Gold Silver Rate today : एक बार फिर आसमान छूने लगे सोने चांदी के रेट, जानें आज का भाव
Gold Silver Rate : पिछले कई दिनों से सोने और चांदी कीमतों में बदलाव का दौर जारी है। आज 11 दिसंबर बुधवार को भी यह सिलसिला जारी रहा। इस समय लग्न सीजन अपने अंतिम चरम पर है और 16 दिसंबर से खरमास लगने वाला है। ऐसे में अगर आप भी सोना या चांदी (sona chandi ka bhav) खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आज 11 दिसंबर को सोना-चांदी खरीदने से पहले इनकी कीमतें जांचना बहुत जरूरी है, क्योंकि इन दिनों कीमतें लगातार बदल रही हैं। आइए जानते हैं आज का सोना-चांदी का ताजा भाव।

My job alarm - (Gold Silver latest price): सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है । पिछले तीन दिन से इनकी कीमतों में स्थिरता बनी हुई थी, जिसके बाद आज 11 दिसंबर को फिर इनकी कीमतों में उछाल आया है। ऐसे में शादी के सीजन के चलते सोने- चांदी (gols silver price) की चमक भी बढ़ गई है। अगर आप सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं या फिर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो लेटेस्ट रेट भी जान लें। बता दें कि खरमास में सोने और चांदी की मांग में कमी देखी जाती है। आइए जानते हैं आज 22-24 कैरेट गोल्ड के लेटेस्ट रेट (Sona Chandi ka taja bhav) के बारे में।
जाने क्या हैं सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट-
आज 11 दिसंबर को 24 कैरेट सोने की कीमतों में 10 दिसंबर के मुकाबले प्रति 10 ग्राम सोने पर 1000 रुपये की बढ़ोतरी (gold rate today 10 december 2024) देखी गई है। आज 24 कैरेट सोना 76605 रुपए से बढ़कर करीब 77605 प्रति 10 ग्राम बिक रहा है। वहीं, बात करें 22 कैरेट गोल्ड की तो आज 11 दिसंबर को सोने की कीमतों में 900 रुपये (Gold-Silver Rate Today) का उछाल देखा गया है। आज 11 दिसंबर को 22 कैरेट गोल्ड का रेट 71205 रुपए से बढ़कर 72105 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा 18 कैरेट गोल्ड के रेट में भी बढ़ोतरी देखी गई है। 18 कैरेट गोल्ड के रेट आज 59104 रुपए से बढ़कर 60005 रुपए प्रति 10 ग्राम (18 carat gold rates) हो गया है।
चांदी के लेटेस्ट भाव-
सोने के अलावा बात करें चांदी की कीमतों की तो सोने की तरह चांदी में भी गजब का उछाल देखा जा रहा है। इससे पहले 5 दिसंबर को कीमतों (Silver ke latest Rate) में बदलाव हुआ था, उसके बाद स्थिरता बनी हुई थी, लेकिन अब इसमें बढ़ोतरी होते हुए करीब 93005 रुपए प्रति किलो बिक रही है। एक्सचेंज रेट की बात करें तो आज चांदी के पुराने गहनों का एक्सचेंज रेट (Silever ke Exchange Rate) भी 84005 रुपये से बढ़कर 86005 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है।
क्या हैं सोने के पुराने गहनों के एक्सचेंज रेट-
सोने के नए गहनों की तरह पुराने गहनों के दामों में भी बदलाव हुआ है। आज 11 दिसंबर बुधवार को 22 कैरेट सोने के पुराने गहनों का एक्सचेंज रेट 69710 रुपए से बढ़कर 70610 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 Carat gold ke exchange rate) है। इसके अलावा 18 कैरेट वाले पुराने गहनों के एक्सचेंज रेट 57610 रुपये से बढ़कर 58510 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर(Exchange rates for 18-carat old jewellery) हुए हैं। कुछ ही दिनों में खरमास लगने वाला है और खरमास में सोने और चांदी की मांग में कमी देखी जाती है। ऐसे में संभावना है कि इनकी कीमतों में ओर भी गिरावट आ सकती है।ं