Home Loan : कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता होम लोन, चेक करें सभी की ब्याज दरें
Home Loan Interest Rates : सभी बैंको के द्वारा होम लोन मुहैया कराया जाता है लेकिन आपको किस बैंक से होम लोन लेना चाहिए इसके लिए काफी कारक निर्भर करते है। सबसे पहला और मेन कारक तो है बैंकों की ब्याज दरें। आइए नीचे खबर में जान लें कि कौन सा बैंक दे रहा है किस ब्याज दर पर होम लोन...
My job alarm - Cheapest Home Loans in Public Sector Banks : रेपो रेट के आधार पर ही ब्याज दरें निर्धारित की जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में अब की बार फिर से रेपो रेट (Repo rate) में कोई भी बदलाव नही किया गया है।
ऐसा करके होम लोन (Home loan) लेने वालों की मुश्किलें बढ़ा दीं गई है। जाहिर है ऊंची ब्याज दरों से परेशान बहुत सारे कर्जदार सस्ते रेट पर होम लोन की तलाश कर रहे हैं। ऐसे में कुछ सरकारी बैंकों (Public Sector Banks) की तरफ से ऑफर किए जा रहे आकर्षक होम लोन उन्हें थोड़ी राहत दे सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए कुछ पब्लिक सेक्टर बैंकों के होम लोन इंटरेस्ट रेट (Home loan interest rates of public sector banks) की जानकारी यहां दी जा रही है।
सबसे सस्ते होम लोन 8.35% से शुरू
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India home loan) और बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra home loan) सबसे कम ब्याज दर पर होम लोन दे रहे हैं, जो होम लोन लेने वालों के लिए सबसे किफायती ऑप्शन साबित हो सकते हैं। इन दोनों ही बैंकों के 20 साल की अवधि वाले होम लोन की ब्याज दर 8.35% से शुरू हो रही है। इस हिसाब से 75 लाख रुपये के होम लोन पर 20 साल की अवधि की मंथली EMI 64,375 रुपये के आसपास बनती है।
8.45% पर दे रहे ये बैंक होम लोन
यूको बैंक (UCO Bank home loan) और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India home loan) के होम लोन की ब्याज दरें 8.45% से शुरू हो रही हैं। इनके 20 साल की अवधि वाले 75 लाख रुपये के होम लोन की मंथली EMI लगभग 64,850 के आसपास बैठेगी।
8.40% से शुरू हो रहे हैं इन कुछ के होम लोन
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda home loan), बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India home loan), केनरा बैंक (Canara Bank home loan) और इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank home loan) के होम लोन की ब्याज दरें 8.40% से शुरू हो रही हैं। इस आधार पर इनके 75 लाख रुपये के होम लोन पर 20 साल की अवधि के लिए मंथली EMI 64,600 रुपये के आसपास आनी चाहिए।
का होम लोन 8.50% से है शुरू
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI home loan interest rates) के होम लोन की शुरुआती ब्याज दर 8.50% है। SBI से इस रेट पर 75 लाख रुपये का होम लोन लेने वालों को 20 साल की अवधि के लिए लगभग 65,087 रुपये मंथली EMI देनी पड़ सकती है।
बैंकों की ब्याज दरों की करें तुलना
लोन लेने या ट्रासफर (loan transfer) कराने से पहले आपको ब्याज दरों की तुलना कर लेना बेहद जरूरी है। नया होम लोन लेने जा रहे हैं या अपने मौजूूदा लोन का बैलेंस ट्रांसफर कराना चाहते हैं, तो तमाम बैंकों की सबसे पहले ब्याज दरों की तुलना (Comparison of interest rates of banks) करके सही फैसला लें।
यह भी ध्यान रखें कि बैंकों की ब्याज दरें सभी ग्राहकों के लिए एक बराबर नहीं होती हैं। सिबिल स्कोर (cibil score), क्रेडिट हिस्ट्री (credit history) और प्रॉपर्टी के डिटेल (property details) के आधार पर अलग-अलग ग्राहकों के लिए होम की दरों में थोड़ा-बहुत अंतर हो सकता है। इसलिए लोन के लिए अप्लाई करने से पहले बैंकों की वेबसाइट पर जाकर या उनके ब्रांच में जाकर लेटेस्ट रेट (latest interest rates of home loan) के बारे में पता कर लेना चाहिए।