Retirement के समय चाहिए 1 करोड़ का फंड तो यहां करें निवेश, मिलेंगा 10, 12 और 14% वार्षिक रिटर्न के हिसाब से ब्याज
My job alarm - (Investment for future) हर कोई चाहता है कि सारी उम्र नौकरी करने के बाद अपने बुढ़ापे में वो बैठकर आराम से अपना जीवन व्यतीत करे, वो भी बिना किसी चिंता और परेशानी के। इसके लिए स्वाभाविक सी बात हैकि आपको अभी ये कुछ प्लानिंग शुरू करनी होगी। वैसे भी लॉन्ग टर्म गोल्स (long term investment tips) के लिए छोटे-छोटे कदम बढ़ाते हुए ही आगे बढ़ा जाए तो बेहतर होता है। अगर आप सोचें कि एक ही कदम में पहाड़ चढ़ जाएंगे, तो यह तो नामुमकिन ही है। ठीक ऐसा ही कुछ निवेश के मामले में भी है। अगर आप चाहते हैं कि रिटायरमेंट पर आपके पास इतना पैसा हो कि आप अच्छे से अपनी जिंदगी बिता सकें, तो आपको उसके लिए अभी से तैयारी शुरू करनी होगी। जितनी जल्दी आप शुरुआत करेंगे, उतना ही ज्यादा फंड अपने रिटायरमेंट (how to prepare retirement fund) के लिए जुटा पाएंगे।
इसके लिए आज हम आपको निवेश का एक बेहतरीन विकल्प सुझाने वाले है जो कि आपके भविष्य के लिए फंड एकत्रित करने में आपको सहायक सित्र होगा। ये निवेश का जरिया है एसआईपी (SIP) । चलिए समझने की कोशिश करते हैं कि सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP investment) में हर महीने 10,000 रुपये निवेश करके 1 करोड़ रुपए का रिटायरमेंट फंड बनाने में कितना समय लगेगा।
यहां समझें पूरा गणित
आपको बता दें कि 1 करोड़ रुपये के रिटायरमेंट फंड के लिए हम यहां निवेश पर 10%, 12% और 14% वार्षिक रिटर्न दर के आधार पर गणना करेंगे। म्यूचुअल फंड (Mutual funds investment) यानि कि SIP पर रिटर्न के संबंध में पिछले ट्रेंड्स बताते हैं कि 10-14% CAGR मॉडरेट है और इसे आसानी से हासिल किया जा सकता है। आइये देखते हैं कि 25 साल की उम्र का एक निवेशक हर महीने 10,000 रुपये निवेश करके अलग-अलग रिटर्न रेट्स पर 1 करोड़ रुपए कैसे हासिल कर सकता है।
SIP: 10% वार्षिक रिटर्न
1 करोड़ के फंड तक पहुंचने का समय: 22.5 वर्ष (आयु 47.5 वर्ष)
कुल निवेश: 27 लाख रुपये
अनुमानित लाभ: 74.64 लाख रुपये
22.5 वर्षों में कुल फंड: 1.02 करोड़ रुपये
इस लिहाज से देखें तो 25 साल का कोई व्यक्ति एसआईपी के माध्यम से म्यूचुअल फंड में प्रति माह 10,000 रुपये का निवेश (Investing in mutual funds per month) करके 22.5 वर्षों में करोड़पति बन सकता है।
SIP: 12% वार्षिक रिटर्न
1 करोड़ के फंड तक पहुंचने का समय: 20 वर्ष (आयु 45 वर्ष)
कुल निवेश: 24 लाख रुपये
अनुमानित रिटर्न: 76 लाख रुपये
कुल फंड: 1 करोड़ रुपये
10,000 रुपये प्रति माह के निवेश पर 12% वार्षिक रिटर्न से 20 वर्षों में 1 करोड़ रुपये का रिटायरमेंट फंड (retirement fund planning) हासिल किया जा सकता है।
SIP: 14% वार्षिक रिटर्न
1 करोड़ के फंड तक पहुंचने का समय: 18.5 वर्ष (आयु 43.5 वर्ष)
कुल निवेश: 22.2 लाख रुपये
अनुमानित रिटर्न: 83 लाख रुपये
कुल फंड: 1.05 करोड़ रुपये
हर महीने 10,000 रुपये निवेश पर 14% रिटर्न (return on investing in SIP) के साथ निवेशक केवल 18.5 वर्ष में 1 ही करोड़ रुपए के फंड का लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं।
जैसा कि हमने आपको ऊपर निवेश का पूरा गणित समझा दिया (calculation of mutual funds investment) है तो इन उदाहरणों से यह स्पष्ट है कि बड़े रिटायरमेंट फंड के लिए जल्द शुरुआत करना और अनुशासन के साथ SIP में निवेश करना कितना महत्वपूर्ण है। यह कहना गलत नहीं होगा कि एसआईपी (SIP investment tips) के माध्यम से लगातार मासिक निवेश के साथ कोई भी व्यक्ति कम समय में करोड़पति बन सकता है।