My job alarm

नई कार खरीदने वालों के लिए गुड न्यूज, ये बैंक दे रे सस्ता Car Loan

Cheapest car loan : इस समय पर आप सस्ता कार लोन लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। फिलहाल कई बैंक सस्ते से सस्ता कार लोन उपलब्ध करवा रहे हैं, वो भी फटाफट। जानिये कौन-कौन से बैंक कर रहे हैं ऑफर।

 | 
नई कार खरीदने वालों के लिए गुड न्यूज, ये बैंक दे रे सस्ता Car Loan

My job alarm अपनी गाड़ी खरीदने का सपना हर किसी का होता है। कार खरीदने के लिए अब अधिकतर लोग लोन का विकल्प अपनाते हैं। लोन की अधिक ब्याज दरें होने के कारण कई लोग गाड़ी लेने का प्लान कैंसल कर देते हैं, लेकिन अब आप इस सपने को आसानी से पूरा कर सकते हैं। कई बैंक सस्ती ब्याज दरों पर कार लोन दे रहे हैं। आइये चेक कर लेते हैं बैंकों की लिस्ट जो सस्ता कार लोन दे रहे हैं।

ये बैंक दे रहे सस्ता कार लोन


अगर आप इस त्योहारी सीजन में अपने घर में नई कार लाने का प्लान बना रहे हैं और लोन पर कार लेना चाहते हैं तो फटाफट कार लोन की दरें चेक कर लें। कई बैंक सस्ती ब्याज दरों पर कार लोन दे रहे हैं। इस खबर के जरिये हम आपको देश के कुछ प्रमुख बैंकों के बारे में बता रहे हैं, जहां से आपको सस्ता कार लोन मिल सकता है। इनमें HDFC बैंक, ICICI बैंक, SBI, BoB, IDFC First Bank समेत कुछ अन्य बैंक भी शामिल हैं। आइये पता करते हैं कार लोन पर इनकी ब्याज दरें।


HDFC Bank की कार लोन पर ब्याज दरें


प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) से 5 लाख रुपये तक का कार लोन लेना चाहते हैं तो यह बैंक 9.20 प्रतिशत की शुरुआती दर से ब्याज ले रहा है। अगर आप इस दर पर बैंक से कार लोन लेंगे तो 5 लाख के कार लोन पर मंथली 10,428 रुपये की ईएमआई बनेगी। यह आप अपने बजट अनुसार तय कर सकते हैं।

ICICI  Bank


आईसीआईसीआई बैंक (ICIC Bank Car Loan Interest Rate)पांच साल की अवधि के लिए 5 लाख रुपये के कार लोन पर 9.10 प्रतिशत की शुरुआती दर से ब्याज ले रहा है। इस दर पर आप लोन लेंगे तो 5 लाख के कार लोन पर 10,403 रुपये की ईएमआई हर माह आपको देनी होगी।

SBI की कार लोन पर ब्याज दर


भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) पांच साल की अवधि के लिए 5 लाख रुपये के कार लोन पर 8.95 प्रतिशत की शुरुआती दर से ब्याज (Car loan news) ले रहा है। इसके लिए 10,367 रुपये मंथली ईएमआई बनेगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Broda)


बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Broda car loan interest rate) पांच साल की अवधि के लिए 5 लाख रुपये के नए कार लोन पर 8.90 प्रतिशत की शुरुआती दर वसूल करता है। इस दर पर अगर आप Bank of Broda से 5 लाख रुपये का कार लोन लेंगे तो 10,355 रुपये मंथली EMI बनेगी। 

IDFC First Bank  ले रहा इतनी ब्याज दरें


आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कार लोन लेने वालों से पांच साल की अवधि के लिए 5 लाख रुपये पर 9 प्रतिशत से अधिक ब्याज लेता है। इस दर पर 5 लाख के कार लोन (Cheapest Car Loan)पर मंथली ईएमआई 10,379 रुपये आपको वहन करनी होगी।


ये बैंक भी दे रहे सस्ता कार लोन


Bank of India, इंडियन ओवरसीज बैंक और Fedral Bank पांच साल की अवधि के लिए 5 लाख रुपये के कार लोन पर 8.85 प्रतिशत से अधिक ब्याज लेते हैं। इस दर के हिसाब से आपको हर माह ईएमआई 10,343 रुपये जमा करानी होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now