My job alarm

Gold Silver Rate : 2 हजार रुपये धड़ाम गिरी चांदी, जानिये 10 ग्राम गोल्ड के भाव

Sone chaandi ka bhaav : सोना-चांदी के रेट में आए दिन बदलाव जारी रहता है। हर रोज ही इनके रेट में उछाल या फिर गिरावट दर्ज की जाती है। आज के सोना और चांदी के रेट की अगर बात करें तो आज चांदी के रेट में गिरावट दर्ज की जा रही है। चांदी के रेट में 2000 रूपये की गिरावट आई है। वहीं सोने के भाव के बारे में भी आप जानना चाहते है तो आइए नीचे खबर में चेक कर लें कि आज किस दाम पर मिल रहा है प्रति 10 ग्राम सोना...
 | 
Gold Silver Rate : 2 हजार रुपये धड़ाम गिरी चांदी, जानिये 10 ग्राम गोल्ड के भाव

My job alarm - sone ka rate : जैसे-जैसे त्योहारी सीजन आ रहा है वैसे ही चीजों में हलचल शुरू हो गई है। काफी चीजों के रेट अब बढ़ने वाले है। दिवाली के पास लोग सोने की खरीदारी तो करते ही है। अगर आप भी इस दिवाली सोने (sone ka bhaav) का कुछ खरीदने के बारे में सोच रहे है तो पहले आपको उसके रेट के बारे में जानकारी होना बेहद आवश्यक है। आज की अगर बात करें तो राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों (Silver prices in bullion market) में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। जानकारी के अनुसार चांदी के दाम 2000 रुपए तक गिर गए हैं। वहीं दूसरी ओर सोने की कीमतों (sone ki kimat) में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। 


इस पर जानकारों का कहना है कि अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती के बाद सोने की कीमतों (sone ki kimat) को काफी सपोर्ट मिला और उम्मीदें बढ़ गई कि आने वाले दिनों में कटौती जारी रहेगी, लेकिन इसी बीच एक नई तरह की बहस शुरू हो गई है। आखिर इस कटौती का नतीजा क्या होगा। जिसकी वजह से सोना और चांदी की कीमतों (gold and silver price today) में दबाव देखने को मिला है। आइए जान लें कि आखिर देश की राजधानी दिल्ली में सोना और चांदी की कीमतें (sona aur chandi ki kimat) कितनी हो गई हैं।


लूढक गए चांदी के भाव


अगर सोना चांदी के रेट (gold and silver rate) की बात की जाए तो अखिल भारतीय सर्राफा संघ (Indian Bullion Association) के अनुसार दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 78,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रहा। लगातार 9 दिनों की तेजी के बाद शुक्रवार को सोना 78,300 रुपए प्रति 10 ग्राम के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि, स्थानीय बाजारों में चांदी (silver rate in local markets) में 3 दिन की जारी तेजी का सिलसिला थम गया और यह 2,000 रुपए लुढ़ककर 92,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। पिछले बंद भाव में चांदी 94,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई (per kg chaandi price) थी।


MCX पर सोने के भाव


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) यानि कि एमसीएक्स के वायदा कारोबार में अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने की कीमत 42 रुपए यानी 0.06 प्रतिशत बढ़कर 74,900 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। वहीं एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवरी वाले चांदी अनुबंध की कीमत 586 रुपए यानी 0.64 प्रतिशत टूटकर 90,812 रुपए प्रति किलोग्राम रही। पिछले सप्ताह, उपभोक्ता विश्वास में उल्लेखनीय गिरावट के कारण सोना 2,708.70 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया (record breaking gold price) था, जिससे अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में और अधिक आक्रामक कटौती की उम्मीदें बढ़ गई थीं। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी 0.30 प्रतिशत गिरकर 31.72 डॉलर प्रति औंस पर (chaandi price) रही।


सोना और चांदी को लेकर  जानकारों की राय


जानकारों की राय के अनुसार महंगाई के नरम आंकड़ों (inflation figures) ने ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को और बढ़ाया, लेकिन साथ ही इसके परिमाण के बारे में बहस भी शुरू हो गई। जानकार कहते है कि भू-राजनीतिक तनाव, विशेष रूप से इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच चल रहे संघर्ष ने सुरक्षित-संपत्ति के रूप में सोने में निवेश (invest in gold) बढ़ रहा है। वहीं नवंबर के महीने में होने वाली मीटिंग में फेड की ओर से एक बार फिर से ब्याज दरों (interest rates) में 0.50 फीसदी की कटौती की जा सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now