Home Loan : एक दो नहीं 5 तरह के होते हैं होम लोन, जानिए कितने दिन में मिल जाएगा पैसा
Home Loan : हम सभी बैंक से घर खरीदने के लिए होम लोन लेते हैं। दरअसल, हम सभी का एक सपना होता है कि हमारा अपना एक घर हो. लेकिन क्या आपको पता है कि बैंक 5 तरह के होम लोन देते हैं? ऐसे में अगर आपका जवाब नहीं है तो चलिए आइए जान लेते है आज इस खबर में-
My job alarm - Home Loan: हम सभी का एक सपना होता है कि हमारा अपना एक घर हो. जिसके चलते हम सभी बैंक से घर खरीदने के लिए होम लोन लेते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि बैंक 5 तरह के होम लोन देते हैं (Banks provide 5 types of home loans)? ऐसे में अगर आप जवाब नहीं है तो आइए जानते हैं कि इन पांच होम लोन में क्या अंतर हैं और हम कब इसे ले सकते हैं।
होम लोन के प्रकार-
होम परचेज लोन- घर खरीदने के लिए लिया गया.
होम इम्प्रूवमेंट लोन- घर की मरम्मत/रिनोवेशन के लिए लिया गया.
होम कंस्ट्रक्शन लोन- नया घर बनाने के लिए लिया गया.
लैंड परचेज लोन- अपना घर बनाने के लिए प्लॉट खरीदने के लिए लिया गया.
घर निर्माण के लिए होम लोन- (Home loan for house construction)
अगर आप अपना घर बनाना चाहते हैं तो होम परचेज लोन (Home purchase loan) ले सकते हैं. इसमें प्लॉट की कीमत के साथ-साथ घर बनाने की लागत भी शामिल हो सकती है. प्लॉट की कीमत तभी शामिल होती है, जब इसे खरीदने के एक साल के भीतर लोन लिया जाता है.
घर खरीदने के लिए होम लोन-
नया फ्लैट या घर खरीदने के लिए जो लोन लिया जाता है उसे होम परचेज लोन कहा जाता है. अगर आप नई प्रॉपर्टी खरीद रहें हैं तो बैंक से 90 प्रतिशत तक लोन मिल सकता है. बैंक आसानी से 80 प्रतिशत तक लोन दे देते हैं. लोन की अवधि 20 से लेकर 30 साल तक हो सकती है.
घर को बड़ा करने के लिए होम लोन-
अगर कोई व्यक्ति अपने मौजूदा घर के साइज को बड़ा करना चाहता है तो वह इसके लिए बैंक से लोन ले सकता है. इस लोन को होम एक्सटेंशन लोन (Home Extension Loan) कहते हैं.
घर की मरम्मत के लिए होम लोन-
अगर कोई व्यक्ति अपने मौजूदा घर की मरम्मत, पेंटिंग या नवीनीकरण करना चाहता है तो इसके लिए बैंक से लोन ले सकता है. बैंक इसके लिए होम इम्प्रूवमेंट लोन (Home Improvement loan) देते हैं.
ब्रिज होम लोन- (Bridge Home Loan)
यह होम लोन उस अवधि के लिए दिया जाता है जब तक कि मालिक नई प्रोपर्टी खरीदने के बाद मौजूदा प्रोपर्टी को बेच नहीं देता. यह होम लोन मौजूदा संपत्ति की बिक्री के लिए लगने वाले समय से उत्पन्न होने वाले धन अंतर को पाटने में मदद करता है. ब्रिज लोन आम तौर पर कम समय के लिए होता है. बैंक अधिकतम दो साल तक के लिए यह लोन देते हैं.
बेहतर सिबिल स्कोर से Home Loan लेना आसान-
होम लोन (SBI Home Loan) की शुरुआती ब्याज दर पर लोन आपको तभी मिलता है, जब आपका सिबिल स्कोर यानी क्रेडिट स्कोर शानदार हो. सिबिल स्कोर 300 से 900 प्वाइंट्स के बीच कैलकुलेट (calculate) किया जाता है. जानकारों के मुताबिक, आपका सिबिल स्कोर (Cibil Score) कम से कम 750 से ऊपर हो तो आपको लोन आसानी से मिल जाता है और बैंक शुरुआती ब्याज दर पर भी लोन (SBI Home Loan) ऑफर कर देते हैं. सिबिल को बेहतर बनाने के लिए आपको समय पर वित्तीय ट्रांजैक्शन और पेमेंट (Financial transactions and payments) करना होता है.
कितने दिन में मिल जाता है होम लोन?
जबकि होम लोन प्रोसेस में कई चरणों शामिल हैं, वहीं उन्हें तेज़ी से लिया जाता है, और आप बजाज फिनसर्व से केवल 3 दिनों तक अपना लोन प्राप्त कर सकते हैं. अधिक जानकारी के चरण यहां दिए गए हैं. पहला चरण आपका नाम, फोन नंबर, पिन कोड, रोजगार का प्रकार आदि जैसे विवरण के साथ एप्लीकेशन भर रहा है.