Income Tax Notice आने पर कितने समय में देना होगा जवाब, टैक्सपेयर्स जान लें जरूरी अपडेट

My job alarm - (IT Department Notice) आयकर विभाग की ओर से डाटा जारी करते हुए ये बताया है कि इस बार देश में लगभग 7.28 करोड़ आईटीआर रिटर्न (Income Tax Return file mistakes) दाखिल किए गए हैं। कुछ लोगों ने समय सिर अपना रिर्टन दाखिल किया है और कुछ लोगों ने तो बिलकुल डेडलाइन पर अपना ये सबसे जरूरी काम निपटाया है। हालांकि, आईटीआर दाखिल करते समय गलतियां होना काफी आम बात है। इन करोड़ों टैक्सपेयर्स (taxpayers news) में से कई लोगों ने या तो गलत आईटीआर फॉर्म चुना होगा या इनकम के सभी स्रोतों का खुलासा न करके या रिटर्न दाखिल करने में गलतियां की होंगी। कई बार गलती से कुछ बातें छूट जाती हैं या जानबूझकर कुछ बातें छुपाई जाती हैं। ऐसे में विभाग के द्वारा इन लोगों को नोटिस जारी करना तो स्वाभाविक ही (income tax notice) है।
हाल ही में कई रिपोर्ट में कहा गया है कि आयकर विभाग सैलरी (it notice to salaried person) पाने वाले टैक्सपेयर्स को नोटिस भेजकर आईटीआर में उनकी ओर से क्लेम की गई टैक्स छूट (tax exemption) और कटौती का प्रमाण मांग रहा है। ऐसे में दावा किए गए प्रमाण की जानकारी गलत होने पर आयकर विभाग उचित कार्रवाई कर सकता है।
ऐसे में अगर आपको भी इनकम टैक्स का नोटिस मिला है तो आपको परेशान होने की जरूरत नही है। इस खबर के माध्यम से आज हम आपको बताएंगे कि कितने तरह के इनकम टैक्स नोटिस (income tax notice) आते हैं और उनका जवाब कैसे देना चाहिए।
ऐसे करना चाहिए आयकर रिर्टन फाइल
अगर आप एक टैक्सपेयर है तो आपको पता होना चाहिए कि आयकर रिटर्न भरते वक्त टैक्सपेयर्स को कटौती का दावा करने के लिए पुरानी टैक्स व्यवस्था का विकल्प चुनना होता है। इसी के तहत कटौती का दावा किया जा सकता है। हालांकि एक्सपर्ट का कहना है कि अपनी आय रिटर्न में फर्जी या फर्जी कटौती (fraudulent deductions in return of income) का दावा करने वाले टैक्सपेयर आयकर विभाग का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं और उन्हें नोटिस भेजा जा सकता है।
मिला है विभाग का नोटिस तो करें ये काम
अगर आयकर विभाग आपको नोटिस भेज रहा है तो टैक्स एक्सपर्ट का कहना है कि वेतनभोगी व्यक्तियों को आयकर विभाग के किसी भी नोटिस का समय पर जवाब देना तय करना (Income Tax Latest News) चाहिए। अगर देरी से नोटिस का जवाब देते हैं तो मामला बिगड़ सकता है। इसके अलावा, अगर इनकम टैक्स की ओर से छूट का सबूत मांगा गया है तो टैक्सपेयर्स को सभी सहायक दस्तावेज जैसे कोई प्रासंगिक रसीदें, वाउचर, चालान या कोई अन्य दस्तावेज (documents required for tax exemption ) देने होंगे।
जान लें कितने समय में देता होता है जवाब
अगर आप नही जानते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विभाग को नोटिस मिलने के बाद टैक्सपेयर्स को जवाब देने के लिए 15 दिन का समय मिलता है। हालांकि अगर वे निर्धारित समय सीमा के भीतर जवाब देने में असमर्थ हैं तो वे स्थानीय मूल्यांकन अधिकारी (local assessment officer) से समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध कर सकते हैं।
इस तरीके से दें इनकम टैक्स नोटिस का जवाब
अगर आप विवाद से बचना चाहते है तो आपको आयकर विभाग (income tax department) के नोटिस का समय पर जवाब देना उचित है। अगर समय पर जवाब नहीं देते हैं तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। नोटिस किस बारे में है यह जानकारी बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसे में सभी दस्तावेजों को जुटा लेना चाहिए। किसी भी चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) से सलाह ले सकते हैं। जवाब का मसौदा तैयार करें, फिर नोटिस में दिए गए तरीके से अपना जवाब सबमिट कर दें।