Gold Silver Price Today: 2 दिन के बाद फिर चढ़ा सोने-चांदी का भाव! जानें लेटेस्ट रेट
Gold Silver Price Today: सोना और चांदी (sona aur chaandi) की खरीदारी करने का सोच रहे लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पिछले दिनों वैसे तो सोना चांदी के रेट (gold and silver rates today) में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहा है। लेकिन आज इनके रेट में बड़ा उछाल दर्ज किया जा रहा है।
लेकिन सप्ताह की शुरुआत में सोने-चांदी की कीमत (sona chaandi ki kimat) में कमी देखने को मिली थी, लेकिन सप्ताह के तीसरे दिन यानी आज सोने और चांदी के फिर से भाव बढ़ गए हैं। चांदी की कीमत में सीधा 500 रुपये बढ़ गए हैं। जबकि, प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 410 रुपये के करीब बढ़ोतरी हुई (rise in gold price) है।
आज के सोने-चांदी के ताजा रेट
आज के सोने और चांदी की कीमतों (gold and silver price today) की अगर बात करें तो इनमें आज बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 72,840 रुपये की जगह 73,250 रुपये और प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 66,770 रुपये की जगह 67,150 रुपये है। वहीं अगर चांदी के रेट (chaandi ka rate) की बात करें तो चांदी की कीमत 86,000 रुपये की जगह 86,700 रुपये हो गई है।
आइए जानते हैं महानगरों के अलावा अन्य दूसरे शहरों में सोने-चांदी (godl silver rates) की कितनी है कीमत...
22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत
दिल्ली में सोने की कीमत 67320 रुपये और 73500 रुपये है।
मुंबई में सोने की कीमत 67245 रुपये और 73295 रुपये है।
कोलकाता में सोने की कीमत 67120 रुपये और 73450 रुपये है।
चेन्नई में सोने की कीमत 67160 रुपये और 73205 रुपये है।
चार महानगरों में चांदी की कीमत
दिल्ली में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 86550 रुपये है।
मुंबई में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 86455 रुपये है।
चेन्नई में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 91560 रुपये है।
कोलकाता में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 86590 रुपये है।
देश के अन्य शहरों में सोने की कीमत (प्रति 10 ग्राम) (gold price)
शहर 22K सोने के रेट 24K सोना
लखनऊ 67310 73450
पटना 67230 73310
चंडीगढ़ 67310 73430
गुरुग्राम 67310 73420
नोएडा 67320 73410
गाजियाबाद 67300 73400
बैंगलोर 67150 73350
हैदराबाद 67150 73240
केरल 67150 73260
पुणे 67150 73150
वडोदरा 67200 73248
अहमदाबाद 67200 73250
जयपुर 67300 73455
देश के अन्य शहरों में चांदी की कीमत (प्रति किलोग्राम) (silver price)
शहर चांदी की कीमत
बैंगलोर 86,500
हैदराबाद 91,600
केरल 91,520
पुणे 86,630
वडोदरा 86,420
अहमदाबाद 86,400
जयपुर 86,510
लखनऊ 86,100
पटना 86,510
चंडीगढ़ 86,500
गुरुग्राम 86,500
नोएडा 86,520
गाजियाबाद 86,425