My job alarm

LIC की पॉलिसी सरेंडर कराने पर कितने दिन में मिलेगा पैसा, जानिये पूरी डिटेल

LIC policy holders : जीवन बीमा निगम भारत में प्रमुख जीवन बीमा कंपनियों में से एक है। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ने इंश्योरेंस कराने वाले लोगों के लिए राहत भरा निर्णय लिया है। अगर आपने LIC पॉलिसी ली है, तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद होने वाली है। दरअसल, अब पॉलिसी सरेंडर करने पर इंश्‍योरेंस होल्‍डर को पहले की तुलना में ज्‍यादा पैसे मिल सकेंगे और इसके लिए समय सीमा भी निर्धारित कर दी है। इसके लिए ACESO ने एक प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल इस बारे में खबर के माध्यम से।

 | 
LIC की पॉलिसी सरेंडर कराने पर कितने दिन में मिलेगा पैसा, जानिये पूरी डिटेल

My job alarm - (Life Insurance Policy): एलआईसी ग्राहकों के लिए राहतभरा अपडेट आया है। कई बार इमरजैंसी में लोगों को अपनी बीमा पॉलिसी सरेंडर भी करनी पड़ जाती है, ऐसे में अब पॉलिसी सरेंडर (LIC policy Surrender) कराने वालों को अपने पैसों के लिए अधिक समय का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 

आपको बता दें कि अब इंश्योरेंस होल्डर्स को पॉलिसी सरेंडर करने पर तय समय में पैसा मिलेगा। इसके लिए ACESO इंश्योरेंस इंटरमेडियरी फर्म ने ALIP नाम से एक प्लेटफार्म लॉन्च किया है। इसके जरिये पॉलिसी होल्‍डर  को अपनी इंश्‍योरेंस पॉलिसी सरेंडर करने पर ज्‍यादा और जल्दी रिफंड मिलेगा। अगर आप भी LIC पॉलिसीधारक हैं तो इस प्लेटफॉर्म का पूरा फायदा उठा सकते हैं।

इन लोगों को मिलेगा लाइफ कवरेज का फायदा- 


Accenture Life Insurance Solutions Group तेज और बेहतर पेमेंट प्रोसेस है। इसके सरेंडर वैल्यू के विचार से आगे बढ़कर अगर किसी पॉलिसीधारक की दुर्घटना में मौत हो जाती है या प्रीमियम लेप्स का कोई मामला होता है तो उनके नॉमिनियों को असाइनमेंट की डेट से लेकर मैच्योरिटी डेट तक ईयर-वाइज लाइफ कवरेज लाभों को देता है।  आपको बता दें कि यह सब एक स्वतंत्र एसपीवी ट्रस्ट की (ACESO Launches ALIP Solution) ओर से दिया जाता है, और इस एसपीवी ट्रस्ट को सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) में रजिस्टर्ड कंपनी की ओर से मैनेज किया जाता है।

लाइफ कवरेज की सुरक्षा से जुड़े लाभ-


एसेसो के एक प्रमुख का कहना है कि एंडोमेंट पॉलिसियां इसकी सारी पॉलिसी जारी करने में लगभग 80 प्रतिशत का योगदान देती हैं, जो इंश्योरेंस लैंडस्केप (Insurance Landscape)में एक महत्तवपुर्ण भूमिका हैं। हालांकि, इनमें 50 प्रतिशत पॉलिसियां मैच्योरिटी से पहले सरेंडर कर दी जाती है या तो लेप्स हो जाती है। इनका कहना है कि ALIP LIC बीमा कराने वाले लोगों के लिए राहत भरा हो सकता है क्योंकि एएलआईपी सरेंडर वैल्यू के अलावा और भी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। यह पॉलिसी हॉल्डर्स को पॉलिसियों को समय से पहले सरेंडर करने के लिए एक सरल ऑप्शन (Benefits of protection of life coverage)देता हैं। इसके साथ ही यह भविष्य के लाइफ कवरेज की सुरक्षा से जुड़े लाभों के बारे में बताएगा।

दो दिन के अंदर क्लेम का भुगतान-


इस प्लेटफॉर्म की एक खासियत यह है कि इसकी मदद से आसानी से अपनी पॉलिसी का सरेंडर वैल्यू पा सकेंगे।ALIP की मदद से बीमाधारक तेज प्रोसेस से कम समय में अपना पेमेंट पा सकेंगे। ALIP के तहत सभी जरूरी दस्तावेज के पूरा होने के बाद आमतौर पर 48 घंटे के अंदर क्लेम का भुगतान (policy Surrender) किया जाएगा। इसके साथ ही डॉक्यूमेंटेंशन और KYC प्रोसेस जल्द से जल्द ऑनलाइन माध्यम से पुरा किया जाता है, जिससे पॉलिसीधारक और उनके LIC एजेंट दोनों को क्लेम करने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now