024 के बाद किया जाएगा और यह पहला संशोधन होगा। सितंबर 2023 में व्यवस्था के तहत वेतन सीमा को 6,500 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दिया गया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now