Government Business Loan : बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार दे रही 10 लाख से लेकर 1 करोड़ तक का लोन, 8 दिन में खाते में आ जाएगा पैसा
My job alarm - (government subsidy loan for business) भारत देश भी अब बिजनेस के मामले में कुछ पीछे नही है। खासकर कोरोना काल के बाद से तो देश में उद्यमियों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है और अभी भी जारी ही है। अब लोग नौकरी के पीछे भागने की बजाय खुद का स्टार्टअप करने लगे ( business startups in India) है। कुछ के पास तो अपना पैसा होता है क्योंकि उनके बाप दादा ने सेविंग कर रखी होती है लेकिन कुछ लोग फंडिंग के चलते अपने बिजनेस को उड़ान नही दे पाते है। ऐसे लोगों के लिए आज की हमारी ये खबर खुशी की लहर के समान साबित होने वाली है। वैसे भी अधिकतर लोग स्टार्टअप करने के लिए लोग लोन का सहारा लेते (loan for business startup) हैं। ऐसे में भारत सरकार ने स्टार्टअप्स और मौजूदा कंपनियों को अपना संचालन जारी रखने के लिए फाइनेंशियल हेल्प करने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। चलिए जानते हैं ऐसे 5 सरकारी स्कीम के बारे में जिनकी मदद से आप अपने बिजनेस या स्टार्टअप को आसानी से आगे बढ़ा सकते हैं और अपने सपनों को उड़ान दे सकते (interest-free loan scheme in india) है।
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
सबसे पहले आज हम बताने वाले है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) के बारे में जो कि देश के प्रधानमंत्री की ओर से शुरू की गई एक स्कीम है, जिसके तहत गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यमों को 10 लाख रुपये तक का लोन (government loan schemes) दिया जाता है। ये लोन कमर्शियल बैंकों, RBI, लघु वित्त बैंकों, MFI और NBFC द्वारा दिए जाते हैं, या इस पोर्टल www.udyamimitra.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इस योजना को तीन श्रेणियों में बांटा जाता है, जिसके तहत:
- शिशु: 50,000/- रुपये तक का लोन
- किशोर: 50,001 रुपये से 5,00,000 रुपये तक का लोन
- तरुण: 5,00,001 से रु। 10,00,000/- रुपये का लोन दिया जाता है।
इस स्कीम के तहत शिशु और किशोर के लिए जीरो प्रोसेसिंग फीस है। वहीं तरूण के लिए 0।50% प्रोसेसिंग फीस है।
- MSME लोन स्कीम
बिजनेस शुरू करने का सोच रहे है तो सरकार की स्कीम के बारे में जानकारी होना तो बेहद जरूरी है। जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए, MSME लोन स्कीम को शुरू किया है। सरकार की इस स्कीम (MSME Loan Scheme) के तहत, कोई भी नया या मौजूदा उद्यम 1 करोड़ रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकता है। आमतौर पर, लोन की प्रक्रिया पूरी होने में लगभग 8-12 दिन लगते हैं और लोन (loan ) के लिए दिए गए आवेदन की स्वीकृति/अस्वीकृति में मात्र 59 मिनट का ही समय लगता है।
- स्टैंड अप इंडिया स्कीम
अगर सरकार की इस स्कीम की बात करें तो ये खासतौर पर जमीनी स्तर पर महिला और SC/ST उद्यमियों को प्रेरित करने के लिए स्टैंड अप इंडिया स्कीम (Stand up India Loan Scheme benefits)शुरू की गई है जिसके तहत ₹10 लाख से लेकर ₹1 करोड़ तक के लोन बिना किसी कॉलेटरल के दिए जाते हैं। 7 साल के रीपेमेंट शेड्यूल के हिसाब से लोन दिया जाता है, जिसका मोरेटोरियम पीरियड 18 महीने का हो सकता है। स्टैंड अप इंडिया स्कीम के तहत कारोबार को शुरू करने के दौरान पहले 3 वर्ष तक इनकम टैक्स में छूट (tax exemption) मिलती है। इसके बाद इस पर बेस रेट के साथ 3 फीसदी का ब्याज दर लगता है, जो कि टेन्योर प्रीमियम से अधिक नहीं हो सकता है।
-क्रेडिट गारंटी फंड योजना
अगर आप कोई अपना नया स्टार्टअप (business startup) करना चाहते है और पैसे का इंजाम नही हो रहा है तो हम आपको बता दें कि स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देने के लिए सरकार की क्रेडिट गारंटी स्कीम(Credit Guarantee Scheme) के तहत स्टार्टअप कंपनियों को अधिकतम 5 करोड़ रुपए का लोन बिना किसी गारंटी के मुहैया कराया जा रहा है। इस योजना के लिए, मंजूरी राशि पर 2% प्रति वर्ष की दर से घटाकर 0.37% गारंटी शुल्क का भुगतान कर दिया गया है।
-राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम स्कीम
सरकार की राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम स्कीम (NSIC) मार्केटिंग, टेक्नॉलोजी, फाइनेंस और अन्य सहायता सेवा के तहत सेवाएं प्रदान करता है। इस स्कीम का उद्देश्य माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSMEs) सेक्टर को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत 2 तरह के लोन मुहैया कराए जाते हैं:
1. पहला मार्केटिंग सहायता योजना
इस स्कीम (marketing assistance plan) के तहत मिलने वाली राशि का उपयोग अपनी पेशकशों के बाजार मूल्य को बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। इससे व्यवसाय को बढ़ावा देने, मार्केटिंग और बाजार तक पहुंच बढ़ाने में काफी मदद मिल सकती है।
2. दूसरा क्रेडिट सहायता योजना
इस योजना (credit assistance scheme) के तहत कच्चे माल की खरीद, वित्त, मार्केटिंग आदि के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त की जा सकती है।