Home Loan EMI Calculator: 50 लाख के होम लोन पर कितनी बनेगी किस्त, जानिए 20 साल में कुल कितना चुकाना होगा ब्याज
Home Loan EMI Calculator: अगर आप होम लाेन लेने की प्लानिंग कर रहे है तो इस खबर को एक बार जरूर पढ़ लें। आपको बता दें कि, होम लोन की ब्याज दरें आपके क्रेडिट स्कोर पर काफी निर्भर करती हैं। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको कम ब्याज दर (Low Interest Rate) भी लोन मिल सकता है... साथ ही आइए नीचे खबर में ये भी जान लेते है कि आखिर 50 लाख के होम लोन पर आपकी कितनी किस्त बनेगी।
My job alarm - Home Loan EMI Calculator: हर इंसान का सपना होता है उसके सपनों के शहर में उसका घर हो। अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए छोटे कस्बों, शहर, जिलों में रहने वाले लोग अपने परिवार को छोड़कर बड़े शहरों में नौकरी करने के लिए आते हैं।
अगर आप भी किसी बडे़ शहर में घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे है तो आपको होम लोन (Home Loan) की जरूरत भी पड़ेगी। ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते है कि आखिर एसबीआई (State Bank Of India) से होम लोन लेने पर आपको हर महीने कितनी EMI भरनी होगी और आपको कुल कितना ब्याज चुकाना होगा।
Credit Score पर निर्भर करती हैं लोन की ब्याज दरें-
ध्यान रहे कि होम लोन की ब्याज दरें आपके क्रेडिट स्कोर पर काफी निर्भर करती हैं। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको कम ब्याज दर (Low Interest Rate) भी लोन मिल सकता है और अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब है तो आपको ज्यादा ब्याज दर पर लोन मिलेगा।
बता दें कि, एसबीआई अपने ग्राहकों को 8.5 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दरों से होम लोन (Home Loan) ऑफर कर रहा है। बैंक अपने ग्राहकों से होम लोन एप्लिकेशन के लिए प्रोसेसिंग फीस के रूप में भी कुछ चार्ज करती है। अलग-अलग बैंक, प्रोसेसिंग फीस के रूप में अलग-अलग अमाउंट चार्ज (Bank amount charge) करती हैं।
20, 25, 30 साल के लिए Home Loan लेने पर कितनी जाएगी EMI-
अगर आप भारतीय स्टेट बैंक से 30 सालों के लिए 50 लाख रुपये का होम लोन ले रहे हैं तो आपको हर महीने 38,446 रुपये की EMI चुकानी होगी।
- अगर 25 साल के लिए 50 लाख रुपये का होम लोन लेते हैं तो आपको हर महीने 40,261 रुपये और 20 साल के लोन के लिए हर महीने 43,391 रुपये की EMI भरनी होगी।
-30 साल के लिए 50 लाख लोन लेने पर आपको कुल 88,40,443 रुपये का ब्याज चुकाना होगा।
-25 साल के लोन पर आपको कुल 70,78,406 रुपये का ब्याज चुकाना होगा।
-20 साल के लोन पर आपको कुल 54,13,879 रुपये का लोन चुकाना होगा।