EPFO कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, PF अकाउंट को लेकर होने जा रहा बड़ा बदलाव, सरकार कर रही तैयारी
EPFO - कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर। दरअसल आपको बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने पैन 2.0 प्रोजेक्ट की घोषणा की, जिसके तहत टैक्सपेयर्स (taxpayers) को QR Code सहित नए पैन कार्ड प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही, सरकार EPFO 3.0 लाने की योजना बना रही है... इस पहल से कर्मचारियों की क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी आइए ये जान लेते है नीचे इस खबर में-
My Job alarm - (EPFO Update) केंद्र सरकार ने हाल ही में पैन 2.0 प्रोजेक्ट की घोषणा की, जिसके तहत टैक्सपेयर्स (taxpayers) को QR Code सहित नए पैन कार्ड प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही, सरकार EPFO 3.0 लाने की योजना बना रही है। इस पहल से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्यों की कई समस्याएं हल होंगी और उन्हें नई सुविधाएं भी मिलेंगी। यह बदलाव लाखों प्राइवेट सेक्टर कर्मचारियों के लिए फायदेमंद साबित होगा।
12% PF कंट्रीब्यूशन की लिमिट होगी खत्म!
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईपीएफओ का इंप्लाय प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन 3.0 प्रोजेक्ट कर्मचारी पीएफ कंट्रीब्यूशन (pf contribution) की 12 प्रतिशत लिमिट को समाप्त कर देगा। इससे कर्मचारी अपनी बचत के अनुसार योगदान कर सकेंगे, विशेषकर प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों (private sector employees) के लिए यह अधिक बचत का अवसर प्रदान करेगा। हालांकि, नियोक्ता का योगदान कर्मचारियों की सैलरी के आधार पर निर्धारित होगा, जिससे उन्हें कोई अतिरिक्त वित्तीय बोझ नहीं उठाना पड़ेगा।
ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा-
ईपीएफओ सदस्यों को अब अपने पीएफ अकाउंट (pf account) से फंड निकालने के लिए ATM का उपयोग करने की सुविधा मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लेबर मंत्रालय इस सुविधा के लिए विशेष कार्ड जारी करने पर काम कर रहा है। यह सुविधा मई-जून 2025 तक शुरू होने की संभावना है, जिससे सदस्यों को बड़ी राहत मिलेगी। हालांकि, ध्यान रहे कि ATM के जरिए निकाली जाने वाली राशि, पीएफ योगदान की 50 प्रतिशत से कम होनी चाहिए। यह कदम सदस्यों के लिए फंड की आसानी से पहुंच को सुनिश्चित करेगा।
EPFO पेंशन में भी हो सकता है बदलाव-
नवंबर के शुरूआती दिनों में खबर आई कि सरकार EPF स्कीम के तहत सैलरी लिमिट को बढ़ाकर 21,000 रुपये करने पर विचार कर रही है। पहले, 2014 में, सरकार ने इसे 6,500 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये किया था। इस बदलाव से कर्मचारियों (employees latest update) को अधिक वित्तीय सुरक्षा मिलेगी और अधिक लोग EPF लाभ उठा सकेंगे, जिससे भविष्य की योजनाओं में मदद मिलेगी।