Home Loan: ये सरकारी बैंक दे रहे सबसे कम ब्याज दर पर होम लोन, चेक करें बैकों की लिस्ट
Loan Interest Rate: आज के समय में लगातार बढती महंगाई के चलते जरूरतें पुरी करना आसान बात नहीं हैं। लेकिन अब लोगों के सपने पुरे करने के लिए बैंकों में आसानी से लाने दिए जा रहे हैं। सवाल यह उठता हैं कि ये लोन बहुत (Long term loan) ज्यादा ब्याज लेते हैं जिसके चलते लोग कर्जे में डुबे रहते हैं लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं कि इन सरकारी बैंकों में आपको सबसे सस्ती दर पर लोन मिल रहे है। आइए जानते हैं इनका इंटरेस्ट और पुरा प्रोसेस...
My job alarm - (Home Loan Interest) बढ़ती महंगाई के इस दौर में अपने घर का सपना पूरा करने के लिए हर किसी को होम लोन की जरूरत पड़ती है. रियल एस्टेट पर एक नजर डालें तो देशभर में मकानों की बिक्री लगातार बढ़ती ही जा रही है। जाहिर है कि इसी अनुपात में होम लोन की दर भी तेजी से बढ़ रही है। दूसरी ओर आरबीआई (Reserve Bank Of India) ने लगातार 9वीं बैठक में रेपो रेट (Repo rate) में कोई बदलाव नहीं किया और कोरोनाकाल के बाद इसमें की गई 2.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी आज भी लागू है. ऐसे में महंगे कर्ज के बीच अगर आपको भी होम लोन चाहिए तो हम सबसे कम ब्याज पर लोन देने वाले बैंकों की लिस्ट आपके साथा साझा कर रहे है...
सबसे पहले आपको बता दें कि, होम लोन (Affordable Home Loans) काफी सोच-समझकर और जांच पड़ताल के बाद लेना चाहिए, क्योंकि यह लंबे समय का कर्ज (Long term Home Loan) होता है और इसमें जरा भी अंतर लाखों रुपये की बचत करा सकता है। ऐसे में अगर आप भी सस्ते कर्ज की तलाश में हैं तो सरकारी बैंकों का रुख करना चाहिए। इसमें से भी 2 ऐसे सरकारी बैंक हैं, जहां होम लोन की ब्याज दर सबसे कम है।
कहां मिलेगा सबसे सस्ता लोन-
मौजूदा समय में आप चाहे सरकारी बैंक या निजी बैंक का रुख करें लेकिन सबसे सस्ता कर्ज यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) और बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOB) में मिल रहा है। बता दें कि ये दोनों बैंक सिर्फ 8.35 प्रतिशत ब्याज पर होम लोन मुहैया करा रहे हैं। जाहिर है कि यहां से लोन लेने पर (SBI Home Loan) आपको लंबी अवधि में लाखों रुपये की बचत हो सकती है। अभी रिजर्व बैंक की रेपो रेट 6.5 प्रतिशत है और आने वाले समय में जैसे ही रेपो रेट (best home loan) में कटौती होगी, तो इन बैंकों की ब्याज दर और नीचे चली जाएगी।
कितनी बनेगी EMI-
मान लीजिए आपने महाराष्ट्र बैंक या यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 20 साल के लिए 50 लाख रुपये का होम लोन लिया है तो इसकी EMI 42,918 रुपये हर महीने जाएगी। यह EMI मौजूदा 8.35 प्रतिशत के ब्याज पर होगी।पूरे टेन्योर में आपको 53,00,236 लाख रुपये का ब्याज चुकाना होगा। इस तरह, होम लोन (Home Loan EMI) की कुल रकम 1,03,00,236 रुपये हो जाएगी।
SBI में कितना ब्याज-
बता दें कि, 6 और सरकारी बैंक 8.40 प्रतिशत की ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहे हैं। इसमें एसबीआई (State Bank Of India), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), पीएनबी (Punjab National Bank), इंडियन बैंक (Indian Bank), बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक (Canara Bank) और इंडियन ओवरसीज बैंक शामिल हैं।
अगर आप इन बैंकों से 50 लाख का लोन लेते हैं और 20 साल में चुकाना चाहत हैं तो हर महीने की EMI 43,075 रुपये होगी। इस तरह पूरे टेन्योर में आपको 53,38,054 रुपये का ब्याज चुकाना होगा, जो करीब 38 हजार रुपये ज्यादा होगा।