Bank डूब जाए तो अकाउंट में जमा कितनी रकम मिलेगी वापस, समय रहते जान लें ये नियम
Bank Updates - अक्सर कई लोगों के मन में ये सवाल होता है कि अगर बैंक डूब जाए तो अकाउंट में जमा कितनी रकम वापस मिलेगी। ऐसे में आपको बता दें कि एक ही बैंक अकाउंट में 5 लाख से अधिक राशि जमा करने से आपका पैसा डूबने का जोखिम बढ़ जाता है -
My job alarm - प्रधानमंत्री जनधन खाता योजना (Prime Minister Jan Dhan Account Scheme) के लॉन्च के बाद, जनता में बैंक खाता खोलने की होड़ मच गई है। कुछ लोग तो एक ही बैंक की विभिन्न शाखाओं में कई खाते खोल चुके हैं। इन खातों के साथ सबसे बड़ा जोखिम यह है कि यदि बैंक (Bank) किसी कारणवश दिवालिया हो जाता है, तो क्या ग्राहकों को उनकी पूरी जमा राशि वापस मिलेगी। आइए नीचे खबर में जान लेते है इसके बारे में विस्तार से- (Bank Updates)
क्या कहता है नियम?
एक ही बैंक अकाउंट में 5 लाख से अधिक राशि जमा करने से आपका पैसा डूबने का जोखिम बढ़ जाता है। नियमों के अनुसार, एक व्यक्ति को एक बैंक में अधिकतम 5 लाख रुपये रखने की अनुमति होती है। यदि आपने 5 लाख रुपये जमा किए हैं और 3 लाख रुपये फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में हैं, तो बैंक के डूबने पर आपको केवल 5 लाख रुपये की राशि ही वापसी मिलेगी। यह राशि 90 दिन के भीतर क्लेम की जा सकती है। यदि आप एक ही बैंक में विभिन्न शाखाओं में 5 लाख से अधिक जमा करते हैं, तब भी आपको केवल 5 लाख रुपये का ही क्लेम मिलेगा।
भारत में सुरक्षित है आपका पैसा-
पिछले 50 सालों में देश में शायद ही कोई बैंक दिवालिया हुआ हो। फिर भी आप अपने पैसों को बचाने के लिए पैसे अलग-अलग बैंकों में रख कर रिस्क को कम कर सकते हैं। अलग-अलग बैंक में बैंक पैसा रहने से आपकी सेविंग (saving) पर कोई असर नहीं पड़ेगा और आपके पैसे भी बचेंगे। डिपॉजिट बीमा कवर (Deposit Insurance Cover) को 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए किया गया है।
कैसे मिलेगा बैंक में फंसा हुआ पैसा?
किसी भी बैंक में एक व्यक्ति के सभी खातों का मिलाकर जमा राशि पर 5 लाख रुपए की गारंटी होती है। इसका मतलब है कि यदि आपने एक बैंक में 5 लाख रुपए की एफडी (Bank FD) और उसी खाते में 3 लाख रुपए जमा किए हैं, तो बैंक के डूबने पर आपको केवल 5 लाख रुपए ही वापस मिलेंगे। चाहे आपके खाते में कितनी भी राशि हो, केवल 5 लाख तक की राशि सुरक्षित मानी जाएगी। (Bank latest Update)