My job alarm

personal loan लिया है तो भूलकर भी न करें ये 7 गलतियां, वरना फंस जाओगे कर्ज के जाल में

Personal Loan Tips : जिंदगी में फाइनेंसियल इमरजैंसी कभी भी हो सकती है। अगर आपके पास  उस समय में उतने पैसे नहीं हैं और न ही कोई सेविंग्स है तो आपके लिए पर्सनल लोन का ऑप्शन मददगार हो सकता है। ये एक इमरजेंसी फंड के तौर पर भी काम आता है, लेकिन पर्सनल लोन (personal loan repayment tips) को ठीक से मैनेज न करने पर यह आपके लिए जी का जंजाल बन सकता है। आप कर्ज के जाल में भी फंस सकते हैं, आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

 | 
personal loan लिया है तो भूलकर भी न करें ये 7 गलतियां, वरना फंस जाओगे कर्ज के जाल में

My job alarm - (personal loan tips) कई बार व्यक्ति अपनी फाइनेंशियली जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन का सहारा ले लेता है। पर्सनल लोन कई मायनों में बेहतर साबित हो सकता है। यह भी बता दें कि लोन मिलना आपके क्रेडिट स्कोर(credit score)पर निर्भर करता है।लेकिन कई बार लोग पर्सनल लोन ले तो लेते हैं किंतु उसे चुकाते समय (personal loan ka bhgtan kaise kre)कई गलतियां कर बैठते हैं जिससे आपके क्रेडिट स्कोर पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है और आपको कई सारी परेशानी हो सकती हैं। आइए जानते हैं की इस लोन को लेते समय किन बातों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।


जरूरतों का सही मूल्यांकन -


जब भी आप पर्सनल लोन ले रहे हैं तो सबसे पहले अपनी जरूरतों का सही मूल्यांकन करें। अपनी जरूरत के हिसाब से केवल उतना ही लोन (financial planning for personal loan) लें जितने की आपको जरूरत हो।  जरूरत से ज्यादा कर्ज आपके बजट पर बोझ डालने के साथ आपको यह लोन चुकाने में भी मुश्किल पैदा करेगा।


ईएमआई का सही से करें निर्धारण -


लोन लेने से पहले अपनी मासिक इनकम और उस पर होने वाले खर्चों को ध्यान में रखकर ईएमआई का निर्धारण करें। इस बात को सुनिश्चित करें कि आपकी मासिक ईएमआई( EMI management) आपकी आय का 40 प्रतिशत से ज्यादा न हो, क्योंकि इससे ज्यादा ईएमआई होने पर आपकी ईएमआई अन्य वित्तीय आवश्यकताओं को प्रभावित कर सकता है।


 ब्याज दरों की ठीक से करें तुलना -


जब भी कभी लोन लें तो ब्याज दरों की तुलना  जरूर करें। बिना ब्याज दरों के किसी भी लोन को लेने से बचें।अगर आप उच्च ब्याज दर वाले लोन लेते हैं तो ये आपकी कुल भुगतान राशि (loan prepayment penalties)को बढ़ा सकते हैं। लोन लेने के लिए विभिन्न बैंकों और एनबीएफसी से लोन के ऑप्शनों की तुलना करना समझदारी होगी।

प्रीपेमेंट पेनल्टी को न करें नजरअंदाज-


मान लो कि अगर आप अपने लोन को समय से पहले चुकता करने की सोच रहे हैं तो लोन लेने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका लोन प्रीपेमेंट पेनल्टी(personal loan strategies ) से मुक्त हो। अन्यथा, आपको इसके लिए अतिरिक्त शुल्क का सामना करना पड़ सकता है।

 क्रेडिट स्कोर का रखें ध्यान-


लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर बेहद मायने रखता है। हमेशा कर्ज लेने से पहले अपना क्रेडिट स्कोर जरूर जांचें। अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब (credit score khrab hone ke karn) है तो आपको ज्यादा ब्याज दरों पर लोन का भुगतान करना पड़ सकता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर बढि़या है तो आपको लोन के लिए पात्रता बढ़ाने(personal loan interest rates) के साथ-साथ कम ब्याज दरों में मदद करता है।

एक साथ न लें कई लोन-


कई लोन एक साथ लेने से आप पर ईएमआई का बोझ बढ़ सकता है। इसके लिए आपके लिए ये बेस्ट होगा कि मौजूदा लोन चुकाने के बाद ही नया लोन लें। लोन समेकन यानी loan consolidation के विकल्प पर भी विचार किया जा सकता है।

समय पर  करें ईएमआई का भुगतान -


लोन लेते समय इसका बोझ न बढ़ाते हुए ईएमआई (Pay EMI on time)का समय पर भुगतान करें। देरी से भुगतान न केवल आपके क्रेडिट स्कोर को खराब करेगा, इससे आपका क्रेडिट स्कोर खराब (credit score) होने के साथ दंडात्मक ब्याज और शुल्क भी जोड़ेगा। आपको इन सब बातों का ध्यान रखना होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now