My job alarm

Gold-Silver Rate : सोना हो गया सस्ता, चांदी के दाम गिरे धड़ाम, जानिये लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Rate Today : इन दिनों सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। सर्राफा बाजार में इन दिनों इन धातुओं की कीमतों में खूब इजाफा देखा जा रहा है। ऐसे में इस शादियों के सीजन के बीच सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आज 20 दिसंबर शुक्रवार को सोना-चांदी (sona chandi ka bhav) खरीदने का सुनहरा मौका है, क्योंकि आज सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। आइए जानते हैं आज 22 और 24 कैरेट गोल्ड के बारे में खबर के माध्यम से।

 | 
Gold-Silver Rate : सोना हुआ सस्ता, चांदी के दाम गिरे धड़ाम, जानिये लेटेस्ट रेट

My job alarm - (gold price): भारत में किसी शुभ मौके पर सोने-चांदी की खरीददारी को काफी शुभ माना जाता है। अब इन दिनों सोने-चांदी की कीमतों में काफी फेरबदल देखा जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी सोने और चांदी की खरीदारी करने की तैयारी कर रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए फायदेमंद है। बता दें कि आज 20 दिसंबर को सोने और चांदी (Gold Silver Price 20 december) की ताजा कीमतों को लेकर अपडेट जारी हुआ है। जिसमें सोने-चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है। 

 


इतने रुपये किलो हुए चांदी के भाव 

 


वैसे तो हर साल ही इस सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में खूब उतार-चढ़ाव आते हैं। अब इन दिनों सोना व चांदी के भाव में गिरावट देखी जा रही है। आज 20 दिसंबर की बात करें तो आज प्रति किलो चांदी के भाव (Silver rate today) में 1000 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। कल गुरुवार को शाम तक चांदी 1,00,000 रुपए किलो के हिसाब से बेची गई थी। एक किलो पर चांदी के 1000 रुपए के रेट कम होने के बाद आज चांदी प्रति किलो 99,000 रुपए (Silver latest Price) के भाव से ट्रेड कर रही है।

 

 

सोने के इतने हो गए भाव-

सोने की कीमतों की बात करें तो आज 20 दिसंबर को 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव धड़ाम हुए हैं। आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम की कीमत 72,500 रुपए (sona chandi ka aaj ka bhav) तय की गई है। जबकि इससे पहले कल शाम को इसकी कीमत 73,150 रुपए थी।यानी दाम में 650 रुपए की गिरावट आई है। वहीं, बात करें शुद्ध सोना यानी 24 कैरेट गोल्ड की तो इसके भाव में 680 रुपए की कमी आई है।आज इसकी कीमत 76,130 रुपए (gold price latest news) प्रति 10 ग्राम तय की गई है। इससे पहले कल शाम तक इसके भाव 76,810 रुपए प्रति तोला थे।

सोना खरीदते समय रखें ये विशेष बातें ध्यान-


आप जब भी सोने के गहने खरीद रहे हैं तो आपके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है। हमेशा सोना खरीदते समय क्वालिटी का ध्यान रखें। सोना हमेशा हॉलमार्क (Check the purity of jewelry with hallmark) देखकर ही खरीदें। यही सोने की सरकारी गारंटी है और इससे सोने की शुद्धता की जांच भी हो जाती है। बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। सभी कैरेट के हॉल मार्क (Gold Hallmark) अंक अलग-अलग होते हैं, इन हॉलमार्क को देखकर और समझ कर ही आपको साना खरीदना चाहिए।

दिल्ली में सोने और चांदी (Gold Silver Price in Delhi) का भाव
24 कैरेट सोना: 77,270 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट सोना: 70,840 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी: 91,400 रुपये प्रति किलो


मुंबई में सोने-चांदी (Gold Silver Price in mumbai) का भाव


24 कैरेट सोना भाव : 77,120 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट सोना भाव : 70,690 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी भाव : 91,400 रुपये प्रति किलो

कोलकाता में सोने-चांदी (Gold Silver Price in kolkata) का भाव


24 कैरेट सोना: 77,120 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट सोना: 70,690 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी: 91,400 रुपये प्रति किलो


चेन्नई में सोने-चांदी (Gold Silver Price in chennai) का भाव


24 कैरेट सोना: 77,120 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट सोना: 70,690 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी: 98,900 रुपये प्रति किलो।

जयपुर में सोने-चांदी (Gold Silver Price in Jaipur) का भाव


24 कैरेट सोना: 77,270 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट सोना: 70,840 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी: 91,400 रुपये प्रति किलो


पटना (Gold Silver Price in Patna)


24 कैरेट सोना: ₹77,170 प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट सोना: ₹70,740 प्रति 10 ग्राम
चांदी: ₹91,400 प्रति किलो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now