My job alarm

Gold Silver Rate : एक हफ्ते में 5000 रुपए तक डाउन आए सोने के रेट, चांदी भी लुढकी, जानिये आज का ताजा भाव

Gold Silver Price : बस कुछ ही दिनों मे दिसंबर महीने की शुरुआत हो जाएगी और दिसंबर में वेडिंग सीजन चरम पर होगा। ऐसे में अगर आप सोने और चांदी के जेवरात खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है। दरअसल, आपको बता दें कि पिछले सप्ताह के तगड़े उछाल(Gold Silver latest price ) के  बाद एक दो दिन से इन मेटेल्स की कीमतें लगातार कम होती नजर आ रही हैं। आइए जानते हैं गोल्ड और सिल्वर के लेटेस्ट रेट के बारे में ।

 | 
Gold Silver Rate : एक हफ्ते में 5000 रुपए तक डाउन आए सोने के रेट, चांदी भी लुढकी, जानिये आज का ताजा भाव 

My job alarm - दिवाली के बाद सोने- चांदी की कीमतों में लगातार इजाफा (sona chandi ka bhav) हो रहा था। लेकिन अब शादियों का सीजन जोरों-शोरों से है और इस बाजारी रौनक के बीच सोने और चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बीते दो दिन से इन दोनों मेटल्स की कीमतें  लगातार गिर रही हैं। इस एक हफ्ते में सोने के दाम 5000 रुपए (Gold rate) तक प्रति तोला के हिसाब से डाउन  जा चुके हैं। इस वेडिंग सीजन में आप सोने-चांदी को खरीद मोटी बचत कर सकते हैं।आइए नीचे खबर में जानते हैं आज का ताजा भाव।


फिर बदले सोने के दाम 


सोना खरीददारों और सोने में निवेश करने वालों (gold silver latest price)  के लिए यह सुनहरा मौका है। दो दिन की लगातार गिरावट के बाद आज यानी 27 नवंबर बुधवार को एक बार फिर कीमतें धड़ाम हुई है। बात करें शुद्ध सोने यानी की 24 कैरेट गोल्ड(24 carat gold rate) की तो आज सोना लुढ़कते हुए 76100 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। वहीं, इसके अलावा 22 कैरेट गोल्ड के रेट 70800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर हो गए हैं। अब इन दिनों हल्के गहनों की (Sone Chandi ke Taja bhav) डिमांड काफी देखी जा रही है। ऐसे में 18 कैरेट सोने की कीमतों में तगड़ी  गिरावट दर्ज की गई है और यह 59300 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा है।


चांदी के इतने गिर गए भाव


सोने के अलावा बात करें चांदी की तो चांदी के भाव में पिछले कई दिनों की उछाल के बाद इन एक दो दिनों से तगड़ी गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि पिछले कई दिनों से इसकी कीमत 91000 रुपए प्रति किलो(Silver ke latest Rate) बनी हुई थी। लेकिन आज 27 नवंबर बुधवार को चांदी की कीमतों में गिरावट होते हुए यह 88500 रुपए प्रति किलो बिक रही है। इसके अलावा बात करें चांदी के एक्सचेंज रेट (Chandi ke exchange Rate) की तो आज चांदी के पुराने गहनों का एक्सचेंज रेट 81500 रुपये प्रति किलो पर स्थिर है।

सोने के आभूषणों के एक्सचेंज रेट


सोने के एक्सचेंज रेट (Gold latest Rate)  की बात करें तो आज 27 नवंबर बुधवार को पटना के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने के पुराने ज्वेलरी का एक्सचेंज रेट 69300 रुपए एक तोला पर टिका हुआ है जबकि 18 कैरेट वाले पुराने गहनों का एक्सचेंज रेट (gold exchange rate) 57800 रुपये पर स्थिर हुआ है। पिछले कुछ दिनों की तगड़ी उछाल के बाद इसमें भी कमी देखी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now