My job alarm

बैंक नहीं कर रहा Credit Card बंद तो जान लें ये नियम, हर दिन आपको मिलेंगे 500 रुपये

Credit Card New Rule :आज के इस समय में डिजिटल पेमेंट के साथ क्रेडिट कार्ड का यूज भी नॉर्मल हो गया हैं। आज के समय में कई लोग एक साथ कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं। कई ऐसे भी क्रेडिट कार्ड यूजर्स हैं जो एक, दो नहीं बल्कि तीन से चार क्रेडिट कार्ड रखते हैं, लेकिन कई लोग ऐसे भी है जो क्रेडिट कार्ड बंद करवाने की सोच रहे हैं पर बैंक बैंक की तरफ से कार्ड बंद करने में आनकानी की जा रही है। अगर आपके (Credit Card Closure Rule) साथ भी ऐसा ही हो रहा है तो ये खबर आपके लिए ही है। आइए जानते हैं इस बारे में ।

 | 
बैंक नहीं कर रहा Credit Card बंद तो जान लें ये नियम, हर दिन आपको मिलेंगे 500 रुपये

My job alarm - (Credit Card) ऐसे कई लोग होते हैं जो सिबिल बढिया होने से एक साथ कई क्रेडिट कार्ड बनवा लेते हैं, लेकिन बढते खर्चां के चलते अन्य चार्जेस से परेशान होकर अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के बारे में सोचते हैं। अगर अपने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) लिया है, लेकिन अब इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहते और इसे बंद करने का सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। अब ऐसे यूजर्स को परेशान होने (Credit Card New Rule) की जरूरत नहीं है क्योंकि यह जानकारी आपके क्रेडिट कार्ड का बंद कराने में आपकी मदद करेगी।
 

जान लें आरबीआई का यह नियम-
दरअसल, कई बार ऐसा हो जाता है कि एक व्यक्ति के पास बहुत सारे क्रेडिट कार्ड (Credit Card) हो जाते हैं तो ऐसे में इनमें लगने वाले चार्जेस से बचाव के लिए आप कुछ कार्ड बंद करवा दे तो इससे आपका खर्चा कुछ कम हो सकता है। लेकिन बैंक की ओर से कार्ड को बंद (Credit Card band krane ke rule) कराने को लेकर आनाकानी की जाती है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो आपको आरबीआई का ये नियम जान लेना चाहिए क्योंकि आरबीआई का ये (Steps to close a credit card)नियम कहता है कि अगर कोई बैंक क्रेडिट कार्ड बंद करने में देरी करता है तो उसे यूजर्स को हर दिन 500 रुपये तक के जुर्माने का भूगतान करना होगा।


7 दिन की अंदर शुरू होगा कार्ड बंद करने का प्रोसेस-
आरबीआई (Reserve Bank Of India)के 2022 के इन नियमों के अनुसार अगर कस्टमर क्रेडिट कार्ड को बंद करने के लिए अप्लाई कर चुके हैं तो बैंकों को अप्लाई करने के 7 दिनों के(RBI Rule on Credit Card) अंदर प्रक्रिया को अपनाना होगा। अगर फिर भी बैंक ने कई दिन होने पर भी क्रेडिट कार्ड को बंद नहीं किया है 7 दिन की अवधि के बाद उसपर 500 रुपये हर दिन के हिसाब से जुर्माना लगता है और यह अमाउंट कस्‍टमर्स को देनी होती है। हालांकि यह नियम(Kitne Din me band ho jayega Credit Card) तब लागू होगा जब आपके क्रेडिट कार्ड का कोई भी बकाया(cancellation of Credit Card) नहीं होना चाहिए। बकाया राशि होने पर क्रेडिट कार्ड (kaise kre Credit Card band)बंद नहीं हो सकता है।

इन पांच स्टेप्स को फॉलो कर बंद हो जाता है क्रेडिट कार्ड-
- अगर आप भी क्रेडिट कार्ड बंद कराना चाहते हैं तो आप बड़े ही (credit card band krane ke tarike)आसानी से आप क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकते हैं।ये कोई मुश्किल प्रोसेस नहीं है।
- सबसे पहले तो यह जान लें कि किसी भी क्रेडिट कार्ड को बंद कराने से पहले आपको उसका बकाया चुकाना होता है क्योंकि जबतक बकाया नहीं चुकाया जाएगा तब तक क्रेडिट कार्ड बंद नहीं होगा। 
- ऐसे भी कई लोग होते हैं जो क्रेडिट कार्ड बंद करवाने से पहले रिवॉर्ड प्‍वाइंट रिडीम नहीं करते हैं। आपको कार्ड को बंद कराने से पहले रिवॉर्ड प्वाइंट जरूर रिडीम करना चाहिए। आपने खर्च करके ये प्‍वाइंट कमाया है। ऐसे में यह रिडीम करना आपका हक है। 
- कई बार लोग अपने क्रेडिट कार्ड पर कुछ रिकरिंग पेमेंट्स की स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन लगा देते हैं, जैसे इंश्योरेंस प्रीमियम, ओटीटी मंथली चार्ज या कुछ और। तो  इस कंडिशन (how to close Credit) में कार्ड बंद से पहले इसे पूरी तरह से क्लियर कर दें। 
- ये सब करने के बाद आपको बैंक में फोन करके बताना होगा कि आप क्रेडिट कार्ड बंद करना चाहते हैं। इसके बाद वह डिटेल मांगेगा, जिसके बाद आपके कार्ड को बंद करने का प्रॉसेस शुरू किया जाएगा। इसके बाद आपका कार्ड बंद होते ही उसे काट दीजिए ताकि आपकी कोई जानकारी किसी गलत हाथ ना लगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now