Gold-Silver Rate : एक बार फिर सोने में आई गिरावट, जानिये अपने शहर का लेटेस्ट रेट
Gold Silver price today : इस वेडिंग सीजन के दौर में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव देखा जा रहा है । इन दिनों सोने-चांदी की कीमतों में काफी उथल-पुथल देखने को मिली है। खास बात यह भी है कि इस हफ्ते की शुरुआत के साथ ही सोने और चांदी की कीमत (Gold Silver latest price) में कमी देखने को मिली है। अगर आप भी इन दिनों सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अभी आपके पास सुनहरा मौका है। आइए जानते हैं आज का लेटेस्ट रेट -
My job alarm - (Gold Rate): वैसे तो सोने-चांदी की डिमांड सारा साल बरकरार रहती है लेकिन त्योहारी और लग्न सीजन के दौरान इनकी डिमांड मार्केट में ओर भी बढ़ जाती है। अगर आप भी इस शादी के सीजन के दौरान गोल्ड खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि आज 26 नवंबर सोमवार (gold silver price, 26 November 2024) को एक बार फिर सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में अभी के समय में सोने की खरीददारी कर आप मोटी पैसा बचा सकते हैं। आइए जानते हैं अन्य शहरों में आज के ताजा भाव क्या हैं।
सोने-चांदी के सुबह के रेट
सोना-चांदी की शुद्धता सुबह का रेट: प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट सोना 999 77082 रुपये
22 कैरेट सोना 995 76773 रुपये
20 कैरेट सोना 916 70607 रुपये
18 कैरेट सोना 750 57801 रुपये
14 कैरेट सोना 585 45082 रुपये
चांदी 999 89445 रुपए/किलो
अन्य शहरों में सोने के दाम
शहर का नाम 22 कैरेट कैरेट सोना 24 कैरेट कैरेट सोना 18 कैरेट
चेन्नई में सोना का भाव रुपये 71449 रुपये 77949 रुपये 58989
मुंबई में सोना का भाव रुपये 71448 रुपये 77948 रुपये 58460
दिल्ली में सोना का भाव रुपये 71599 रुपये 78101 रुपये 58580
कोलकाता में सोना का भाव रुपये 71449 रुपये 77948 रुपये 58460
अहमदाबाद में सोना का भाव रुपये 71448 रुपये 77999 रुपये 58499
जयपुर में सोना का भाव रुपये 71598 रुपये 78101 रुपये 58578
पटना में सोना का भाव रुपये 71499 रुपये 77999 रुपये 58447
लखनऊ में सोना का भाव रुपये 71598 रुपये 78103 रुपये 58579
गाजियाबाद में सोना का भाव रुपये 71599 रुपये 78109 रुपये 58579
नोएडा में सोना का भाव रुपये 71597 रुपये 78102 रुपये 58578
अयोध्या में सोना का भाव रुपये 71598 रुपये 78104 रुपये 58578
गुरुग्राम में सोना का भाव रुपये 71597 रुपये 78105 रुपये 58577
चंडीगढ़ में सोना का भाव रुपये 71597 रुपये 78089 रुपये 58580
सोना खरीदते समय रखें जरूरी बातों का ध्यान
सोना खरीदते समय आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है। बता दें कि सबसे पहली चीज है हॉलमार्किंग (gold Hallmark)। सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक (Gold Hallmark) अलग होता है। असल में कैरेट से ही गोल्ड की प्योरिटी की पहचान होती है। जितना अधिक कैरेट का गोल्ड होगा उतना ही प्योर होगा। कैरेट गोल्ड का मतलब होता है 1/24 पर्सेंट गोल्ड। मान लो कि अगर आपके जेवर 22 कैरेट के हैं तो आपको 22 को 24 से भाग देकर उसे 100 से गुणा करना होगा।
कैसे चैक करें गोल्ड की हॉलमार्किंग
वैसे तो गहने बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड (gold silver latest price) का ही इस्तेमाल होता क्योंकि यह सोना 91.6 प्रतिशत तक शुद्ध होता है। लेकिन कई बार ज्वेलर्स 89 या 90 प्रतिशत शुद्ध सोने में कुछ मिलावट कर उस शुद्ध 22 कैरेट गोल्ड (22 carat gold rate)बताकर बेच देते हैं। यहां पर हेराफेरी के चांस हो सकते हैं, इसलिए आपका सतर्क रहना जरूरी है। इसके लिए आप हॉलमार्किंग देखना न भूलें। हालांकि 22 कैरेट गोल्ड 24 कैरेट की तुलना में थोड़ा सस्ता है लेकिन फिर भी जब भी जेवर खरीदें तो उसकी हॉलमार्क (Gold Hallmark Marks) के बारे में जानकारी जरूर ले लें। यानी की अगर गोल्ड की हॉलमार्क 375 है तो यह गोल्ड 37.5 प्रतिशत शुद्ध यानी हल्की कैटेगरी का सोना है।
24 कैरेट गोल्ड क्यों है फायदेमंद
इसके अलावा बात करें शुद्ध सोने की तो इन्वेस्टमेंट के उद्देश्य से 24 कैरेट गोल्ड (22 carat gold rate) खरीदा जा सकता है लेकिन इसके जेवरात नहीं बनाए जाते हैं। 24 कैरेट सोना 99.9 परसेंट प्योरिटी को दर्शाता है इसलिए इसे शुद्ध सोना भी कहा जाता है। यानी की शुद्ध सोने की 990 हॉलमार्क होने पर सोना 99.0 प्रतिशत खरा होता है और अगर हॉलमार्क 999 है तो सोना 99.9 प्रतिशत तक प्योर है।