My job alarm

हरियाणा सरकार ने किसानों की कर दी बल्ले-बल्ले, खाते में डाले 300 करोड़ रूपये, जान लें कौन-सी है CM की ये खास योजना

Haryana Ki Khabren : हाल ही में हरियाणा सरकार की ओर से एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। हरियाणा राज्य (Haryana News) की सरकार के द्वारा राज्य के किसानों के खाते में बोनस का पैसा डाला गया है। CM ने किसानों की मौज कर दी है। पूरे राज्य के किसानों को 300 करोड़ की राशि वितरित की गई है। आइए आप भी जान लें क्या है सरकार की ये स्कीम...
 | 
हरियाणा सरकार ने किसानों की कर दी बल्ले-बल्ले, खाते में डाले 300 करोड़ रूपये, जान लें कौन-सी है  CM की ये खास योजना

My job alarm -  (Haryana Farmer Bonus)  कल ही देश में पूरे धूम धाम के साथ गुरु नानक देव जी का 555वें प्रकाश पर्व मनाया  गया है। देश में चारो ओर हर्ष और उलास भरा है। ऐसे में हरियाणा की सीएम (Haryana CM) ने भी इस शुभ अवसर पर पूरे देश के किसानों को बड़ा तोहफा भी दिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के किसानों को तोहफा देते हुए मात्र एक क्लिक से 2 लाख 62 हज़ार किसानों के बैंक खातों में 300 करोड़ रुपये की बोनस (Haryana Kisan Bonus) राशि जारी की। 


इसके अलावा, इस दौरान हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Haryana State) ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के हितों को ध्‍यान में रखते हुए खरीफ-2024 के दौरान प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण राज्य में उगाई जा रही कृषि और बागवानी फसलों पर 2000 रुपये प्रति एकड़ बोनस देने का फैसला किया गया था। मुख्यमंत्री की ओर से 16 अगस्त, 2024 को पहली किस्त की अदायगी के रूप में अब तक 496 करोड़ रुपये की बोनस राशि सीधे 5 लाख 80 हज़ार किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की गई (how much money transfer to farmers account) थी।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब दूसरी किस्त के रूप में 300 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल (Meri Fasal-Mera Byora Portal) पर जिन किसानों ने अपना पंजीकरण करवाया हुआ है, उन सभी किसानों को यह बोनस राशि दी जाएगी। कुल 1380 करोड़ रुपये की राशि किसानों को दी जानी है। अभी तक दो किस्तों में भुगतान किया जा चुका है। इसी कड़ी में तीसरी किस्त के रूप में शेष 4 लाख 94 हज़ार किसानों की बोनस राशि 580 करोड़ रुपये भी अगले 10 से 15 दिनों में डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते (farmers bonus news) में भेजी जाएगी।


कब होगा मिट्टी स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड का वितरण शुरू?


अगर आप एक किसान है तो आपको तो इस खबर के बारे में जानकारी होनी ही चाहए। मुख्यमंत्री ने आज किसानों के लिए एक ओर पहल करते हुए वॉट्सऐप के माध्यम से 40 लाख सोइल हेल्‍थ कार्ड बांटने का भी शुभारंभ (Distribution of soil health cards) किया। इससे अब किसानों के मोबाइल नंबर पर वॉट्सऐप के माध्यम से सोइल हेल्‍थ कार्ड (soil health card) भेजे जाएंगे। जैसे ही उसकी मिट्टी के नमूने के परीक्षण के परिणाम पोर्टल पर ऑनलाइन हो जाएंगे, सोइल हेल्‍थ कार्ड किसानों के वॉट्सऐप नंबर पर पहुंच जाएगा।


कृषि की गुणवत्ता को सुधारने (improve the quality of agriculture) के लिए सरकार कई प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हर 3 साल के बाद मिट्टी की जांच करके किसानों को अपने खेतों में बीज की मात्रा, आवश्यक उर्वरकों का उपयोग जैसी जानकारियां दी जाती हैं, जिससे किसान अधिक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं। इन कार्ड के माध्यम से किसान (farmers income source) अपनी जरूरत के अनुसार खाद डालेंगे। साथ ही, उनकी आय में वृद्धि होगी।


साल 2021 में हुई थी शुरूआत


हरियाणा के लोगों की जानकारी हेतू ये बता दें कि मृदा उर्वरता मूल्यांकन का पहला विस्तृत अध्ययन हरियाणा में वर्ष 2021-22 के दौरान "प्रत्येक एकड़ कृषि भूमि के लिये मृदा स्वास्थ्य कार्ड" प्रदान करने के लिये शुरू किया गया था। इस योजना में प्रदेश की एक-एक एकड़ कृषि भूमि का मिट्टी का नमूना इकट्ठा करने के बाद उनका परीक्षण किया जा रहा है और किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी किए जा रहे हैं। बता दें कि ये मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों को अधिकतम उपज और अधिकतम शुद्ध रिटर्न प्राप्त करने के लिए, किस फसल में कौनसा और कितना उर्वरक डालना है, इत्यादि के बारे में गाइड करते हैं।

हरियाणा राज्य में मिट्टी परीक्षण


वैसे भी हरियाणा राज्य में मिट्टी परीक्षण के लिए एक फैला हुआ नेटवर्क है, जहां किसान आसानी मिट्टी की जांच (soil testing) करा सकते हैं। प्रदेश में 20-25 किलोमीटर की परिधि में मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला की उपलब्धता है। राज्य में 106  मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाएं हैं, जहां मिट्टी के नमूनों का परीक्षण किया जा रहा है। ये सभी मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाएं नवीनतम उपकरणों से लैस हैं। विभाग ने इस कार्य के लिए अपना पोर्टल विकसित किया है, जहां मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड के रूप में फसलों में उर्वरक डालने के लिए परामर्श (crop fertilizer)  तैयार किया जाता है।


हमारे देश में किसानी को बढ़ावा दिय जाता है। किसानों के प्रोत्साहन के लिए सरकार भी कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन करती रहती है। उनके प्रोत्साहन के लिए कई तरह की स्कीम (farmer's scheme)  भी चलाई जाती है। 
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now