Gold Silver Price Today : सोना हुआ सस्ता, चांदी भी खिसकी 2 हजार रुपये नीचे, जानिये लेटेस्ट रेट
Gold Silver Price 10 october 2024 :सोना-चांदी खरीदने का मन बना रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। दशहरे से पहले ही सोने व चांदी के धाम धड़ाम से नीचे आ गिरे हैं। यह सोना-चांदी खरीदने का सही समय हो सकता है। सोने से जुड़े कारोबारियों का मानना है कि दिवाली पर सोने के रेट ऑल टाइम हाई के आंकड़े को छू सकते हैं। इस समय इनके रेट गिरना ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। आइये जानते हैं सोना व चांदी के लेटेस्ट रेट।
My job alarm - (sona chandi ka bhav) जैसे-जैसे त्योहारी सीजन आगे बढ़ रहा है, सोना व चांदी के दाम भी अप-डाउन हो रहे हैं। सोने के रेट इस सीजन में बढ़ने के बजाय गुरुवार को डाउन हुए हैं, वहीं चांदी भी सस्ती हुई है। दिवाली तक सोने के रेट हाई होने की उम्मीद की जा रही है, ऐसे में यह सोना खरीदने (gold silver latest price) का सही समय साबित हो सकता है। चांदी में गुरुवार को बुधवार की अपेक्षा एकदम से 2000 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से गिरावट आई है।
22 कैरेट सोने का यह है भाव
यूपी के वाराणसी में 10 अक्टूबर को सोने-चांदी के दामों (Gold Silver Price Varanasi) में भारी गिरावट देखी गई। सर्राफा बाजार खुलते ही सोना 760 रुपये प्रति 10 ग्राम तक नीचे खिस्का और चांदी 2000 रुपये प्रति किलो के हिसाब से डाउन हुई। अब चांदी के रेट 94000 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। शहरों के अनुसार सोने-चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती हैं। गुरुवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना 76840 रुपये (24 carat sone ka rate) तोला ट्रेड कर रहा है। 22 कैरेट सोने के कीमत 700 रुपये प्रति तोला टूटी है। यह अब 70450 रुपये हो गया है।
18 व 24 कैरेट सोने का रेट
24 कैरेट सोने (sona chandi ka taja bhav) को सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसके सिक्के मिलते हैं। इन्हें खरीदते समय हॉलमार्क जरूर देख लेना चाहिए। सोने के शुद्धता की गारंटी का प्रमाण हॉलमार्क देता है। 18 कैरेट सोने की कीमत 480 रुपये प्रति तोला कम हो गई है। यह अब 57640 रुपये प्रति 10 ग्राम है। एक दिन पहले ही एक तोला सोना 58220 रुपये के भाव से बिका था। सोने की खरीदारी (Gold Today Rate) करने से पहले इसकी शुद्धता जरूर जांच लें।
चांदी अब इतने रुपये किलो
चांदी के कीमतें भी गुरुवार को डाउन हुई हैं। दो दिनों में प्रति किलोग्राम चांदी (silver price) की कीमत में 3000 रुपये तक की गिरावट आई है। गुरुवार को तो यह एकदम 2000 रुपये टूटकर 94000 रुपये प्रति किलो हो गई है। एक दिन पहले ही यानी 9 अक्टूबर बुधवार तक इसके भाव 96000 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहे थे।
खरीदारी का शानदार मौका
वाराणसी के एक प्रमुख सर्राफा कारोबारी के अनुसार इस समय सोने-चांदी (gold price today 10 october) के कीमतें गिरी हैं। त्योहारी सीजन में रेट बढ़ने के बजाय गिरना ग्राहकों के लिए राहत भरा है। ऐसे में अब सोना-चांदी (gold and silver price) की खरीदारी करना लोगों के लिए बेहतर साबित हो सकता है।