House Construction Cost : अब नई तकनीक से सिर्फ 20 घंटे में बन जाएगा 50 गज का मकान, खर्चा भी आधा
House Construction Cost :मौजूदा वक्त में घर बनाना महंगा और लंबा काम है। घर बनाने से पहले जितना समय सोचते हैं उतने वक्त में कंस्ट्रक्शन (Construction Cost) का काम नहीं हो पाता। चाहे आप मकान का निर्माण खुद करवाएं या फिर ठेकेदार से करवाएं। दोनों में ही काफी समय लगता है। कभी मिस्त्री नहीं मिलते तो कभी मजूदर इसलिए निर्माण कार्य (Construction work) लेट होता जाता है।
My job alarm (house Construction Cost) : अब आपका सपनों का घर बनाने के लिए सालों का लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आपका ये सपना महज 20 से 25 घंटे में साकार होगा, वो भी बहुत ही रियायती दर (कम रेट) पर। वहीं घर की मजबूती को लेकर भी कोई संदेह रखने की आवश्यकता नहीं है।
शहरी विकास मंत्रालय के अधीन NBCC (National Building Construction Corporation) ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'सबके लिए घर' को सफल बनाने के लिए पिछले दिनों ही हंगरी की कंपनी के साथ करार किया है।
इस करार के तहत नॉन टेक्नोटिक तकनीक से अफोर्डेबल मकान (Home Construction) बनाए जाएंगे। इस तकनीक से घर बनाने का स्टैंडर्ड साइज 43 वर्ग मीटर (50 गज) रखा है। इसमें 10 बाई 10 साइज का कमरा होगा, साथ में एक रसोईघर और टॉयलेट- बाथरूम भी रहेगा। मकान की नींव डालने और बाद में उस पर रंग रोगन या साज सज्जा का समय इसमें शामिल नहीं है। मतलब ये कि 20 से 25 घंटों में मकान का पूरा ढांचा तैयार हो जाएगा।
इस तरह से काम करती है ये तकनीक
नॉन टेक्नोटिक तकनीक के तहत मकान की नींव तो परंपरागत तरीके से ही डाली जाती है और जमीन के 2 फीट ऊपर तक होती है। लेकिन, इसे बाद का सारा ढांचा पहले से तैयार सामग्री से खड़ा किया जाता है। स्टील का ढांचा साइज के अनुरूप पहले ही तैयार कर लिया जाता है।
जिसमें जिप्सम से बने ब्लॉक (Gypsum Blocks) और पैनल फिट कर दिए जाते हैं और उनके बीच में मसाला डाला जाता है। जो मसाला डाला जाते है इसमें रेत की मात्रा ज्यादा रहती है। इस तकनीक से 3 मंजिल तक मकान का निर्माण हो सकता है।
मकान बनाने में खर्च भी कम
नई तकनीक से बने ये घर महंगे भी नहीं हैं। इसमें प्रति वर्ग फीट 800 से 900 रुपये का खर्च आता है। मतलब ये कि 50 गज के मकान का ढांचा लगभग 3 से साढ़े 3 लाख रुपये में तैयार हो जाएगा। नींव डालने और फिनिशिंग का खर्च भी जोड़ लिया जाए तो तकरीबन 5 से साढ़े 5 लाख रुपये में बढ़िया घर बन जाएगा। NBCC के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का कहना है कि हमने कंपनी से दिल्ली में एक मॉडल मकान बनाने को कहा है। उसके आधार पर ही सरकारी और गैर सरकारी एजेंसियों के साथ घर बनाने शुरू किए जाएंगे ।