कैसे निकाले अपने PF खाते से पैसा, जान लें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

My job alarm - (how to withdraw epf account money) आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा चलाई जा रही ईपीएफ स्कीम (EPF Scheme updates) के तहत मोटा फंड जमा किया जा सकता है। इसमें जमा पैसों की अगर बात करें तो इस फंड का लाभ रिटायरमेंट के बाद पेंशन (pension after retirement under epfo) के तौर पर मिलता है। हालांकि, आपात स्थिति में भी यह फंड काफी काम आता है। जी हां, ईपीएफ में आंशिक निकासी (Partial withdrawal in EPF) की सुविधा मिलती है। आप किसी एमरजंसी की स्थिति में इस सुविधा का लाभ आसानी से उठा सकते है।
आपको पता होना चाहिए कि रिटायर होने से पहले आम तौर पर पूरी ईपीएफ राशि तभी निकाली जा सकती (Full EPF amount can be withdrawn) है, जब आप 2 महीने या उससे अधिक समय से बेरोजगार हो। आइए जानते हैं कि किन परिस्थितियों में पीएफ अकाउंट से आंशिक निकासी कर सकते हैं और इसका क्या प्रोसेस है।
इन परिस्थितियों में आप निकलवा सकते है अपने पीएफ खाते का पैसा
होम लोन का भुगतान (home loan payment) करने के लिए
चिकित्सा संबंधी (medical needs) आवश्यकताएं
मकान खरीदने (home buying) के लिए
मकान का रिनोवेशन कराने के लिए
स्वयं की या बच्चे की शादी
इनमें से अधिकांश आंशिक निकासी के लिए ईपीएफओ मेंबर को न्यूनतम 5-7 वर्षों के लिए ईपीएफ सदस्य होना चाहिए।
चेक करें पीएफ से आंशिक निकासी का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
स्टेप 1. आपको यूएएन पोर्टल पर जाना होगा और अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना (step by step process for pf withdrawl) होगा।
स्टेप 2. आपको आधार से जुड़े आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा। इस ओटीपी और कैप्चा को दर्ज करें।
स्टेप 3. आपका प्रोफाइल पेज खुल जाएगा। वेब पेज के ऊपरी दाएं भाग में आपको "ऑनलाइन सेवाएं" ऑप्शन मिलेगा। अब स्क्रॉल डाउन ऑप्शंस में से 'क्लेम' पर क्लिक करें।
स्टेप 4. अब आपको EPFO से जुड़ा बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करके मेंबर डिटेल्स वेरीफाई करनी होगी।
स्टेप 5. अब एक सर्टिफिकेट ऑफ अंडरटेकिंग प्राप्त होगा जिसमें कहा जाएगा कि क्लेम की गई राशि को EPFO द्वारा इस बैंक खाते में जमा कर दिया जाएगा। अब आपको नियम और शर्तों के लिए 'हां' पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 6. अब आप ऑनलाइन क्लेम के लिए आगे बढ़ सकते हैं। जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, एक सेक्शन खुलकर आएगा, जिसमें आपको और डिटेल दर्ज करनी होगी।
स्टेप 7. यहां आपको अपना पता बताना होगा और स्कैन किया हुआ चेक और फॉर्म 15G जैसे कुछ दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे। इस तरह ईपीएफ अकाउंट का बैलेंस निकालने के लिए क्लेम सबमिट हो जाएगा।
कैसे चेक करें पीएफ खाते का बैंलेंस
अगर आप जानना चाहते है कि आपके पीएफ अकाउंट (PF account updates) में कितना पैसा है तो आप एसएमएस के जरिए भी अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते हैं। आप 7738299899 नंबर पर एक SMS भेजकर भी अपने ईपीएफ खाते का बैलेंस और अपने खाते में आया नवीनतम योगदान जान सकते हैं। इसके लिए आपको रजिस्टर्ड नंबर से AN EPFOHO ENG टाइप करके मैसेज सेंड कर देना है। ENG यहां पर अंग्रेजी को दर्शाता है। अगर आप किसी दूसरी भाषा में जानना चाहते हैं, तो उस भाषा के पहले तीन अक्षर लिखें।