My job alarm

Identification of real or fake silver : चांदी असली है या नकली ऐसे करे पहचान, जानिए तरीका

How to check purity of silver jewellery : सोने और चांदी की कीमतें महंगी होने के बावजूद भी इसे खरीदने वालों की संख्या हर रोज बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में आपने देखा होगा कि देश भर में मिलावटी चीजें भी बाजारों में आम चल रही है। आज की इस खबर में हम आपको बताने जा रहे है कि कैसे आप असली और नकली चांदी के बीच पहचान कर सकते है।
 | 
Identification of real or fake silver : चांदी असली है या नकली ऐसे करे पहचान, जानिए तरीका

MY JOB ALARM : आभूषण से खूबसूरती तो बढ़ती ही है, ये एक इन्वेस्टमेंट भी है। कभी मुश्किल घड़ी में काम ही आ जाती है। सोने, चांदी, हीरे की जूलरी महिलाएं खूब पहनना पसंद करती हैं। इसमें भी चांदी (silver news) सबसे कॉमन है। चांदी की बनी पायल, बिछिया, इयररिंग्स महिलाएं खूब खरीदती हैं, क्योंकि ये सोना, हीरा या प्लैटिनम से थोड़ी सस्ती होती है। हालांकि, कई बार सोना, हीरा तो छोड़िए, चांदी खरीदते समय भी ठगी का शिकार कुछ लोग हो जाते हैं। ऐसे में चांदी तुरंत ही काली पड़ने लगती है, खराब हो जाती है। ऐसे में चांदी खरीदते समय कुछ टिप्स और टेस्ट को ट्राई करें ताकि इसकी शुद्धता की पहचान आप आसानी से कर सकें।


चुंबक से करें जांच- यदि आप चांदी के गहने खरीद (silver price today) कर लाई हैं और वह भी ढेर सारे, काफी महंगे तो इसकी शुद्धता जरूर परख लें वरना ये जल्द ही खराब और काले पड़ सकते हैं। इसके लिए आप चुंबक से टेस्ट करें। चांदी कभी भी चुंबक को आकर्षित नहीं करती है। आप कहीं से भी एक छोटा टुकड़ा चुंबक का खरीद कर आसानी से घर बैठे ये चेक कर सकते हैं कि चुंबक पर चांदी चिपकती है या नहीं। चिपक जाए तो समझ लें आप ठगी (Identification of real or fake silver) का हो गए हैं शिकार। यदि कोई प्रतिकार नहीं करता है तो आपका चांदी का कीमती सामान बिल्कुल असली है।


ब्लीच टेस्ट- चांदी असली है या नकली, ये जानने के लिए ब्लीच टेस्ट करें। पायल, बिछिया या जो भी आप खरीद कर लाई हैं, उस पर एक बूंद ब्लीच डालें। अगर ब्लीच धूमिल हो जाए तो चांदी असली है। ब्लीच लगने से असली चांदी का रंग काला पड़ जाएगा, नकली चांदी पर ऐसा असर आपको देखने को नहीं मिलेगा। ब्लीच गहने के किसी एक छोटे से हिस्से में ही लगाएं।


चमक होती है जल्दी खराब- आप चांदी के गहने, सजावट का सामान, सिक्का आदि खरीद कर लाए हैं तो इसकी चमक जल्दी ना खराब हो जाए या ये काली न पड़ जाए इसकी भी जांच घर पर कर (Identification of real or fake silver) सकते हैं। इस टेस्ट को करने के लिए चांदी के आभूषण को एक सफेद कपड़े से रगड़ें। यदि गहने से कोई काला अवशेष नहीं छूटता है तो यह संभवतः चांदी नहीं है। ऐसा इसलिए, क्योंकि धातु की प्रवृत्ति होती है और इसे समय-समय पर पॉलिश करने की आवश्यकता होती है।

हॉलमार्क टेस्ट- यदि आप किसी जूलरी शॉप से चांदी के आभूषण खरीद कर लाने वाले हैं तो एक बार उसकी शुद्धता की पहचान जरूर करें। इसके लिए आप हॉलमार्क टेस्ट करें। आजकल सोने की तरह चांदी के गहने भी ऑथेंटिक हॉलमार्क के साथ आने लगे हैं। ये स्टैम्प कहीं ना कहीं आपको गहने पर छोटा सा दिख जाएगा। ये अक्षर, सिम्बल, नंबर में लिखा होता है, जिसे देखने के लिए आपको मैग्नीफाइंग ग्लास की जरूरत पड़ सकती है।

बर्फ के टुकड़े से करें टेस्ट- क्या आप जानते हैं आप घर पर बर्फ के कुछ टुकड़ों से जान सकती हैं कि चांदी के गहने असली हैं या नकली। ये एक बेहद ही मजेदार तरीका है। आपको अपनी चांदी की पायल, कंगन या गले के हार पर सिर्फ एक बर्फ का टुकड़ा रखना है। दरअसल, चांदी अन्य धातुओं की तुलना में बेहतर तरीके से गर्मी का संचालन ( conducts) करती है, इसलिए यदि बर्फ का टुकड़ा तेजी से पिघलता है तो चांदी का आभूषण परीक्षण में उत्तीर्ण हो गया है यानी ये असली है।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now