NCR में घर खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर, सिर्फ साढ़े 5 लाख में मिल रहे फ्लैट
NCR - दिल्ली-एनसीआर में बढ़ती कीमतों के बीच अपना घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए एक सुनहरा मौका आया है। दरअसल, आपको बता दें कि एक स्कीम के तहत महज 5.5 लाख से फ्लैटों को बेचा जाएगा। फ्लैट्स के साथ-साथ यहां पर टू व्हीलर पार्किंग (two wheeler parking) की सुविधा भी दी जाएगी।
My job alarm - Sasta Ghar Yojana: दिल्ली-NCR में जमीनों की बढ़ती कीमतों की वजह से बहुत से लोगों का अपना घर लेने का सपना महज सपना ही बनकर रह जाता है। लेकिन मौजूदा समय में दिल्ली-NCR में कई ऐसे प्रोजेक्ट हैं जो लोगों को सस्ते में दामों में घर दिला रहे हैं। दरअसल आज हम आपको अपनी इस खबर में ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे जिसमें ग्राहकों को केवल 5.35 लाख में फ्लैट मिल जाएंगे। बता दें कि सिद्धार्थ विहार, गाजियाबाद में एक नया हाउसिंग प्रोजेक्ट ऑरेलिया लॉन्च हुआ, जिसमें ये सस्ते फ्लैट दिए जा रहे हैं।
कितनी रहेगी कीमत?
नवरात्रों के दिनों में घर खरीदने का सपना देखने वालों के लिए एक खुशखबरी है। गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में 125 करोड़ का ईडब्ल्यूएस-एलआईजी हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया है। इसके तहत सबसे सस्ते घर दिए जाएंगे। जिनकी शुरुआती कीमत 5.35 से 12.5 लाख रुपये होगी। ये स्कीम केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (economically weaker section) और निम्न आय वर्ग (एलआईजी) परिवारों के लिए लाई गई है। यहां ईडब्ल्यूएस के लिए फ्लैट्स 5.35 लाख रुपये से और एलआईजी के लिए इसकी कीमत 12.58 लाख रुपये रखी गई है।
पार्किंग, पार्क जैसी मिलेंगी सुविधाएं-
बता दें कि फ्लैट्स के साथ-साथ यहां पर टू व्हीलर पार्किंग (two wheeler parking) की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा बच्चों के खेलने और बुजुर्गों के बैठने के लिए भी अलग से जगह बनाई जाएगी। यहां रहने वाले लोगों को कनेक्टिविटी और आधुनिक सुविधाएं (Connectivity and modern amenities) दी जाएंगी। इन फ्लैटों के आसपास एक बेहतरीन माहौल होगा, क्योंकि इसकी लोकेशन (location) दिल्ली से कुछ ही दूरी पर है। इसके आसपास मार्केट, स्कूल और अस्पताल की सुविधा भी मिल जाएगी।
बुकिंग हुई शुरू-
बता दें कि, इसकी बुकिंग खुल चुकी है। ऐसे में इस स्कीम का फायदा लेने के लिए जल्द से जल्द इसमें अप्लाई करें। ये 3 अक्टूबर से 18 नवंबर 2024 तक खुली रहेंगी। इसके लिए कुछ शर्ते भी रखी गई हैं, जिसमें ईब्लयूएस में फ्लैट खरीदने के लिए ग्राहक की इनकम तीन लाख रुपये तक होनी चाहिए। वहीं, एलआईजी में सालाना आय छह लाख तक होनी चाहिए। ईडब्लयूएस में रजिस्ट्रेशन (Registration in EWS) की फीस 25 हजार रुपये रखी गई है। वहीं, एलआईजी फ्लैट के लिए 60 हजार रुपये फीस लगेगी।