HDFC बैंक ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, लोन की ब्याज दरों में किया इजाफा
HDFC Bank Latest update : एचडीएफसी बैंक के करोड़ों ग्राहकों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अगर आप बैंक से लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो अब आपकी जेब पर EMI का बोझ बढ़ने वाला है। दरअसल, हाल ही में HDFC बैंक ने लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। जिससे लोन लेने वालों को बड़ा झटका लगा है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं -
My job alarm - भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को त्योहारी सीजन में राहत देने की बजाए बड़ा झटका दिया है। दरअसल, एचडीएफसी बैंक ने होम लोन (home loan), कार लोन आदि कर्ज की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ा है। जो लोन घर खरीदने या अन्य बड़े खर्चे के लिए लोन लेने की योजना बना रहे हैं उन्हें अब कर्ज पर अधिक ब्याज दरें चुकानी पड़ेंगी। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Loan Interest Rate) के इस कदम से कर्ज लेने वालों को कितना फर्क पड़ेगा और कौन-से लोन की ब्याज दरें बढ़ी हैं, चलिए जानते हैं-
एचडीएफसी बैंक ने की यह बढ़ोतरी
एचडीएफसी बैंक की ओर से दिए जाने वाले कुछ लोन पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) को बढ़ा दिया गया है। इसे 5 बेसिस पॉइंट्स तक बढ़ाया है। इस अपडेट के बाद बैंक की एमसीएलआर ब्याज दरें (HDFC MCLR ki detail) 9.10 प्रतिशत से लेकर 9.45 प्रतिशत तक हो जाएंगी। इन दरों को सोमवार 7 अक्टूबर से लागू किया गया है।
इस अवधि वाले लोन पर बढाई ब्याज दरें
HDFC बैंक ने मुख्य रूप से 6 महीने और 3 साल की अवधि के लोन पर ब्याज दरों को बढ़ाया है। इनमें 5 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी कर दी गई है। बाकी लोन पर दरों को स्थिर रखा गया है। यहां पर यह भी बता दें कि बैंक का ओवरनाइट रेट (HDFC overnight rates) अब 9.10 प्रतिशत हो गया है। इसके अलावा एक महीने की दर 9.15 प्रतिशत पहुंच गई है। तीन महीने की अवधि का कोई लोन चाहिए तो वह ग्राहक को 9.30 प्रतिशत की दर से मिलेगा। दो साल की MCLR भी इस समय पर 9.45 प्रतिशत पर है।
जानिये MCLR के बारे में
MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट यह एक न्यूनतम ब्याज दर होती है, जो किसी भी बैंक या वित्तीय संस्था द्वारा लोन (home loan news) देने की एवज में ली जाती है। इस दर में भारतीय रिजर्व बैंक (reserve bank of india) द्वारा संशोधित करने तक कोई बदलाव नहीं किया जाता है। यहां पर यह जानना भी बहुत जरूरी है कि एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)की सभी लोन रेट पॉलिसी रेपो रेट से जुड़ी होती हैं, जो इस समय 6.50% है। MCLR किसी लोन की ब्याज दरों के लिए न्यूनतम सीमा तय करती है।
होम लोन के लिए हैं अलग से दरें
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की ओर से वेतनधारक और स्वरोजगार वाले लोगों के लिए विशेष होम लोन दरें सुनिश्चित की गई हैं। ये 8.75 प्रतिशल से लेकर 9.65 प्रतिशत तक हैं। बैंक ने सामान्य होम लोन दरों (HDFC home loan interest rates) में अंतर रखा है, जो 9.40 प्रतिशत से लेकर 9.95 प्रतिशत तक निर्धारित की गई हैं। एचडीएफसी बैंक के बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट की बात करें तो यह प्रति वर्ष के हिसाब से 17.95 प्रतिशत है।