My job alarm

ICICI बैंक ने लाखों ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, अब देना होगा ज्यादा चार्ज

Bank News - ICICI बैंक ने लाखों ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है. दरअसल, आपको बता दें कि बैंक ने अलग-अलग कार्ड के नियमों में बदलाव करते हुए क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल (Utility Bill) का पेमेंट करने पर चार्ज में बढ़ोतरी कर दी है... जिसके चलते अब ग्राहकों को ज्यादा चार्ज देना होगा. 

 | 
ICICI बैंक ने लाखों ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, अब देना होगा ज्यादा चार्ज

My job alarm - ICICI Credit Card New Rules: ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए जरूरी खबर. दरअसल, आपको बता दें कि बैंक ने अलग-अलग कार्ड के नियमों में बदलाव करते हुए क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल (Utility Bill) का पेमेंट करने पर चार्ज में बढ़ोतरी कर दी है. 

15 तारीख से लागू होंगे नए नियम-

नए नियमों के मुताबिक अगर आप ICICI बैंक के कुछ क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल का पेमेंट करते हैं और एक स्टेटमेंट साइकिल में बिल 50 हजार रुपये से ज्यादा होता है तो आपको बिल पेमेंट (Bill Payment) पर 1 प्रतिशत एक्स्ट्रा चार्ज (extra charge) देना होगा. बता दें कि बैंक की ओर से ये नए नियम 15 नवंबर 2024 से लागू किए जाएंगे.

बैंक ने किए अन्य नियमों में भी बदलाव-

बता दें कि बैंक की ओर से इस साल में यह दूसरी बार है जब  क्रेडिट कार्ड शर्तों में बदलाव किया है. नई शर्तों में हवाई अड्डे के लाउंज एक्सेस (Airport lounge access) के लिए खर्च की जरूरत को दोगुना से अधिक कर दिया गया है. इसके अलावा यूटिलिटी बिल पेमेंट पर मिलने वाले रिवार्ड (Reward) पर लिमिट और सप्लीमेंटरी कार्ड होल्डर्स (Supplementary Card Holders) के लिए ऐड-ऑन चार्ज लिए जाएंगे.

कुछ अन्य नियमों में अगर कोई यूजर थर्ड प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर एजुकेशनल ट्रांजेक्शन (educational transaction) करता है तो इसके लिए भी शुल्क चुकाना होगा.

यूटिलिटी और इंश्योरेंस पेमेंट ट्रांजेक्शन पर रिवार्ड की लिमिट-

मौजूदा समय में कार्डहोल्डर को यूटिलिटी और इंश्योरेंस पेमेंट पर रिवार्ड पाइंट (Reward points on insurance payment) मिलते हैं. लेकिन अब इस पर लिमिट लगा दी गई है. प्रीमियम क्रेडिट कार्डधारक (आईसीआईसीआई बैंक रूबिक्स वीज़ा, सैफिरो वीज़ा, एमराल्ड वीज़ा और अन्य) यूटिलिटी और इंश्योरेंस पर 80 हजार रुपये तक मासिक खर्च पर रिवार्ड अर्जित कर सकेंगे. अन्य सभी कार्डों के लिए सीमा 40 हजार रुपये मासिक खर्च कर दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now