Gold Silver Rate : एक बार फिर सोने चांदी की कीमत धड़ाम, जानिये आज का लेटेस्ट रेट
Gold Silver Price : सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव ने ग्राहकों की चिंता बढ़ा दी है I अगर आप भी सोने या चांदी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज आपके पास सुनहरा मौका हो सकता है, क्योंकि आज 15 दिसंबर को सोने चांदी की कीमतों में गिरावट (sone Chandi ke taja Bhav)दर्ज की गई है। अब एक या दो दिनों में खरमास लगने वाला है तो संभावना है कि कीमतों में ओर भी गिरावट आ सकती है। आइए जानते हैं आज के ताजा रेट के बारे में।

My job alarm - (Gold Rate): इस शादी के सीजन में लगातार उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहे सोने के रेटों ने पिछले कुछ दिनों से लोगों के पसीने छुड़ाए हुए थे। कल से खरमास लगने वाला है और इन दिनों इनकी मांग में कमी देखी जाएगी। ऐसे में आम खरीदार इन कीमती धातुओं में ओर कमी आने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन आज भी आपके पास सोना खरीदने का सुनहरा मौका हो सकता है, क्योंकि आज 15 दिसंबर (gold rate today 15 december 2024) को भी इन धातुओं कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। आइए विस्तार से जानते हैं आज 22-24 कैरेट गोल्ड का लेटेस्ट रेट।
सोने के लेटेस्ट दाम-
आज 15 दिसंबर को सोने की कीमतें धड़ाम हुई हैं। आज 3 दिसंबर के मुकाबले सोने में 1600 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है। आज शुद्ध सोना (sone ke Taja bhav) यानी 24 कैरेट सोना 78600 रुपए से घटकर लगभग 77010 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड (gold rate in india) कर रहा है। वहीं, अगर बात करें 22 कैरेट सोने की कीमतों (22 carat gold prices) की तो 22 कैरेट सोना आज 73000 रुपए से घटकर लगभग 71398 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बेचा जा रहा है। हल्के गहनों की डिमांड इन दिनों खूब है, ऐसे में बात करें 18 कैरेट सोने के दामों की तो आज 18 कैरेट गोल्ड भी 60800 रुपए से घटकर 59400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर चल रहे हैं।
चांदी क लेटेस्ट भाव -
सोने की जगह बात करें चांदी की कीमतों की तो आज चांदी की कीमत भी धड़ाम से गिरी है। आज चांदी 4 हजार प्रति किलो सस्ती हो गई है। आज चांदी की कीमत (Silver latest Price) 94000 रुपए प्रति किलो से घटकर लगभग 90010 रुपए प्रति किलो हो गई है। चांदी के पुराने गहनों का एक्सचेंज रेट भी 87000 रूपये से घटकर 83000 रुपए प्रति किलो की दर (Gold silver Price today) से बेचा जा रहा है।
सोने के पुराने गहनों के एक्सचेंज रेट -
सोने के एक्सचेंज रेट के तौर पर आज नए आभूषणों की तरह पुराने गहनों के (gold jewellery)दामों में भी बदलाव का दौर जारी है। आज 15 दिसंबर को 22 कैरेट सोने के पुराने गहनों का एक्सचेंज रेट 71500 रुपए से घटकर 70000 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए हैं जबकि 18 कैरेट वाले पुराने गहनों के एक्सचेंज रेट (Gold Exchange rates) 59300 रूपये से घटकर 58000 रुपए प्रति 10 ग्राम है। एक्सपर्टस के अनुसार अब इन दिनों इनकी कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा।