Highest Paid Executive In India : 1 महीने की 10 करोड़ से ज्यादा की सैलरी, जानिये कौन है भारत का सबसे ज्यादा वेतन लेने वाला शख्स
Who Is Highest Paid Executive In India : क्या आप जानते है कि हमारे देश में कौन सा ऐसा व्यक्ति है जिसे कि देश में करोड़ो में वेतन मिलता है वो भी 1या 2 करोड़ नही पूरे 10-11 करोड़ रूपये। आपकी भी ये देखकर आंखे फटी की फटी रह गई होंगी, लेकिन ये सच है। आइए नीचे खबर में जान लें कि कौन है ये श्ख्स जिसे मिलता है 10 करोड़ से भी ज्यादा महीने का वेतन...
My job alarm - दूर दराज विदेंशों में ही आज तक हमने हाईएस्ट पे स्केल देखा है लेकिन क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे कि भारत में भी ऐसी कुछ कंपनियां है जो कि अपने टॉप मैनेजमेंट (company's top management salary) को अच्छी खासी सैलरी देती हैं। इन टॉप मैनेजमेंट में वो लोग होते हैं, जो कंपनी को लीड करते हैं। लेकिन आपने तो कभी ऐसा सोचा भी नही होगा कि भारतीय कंपनियां करोड़ो रूपयों में वेतन दे सकती है।
ऐसे में क्या आप जानते हैं कि किसी इंडियन कंपनी (highest salary paid indian conpany) में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाला व्यक्ति कौन है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वह कोई और नहीं बल्कि टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन हैं, जिन्हें रतन टाटा का राइट हैंड (Ratan Tata's right hand) माना जाता है। आप एन चंद्रशेखरन की सैलरी (N Chandrasekaran's salary) जानकर चौंक जाएंगे।
135 करोड़ रुपये सालाना कमाई
देश में रतन टाटा (ratan tata company) और उनकी कंपनी के बारे में कौन नही जानता है। देश जगत में प्रसिद्ध है टाटा ग्रुप ऑफ कंपनी। बता दें कि टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस (Tata Sons) है। जारी डाटा के अनुसार टाटा संस ने वित्त वर्ष 2023-24 में नेट प्रॉफिट में रिकॉर्ड 74 प्रतिशत जंप दर्ज किया, जोकि 49,000 करोड़ रुपये था। कंपनी की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, 2023-24 में चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) को 135 करोड़ रुपये मिले, जो पिछले साल की आय से 20 प्रतिशत अधिक है। वे किसी इंडियन कंपनी के सबसे अधिक वेतन पाने वाले प्रोफेशनल चीफ हैं।
जानिए कौन है एन चंद्रशेखरन?
देश में सबसे ज्यादा वेतन प्राप्त करने वाले एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran starting) ने वर्ष 1987 में बतौर ट्रेनी के तौर पर टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस को जॉइन किया था। इसके बाद उन्हे सालों की मेहनत के बाद अक्टूबर 2016 में टाटा संस के बोर्ड में शामिल किया गया और वे जनवरी 2017 में चेयरमैन बन गए। चंद्रशेखरन इस ग्रुप के पहले ऐसे चेयरमैन हैं, जो नॉन फैमिली मेंबर हैं। इतना ही नही, वे वर्ष 2027 तक टाटा संस के चैयरमेन (Chairman of Tata Sons) रहेंगे।
1 महीने की 10 करोड़ से ज्यादा की सैलरी
जारी रिपोर्ट के अनुसार वेतन के अलावा एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran net worth) ने 121.5 करोड़ रुपये का कमीशन कमाया, जबकि इनमें बाकी उनके वेतन और भत्ते थे। अब इससे तो यही मतलब निकलता है कि उन्होंने वित्त वर्ष 24 में हर महीने 11.2 करोड़ रुपये से अधिक (N Chandrasekaran per month salary) कमाए। कंपनी की प्रॉफिट के बाद उनके वेतन में और 20 प्रतिशत बढ़ोतरी भी की गई है।