My job alarm

SBI बैंक के करोड़ों ग्राहकों के लिए खुशखबरी, नहीं पड़ेगा EMI का बोझ

SBI Home Loan Rate :अगर आप भी देश के पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, आपको बता दें कि देश के सबसे बड़े बैंक, एसबीआई ने नई मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) का ऐलान किया है। आप जानते ही हैं कि MCLR का सीधा (SBI MCLR Report) असर होम और कार लोन की EMI पर पड़ता है। आइए जानते हैं नई एमसीएलआर दरें क्या हैं।

 | 
SBI बैंक के करोड़ों ग्राहकों के लिए खुशखबरी, नहीं पड़ेगा EMI का बोझ

My job alarm - (SBI MCLR Rates): एमसीएलआर वह न्यूनतम दर है जिस पर बैंक लोन प्रदान करते हैं। इसमें मामूली सी बढ़ोतरी भी ईएमआई पर बड़ा प्रभाव डालती है।SBI (State Bank of India) की नई MCLR दरें ग्राहकों के लिए फायदेमंद हो सकती हैं। आपको बता दें कि एमसीएलआर की ये नई दरें आज 15 दिसंबर 2024 यानी आज से लागू होंगी और 15 जनवरी तक प्रभावी रहेंगी। MCLR की दरें अगर बढ़ती हैं, तो लोन महंगा हो जाता है और EMI में बढ़ोतरी हो जाती है। आइए जानते हैं एसबीआई की नई एमसीएलआर दरें (SBI ki nyi MCLR Rates) क्या हुई हैं।

 

 

नई MCLR दरें इस तरह से हैं-

एसबीआई की बेस लेंडिग रेट- 8.20 से 9.10 प्रतिशत हो गई है। इसके अलावा ओवरनाइट एमसीएलआर की दर 8.20 प्रतिशत है। इस घोषणा से करोड़ों ग्राहकों को राहत मिलने की उम्मीद है, हालांकि, एसबीआई ने अभी केवल इस बार ब्याज दरों में कोई बदलाव (SBI MCLR rates) नहीं किया है, आपको बता दें कि एमसीएलआर की इन दरों का निर्धारण बैंक के द्वारा किया जाता है

इतने समय के लिए लिया बैंक ने फैसला-

SBI ने MCLR दरें न बढ़ाकर करोड़ों ग्राहकों को राहत प्रदान की है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से लिया गया यह फैसला दिसंबर 2024 से जनवरी 2025 तक के लिए नई लोन ब्याज दरों (MCLR) के लिए लिया गया है। MCLR से कम ब्याज दर पर बैंक की ओर से कस्टमर को लोन नहीं दिया जा सकता। इस गुड न्यूज से ग्राहकों में खुशी की लहर है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now