Home Loan Rules : 10 हजार की सैलरी वालों को भी मिलेगा लाखों का होम लोन, देनी होगी इतनी EMI
Home Loan for 10000 rupees Salary :घर खरीदना हर किसी की लाइफ का एक बड़ा मूमेंट होता है। आज के समय में कई नौकरीपेशा लोग सिर्फ इसलिए घर नहीं ले पाते हैं, क्योंकि उनकी सैलरी बेहद कम होती है। ऐसे में अगर आप भी अपने खुद के घर खरीदने के सपने को पूरा करना चाहते हैं तो ऐसे लोगों को कई बैंक खुश होने का मौका दे रहे हैं। दरअसल अब कई बैंकों द्वारा नौकरीपेशा लोगों को कम ब्याज पर होम लोन (Home Loan Tips) उपलब्ध कराया जा रहा है। आइए जानते हैं इस बारे में।

My job alarm - (Home Loan Tips) आज के समय में हर व्यक्ति अपना खुद का घर खरीदने का सपना देखता है। हालांकि, अब अगर आपके पास मकान खरीदने के लिए मोटा पैसा नहीं है, तो बैंकों से आप होम लोन लेकर आसानी से अपना घर खरीद सकते हैं। अगर आप भी नए साल पर अपना खूद का घर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और आपकी सैलरी भी 10 हजार (Home Loan for 10000 rupees Salary) के करीब है तो भी आप होम लेकर अपने घर का सपना पूरा कर सकते हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि कम सैलरी वाले लोग होम लोन किस प्रकार ले सकते हैं।
जानिए कम सैलरी में कितना मिलेगा लोन-
अगर आपकी सैलरी भी कम हैं ओर आप यह सोच रहे हैं कि आपको होम लोन कितना मिलेगा, तो आपको बता दें कि यह लोन देने वाले बैंक पर निर्भर करेगा। अगर आपकी सैलरी 10 हजार (How much loan will be available in low salary)रुपये है तो आपको बता दे कि इस सैलरी के हिसाब से बैंक 25 साल के लिए आपको अधिकतम 6 लाख रुपये तक का होम लोन दे सकता है।
शर्तों के अनुसार भी मिलता है लोन-
हालांकि कुछ बैंक ऐसे भी होते हैं जो कुछ शर्तों के साथ इससे ज्यादा का होम लोन भी प्रदान करते हैं। एलेजिबिलिटी के अनुसार अगर किसी शख्स की सैलरी 10 हजार रुपये महीना है और वह 25 साल(10000 rupees Salary me kitna milega loan) के लिए होम लोन ले सकता है। लेकिन इसके लिए बैंक की तरफ से उसे 5.72 लाख रुपये तक का होम लोन 9.50 प्रतिशत सालाना ब्याज पर मिल सकता है। इस हिसाब से अंदाजा लगाया जाए तो उसकी EMI 5 हजार रुपये(Homme Loan Ki EMI) होगी।
सिबिल ज्यादा है तो लगेंगी कम ब्याज दरें-
आपको बता दें कि ऊपर जिस शख्स के लिए एलिजिबिलिटी (Home loan lene ke liye Eligibility) बताई है, वह केवल उन व्यक्तियों पर लागू होती है जिसपर किसी तरह का कोई लोन नहीं है या किसी क्रेडिट कार्ड की आउटस्टैंडिंग नहीं है और जिसका सिबिल स्कोर भी 700 से ऊपर है। अगर लोन लेने वाले व्यक्ति का सिबिल स्कोर 800 से ज्यादा है तो लोन की रकम 5.88 लाख रुपये हो जाएगी और इस रकम पर ब्याज दर भी कम हो जाएगी।
इस कंडिशन में बढ़ जाती है लोन लेने की योग्यता-
कई बैंक ऐसे होते हैं जो होम लोन देते समय किसी भी व्यक्ति की सालाना कमाई का 60 प्रतिशत (Home loan ke Interest Rate) तक ही देते हैं। लेकिन अगर किसी व्यक्ति की सैलरी कम है और वह किसी दूसरे तरीके से आय अर्जित कर रहा है। जैसे बिजनेस आदि से भी कमाई करता है तो बैंक लोन देते समय उस कमाई (kaise milega km salary me home loan)को भी शामिल कर लेते हैं। ऐसी स्थिती में व्यक्ति में लोन लेने की योग्यता और भी बढ़ जाती है।
कुछ सरकारी बैंकों की होम लोन की ब्याज दरें-
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया : 8.50 प्रतिशत से शुरू
बैंक ऑफ इंडिया : 10.15 प्रतिशत से शुरू
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया : 8.35 प्रतिशत से शुरू
केनरा बैंक : 8.40 प्रतिशत से शुरू
बैंक ऑफ बड़ौदा : 10.15 प्रतिशत से शुरू