Home Loan EMI : महिलाओं को ये 5 बैंक दे रहे सबसे सस्ता होम लोन, चेक कर लें ब्याज दरें
My job alarm - Home Loan Interest Rate : अगर आप होम लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, आज हम आपको अपनी इस खबर में पांच ऐसे बैंकों के बारे में बताने जा रहे है जो होम लोन पर अच्छा ऑफर दे रहे हैं. जिसके चलते आप कम ब्याज दर पर होम लोन ले सकते हैं.
ऑफर की खास बात ये हैं कि इस ऑफर का फायदा सिर्फ महिलाएं ही उठा सकती हैं. ये 5 बैंक महिलाओं को राहत देने के उद्देश्य से होम लोन की तय ब्याज दरों पर 5 बेसिस पॉइंट की अतिरिक्त छूट दे रहे हैं. क्योंकि होम लोन प्राप्त करना एक निवेश और एक बहुत ही गंभीर जिम्मेदारी दोनों माना जाता है. विशेष रूप से ब्याज दरें मौजूदा समय में आसमान छू रही हैं.
विभिन्न बैंक, गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (NBFI), और बंधक ऋणदाता महिला आवेदकों को विशेष और प्रतिस्पर्धी होम लोन ब्याज दरों की पेशकश कर रहे हैं. सरकार के फैसले के अनुसार, होम लोन (Home Loan) पर स्टांप ड्यूटी में 1 प्रतिशत से लेकर दो प्रतिशत तक की छूट का फायदा महिलाएं आसानी से उठा सकती हैं.
इस तरह वे 50 लाख रुपये की संपत्ति पर लगभग 50 हजार रुपये से 1,00,000 रुपये बचा सकती हैं. यहां उन बैंकों की सूची दी गई है जो महिला आवेदकों के लिए होम लोन पर छूट प्रदान कर रहे हैं.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)-
ये बैंक महिला होम लोन उधारकर्ताओं को 5 आधार अंकों की रियायत प्रदान करता है. क्रेडिट स्कोर (credit score) के आधार पर महिला आवेदकों के लिए ब्याज दर 9.15 से 10.15 प्रतिशत से शुरू होती है.
एचडीएफसी (HDFC Bank)-
एसबीआई की तरह एचडीएफसी भी महिलाओं के लिए होम लोन पर 5 आधार अंकों की छूट प्रदान करता है. महिला उधारकर्ताओं के लिए ब्याज दर 8.95 प्रतिशत से शुरू होती है और क्रेडिट स्कोर और लोन राशि के आधार पर 9.85 प्रतिशत तक जा सकती है.
केनरा बैंक (Canara Bank)-
महिला उधारकर्ताओं के लिए 5 आधार अंकों की छूट उपलब्ध है. केनरा बैंक ने महिलाओं के लिए होम लोन की ब्याज दरें 8.85 प्रतिशत से स्टार्ट की है.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India)-
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भी महिलाओं को होम लोन की ब्याज की ब्याज दरों पर 5 आधार अंकों की अतिरिक्त छूट दे रहा हैं.
पंजाब नेशनल बैंक (PNB BANK)-
पीएनबी बैंक महिलाओं के लिए हाउसिंग लोन (housing loan) के लिए विभिन्न ऑफर प्रदान करता है. वे वेतनभोगी महिलाओं, उद्यमियों या गृहिणियों को छूट प्रदान करते हैं. 0.05% प्रति वर्ष महिला उधारकर्ताओं के लिए कम ब्याज दर, आवास ऋण के 10% तक की साज-सज्जा की लागत को अधिकतम 25 रुपए लाख तक शामिल किया जा सकता है.
महिलाओं के लिए कम स्टांप ड्यूटी-
बता दें कि संपत्ति खरीदते समय स्टैंप ड्यूटी (stamp duty) एक अतिरिक्त खर्च है. कई राज्य महिलाओं को संपत्ति खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने के प्रयास में स्टैंप ड्यूटी में 1% से 2% की कमी की पेशकश करते हैं.