My job alarm

Gold-Silver Rate : आसमान छू रहे सोने के भाव, चांदी भी 1 लाख के करीब, जानिए लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Rate Today : देशभर में सोना-चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव जारी है। सोने-चांदी की कीमतें हर रोज अपडेट होती हैं। पिछले दो दिनों से सोने-चांदी की कीमतों (Gold Silver Price) में स्थिरता बनी हुई थी, लेकिन आज एक बार फिर सोने की कीमतों में इजााफा हुआ है। अब सोना आम लोगों की पहुंच से बाहर होता जा रहा है। वहीं, चांदी की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। आइए विस्तार से जानते हैं चांदी सहित आज 18 दिसंबर को 22-24 कैरेट गोल्ड का लेटेस्ट रेट क्या है।

 | 
Gold-Silver Rate : आसमान छू रहे सोने के भाव, चांदी भी 1 लाख के करीब, जानिए लेटेस्ट रेट

My job alarm - (Gold Rate): सर्राफा बाजार में मजबूत मांग के चलते सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इनकी कीमतों में अस्थिरता बनी हुई है।अगर आप भी इन दिनों सोना-चांदी के गहने बनाने या सोने में निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो आपको आज के ताजा रेट के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। आपको बता दें कि फिलहाल सोना (sona chandi ka aaj ka bhav) खरीदने से पहले थोड़ा रुक जाना बेहतर हो सकता है, क्योंकि आज 18 दिसंबर को सोने-चांदी की कीमतों में उछाल आया है। आइए विस्तार से जानते हैं आज के ताजा रेट के बारे में खबर के माध्यम से।

चांदी के लेटेस्ट रेट


लग्न सीजन जाने के बाद भी सोने-चांदी की कीमतों (Gold Silver Latest Price) में कमी नहीं आई है। अभी भी इनकी कीमतों में बदलाव का दौर जारी है। आज 18 दिसंबर को  सोना के (gold silver price 18 december 2024) भाव में उछाल व चांदी के भाव में ठहराव आया है। भले भी आज चांदी की कीमतों (Silver rate today) में कोई हलचल नहीं हुई है, लेकिन फिर भी इनके कीमत 1 लाख के आसपास हो गई है। आज 18 दिसंबर को चांदी प्रति किलो 1,00,000 रुपए के (Silver latest Price) भाव से बेची जाएगी। जबकि कल भी चांदी 1,00,000 रुपए की दर से बेची गई थी।

सोना के भाव में हुआ इजाफा


सोने की कीमतों की बात करें तो आज 18 दिसंबर को 22 और 24 कैरेट सोने के भाव में इजाफा हुआ है। आज 22 कैरेट सोने की कीमत (22 carat gold prices) करीब 73,310 रुपए तय की गई हैं,जबकि कल शाम को 22 कैरेट गोल्ड की 73,210 रुपए कीमत के आसपास थी। इसके अलावा बात करें शुद्ध सोने की तो आज  24 कैरेट सोना (24 carat gold price)प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत लगभग 76,980 रुपए तय की गई है। जबकि कल शाम तक शुद्ध सोने को 76,860 रुपए के भाव से खरीदा जा रहा था। यानी आज एक ही दिन में भाव में 110 रुपए की उछाल दर्ज किया गया है।

गोल्ड खरीदते समय रखें ये जरूरी बातें ध्यान


आप जब भी सोने के गहने खरीद रहे हैं तो हमेशा क्वालिटी का ध्यान रखें। हमेशा सोना खरीदने से पहले हॉलमार्क (Check the purity of jewelry with hallmark) का ध्यान रखें। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है। इससे सोने की शुद्धता की जांच हो जाती है। बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड( BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। कैरेट के हिसाब से हॉल मार्कअंक(Gold Hallmark) अलग-अलग होते हैं, आपको इन बारे में जानकारी होनी चाहिए। इन हॉलमार्क अंकों को समझकर ही आप सोना खरीदें।

 हॉलमार्क नंबर से ऐसे पहचानें सोने की शुद्धता


24 कैरेट 999: 99.9 प्रतिशत शुद्ध सोना
22 कैरेट 916: 91.6 प्रतिशत शुद्ध सोना
21 कैरेट 875: 87.5 प्रतिशत शुद्ध सोना
18 कैरेट 750: 75 प्रतिशत शुद्ध सोना
14 कैरेट 585: 58.5 प्रतिशत शुद्ध सोना
9 कैरेट 375 :  37.5 प्रतिशत शुद्ध सोना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now