My job alarm

House Construction Cost : सरिया की कीमतों में 2 हजार रुपये की बंपर बढ़ौतरी, फटाफट जान लें नए रेट

Sariya Price today :आमतौर पर अधिकतर लोग घर बनाने से पहले सीमेंट, सरिया व ईंटों के रेट डाउन होने का इंतजार करते हैं। यह इंतजार कई बार महंगा (sariya cement ka taja rate)भी पड़ जाता है, क्योंकि रेट कब बढ़ जाएं कहा नहीं जा सकता। कुछ ऐसा ही इस बार लोगों के साथ हुआ है। दो-तीन माह पूर्व सरिया के रेट प्रति टन पर 2 रुपये तक कम थे, लेकिन अब सरिया के भावों (sariya ka taja bhav) में एकदम से भारी तेजी आ गई है। सरिया के दाम अचानक प्रति टन पर 2 हजार रुपये तक बढ़ गए हैं। अब सरिया पहले की अपेक्षा लगभग दोगुने रेट पर मिल रहा है। इस समय मकान बनाना लोगों को महंगा पड़ रहा है।

 | 
House Construction Cost : सरिया की कीमतों में 2 हजार रुपये की बंपर बढ़ौतरी

My job alarm - (Sariya Price) महंगाई के इस दौर में घर बनाना तो एक सपने जैसा होता जा रहा है। घर बनाने के लिए जरूरी सीमेंट, सरिया के रेट भी सातवें आसमान पर पहुंच रहे हैं। खासकर सरिये के रेट तो एक माह में ही प्रति टन पर 2000 रुपये तक चढ़ गए हैं। वहीं ईंट, सीमेंट व बजरी (cement bajri ka rate) के रेट भी हाई होते जा रहे हैं। ऐसे में घर बनाने का बजट बढ़ता ही जा रहा है।

हालांकि कुछ माह पूर्व ये रेट डाउन थे, लेकिन तब बारिश के मौसम के कारण घर निर्माण के कार्यों में इतनी तेजी नहीं थी। अब सरिया कारोबारियों को भी लग रहा है कि इस समय में अधिक से अधिक लोग घर निर्माण के कार्य कर सकते हैं तो भवन निर्माण सामग्री के रेट (Building Materials Price) भी हाई हो गए। देश के कई शहरों में सरिया के रेट 5 हजार रुपये प्रति टन के करीब पहुंच गए हैं।

 


एक माह में ही तेजी से बढ़े दाम

 


इस बार दो-तीन माह पहले यानी बरसाती मौसम में देश के कई राज्यों में अच्छी खासी बारिश हुई है। उस समय सरिया के दाम (Sariya Price hike) भी गिर गए थे। जैसे ही मानसून का दौर सितंबर में लौटा तो सरिया के दाम (sariya price 23 october)भी आसमान पर चढ़ने लगे थे। अब अक्टूबर में तो सरिया के दाम (sariya cement rate) में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले 30 दिनों में सरिया की कीमतों में देश के कई शहरों में 1700 से लेकर 2020 रुपये तक की बढ़ोतरी प्रति टन (Sariya Price Rise) पर देखी गई है। यानी घर बनाना महंगा हो गया है।

 

भवन निर्माण लागत होती है प्रभावित


सरिये के भावों में उतार-चढ़ाव का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ता है। जब भी आप मकान बनाते हैं तो उसमें सरिया काफी मात्रा में लगता है। अगर सरिया  के भाव बढ़ते हैं तो आपका घर बनाने का बजट (House Construction Cost) भी बढ़ेगा और दाम कम होते हैं तो बजट घटेगा। यही बात सीमेंट-ईंट (Cement-Brics rates) के दामों पर लागू होती है। इसीलिए घर बनवाने का प्लान करते समय लोग सबसे पहले इन सब चीजों के मार्केट दाम पता करते हैं। अगर दाम महंगे हैं तो इनके सस्ते होने का इंतजार किया जाता है। बरसात में आमतौर पर इसकी कीमतों में हर बार गिरावट देखने को मिलती है, क्योंकि इस समय भवन बनाने के कार्यों में भी मंदी आ जाती है। कई बार इस मौसम में रेट बढ़ भी जाते हैं। देश के कई शहरों में सरिया के दाम (sariya latest price) इस प्रकार हैं।

 

TMT Steel Bar के दाम (18% GST रहित)

 


शहर एवं राज्य    22 अक्टूबर     23 अक्टूबर
रायपुर (छत्तीसगढ़)    41,630 रुपये/टन    44,220 रुपये/टन
भावनगर (गुजरात)    46,220 रुपये/टन    47,720 रुपये/टन
इंदौर (मध्य प्रदेश)    46,130 रुपये/टन    48,530 रुपये/टन
गोवा    46,430 रुपये/टन    48,120 रुपये/टन
जालना (महाराष्ट्र)    44,660 रुपये/टन    47,330 रुपये/टन
दिल्ली    45,520 रुपये/टन    47,320 रुपये/टन
हैदराबाद    43,550 रुपये/टन    44,820 रुपये/टन
जयपुर    44,420 रुपयेटन    45,930 रुपये/टन
कोलकाता    41,880 रुपये/टन    43,510 रुपये/टन
रायगढ़ (छत्तीसगढ़)     41,240 रुपये/टन    44,220 रुपये/टन 

 

वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अपने शहर में सरिये का भाव


अगर आप घर बैठे ही अपने शहर में सरिये का ताजा रेट जानना चाहते हैं तो आयरनमार्ट (ayronmart.com) वेबसाइट पर इसे आसानी से चेक कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रहे कि वेबसाइट पर प्रति टन के हिसाब से सरिये की कीमतें (sariya latest price news) बताई जाती हैं। इन पर सरकार द्वारा निर्धारित 18 प्रतिशत की दर से जीएसटी (GST) अलग से लगाया जाता है। उसे जोड़ते हुए आप रेट कैलकुलेट कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now