Gold Silver Price Today 13 September 2024: बुलेट ट्रेन की स्पीड से बढ़ रहे सोना-चांदी के भाव, चेक करे प्रति 10 ग्राम के ताजा रेट
My job alarm - Latest Gold and Silver Price : सोना और चांदी आज सातवें आसमान पर पहुंच गए है। इनके रेट पिछले कुछ दिनों से बढ़ते ही जा रहे है। बजट के बाद जितनी इनके रेट में गिरावट देखने को मिली थी अब उतना ही इनमें उछाल दर्ज किया जा रहा है। अब की बार तो सोना और चांदी के भाव (soan chaandi ka bhaav) सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाले है। इस बार के त्योहारी और शादियों का सीजन काफी महंगा पड़ने वाला है।
सोने के भाव (gold rate today) चढ़ने के साथ ही चांदी की कीमत (chaandi ki kimat) में भी बढ़ोतरी हो गई है। आज 13 सितंबर, शुक्रवार और इस सप्ताह के आखिर मार्केट ओपन डे के दौरान चांदी की कीमत (silver price rise) में सीधा 3000 रुपये का उछाल देखने को मिला है। वहीं, 24 कैरेट का सोना (24 carat gold rate) भी 1300 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1200 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गया है।
क्या है आज सोने और चांदी की ताजा कीमत?
आज यानि कि 13 सितंबर 2024 को 22 कैरेट सोने की कीमत 67,050 रुपये की जगह 68,250 रुपये प्रति 10 ग्राम (22 carat sone ka rate) और 24 कैरेट सोने की कीमत 73,150 रुपये की जगह 74,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई (24 carat sone ka rate) है। चांदी के रेट 3,000 रुपये बढ़ने के साथ 86,500 रुपये की जगह 89,500 रुपये बढ़ गए हैं। आइए महानगरों के अलावा अन्य शहरों में सोने और चांदी का रेट (gold and silver rate today) कितना है? जान लेते हैं।
इन 4 महानगरों में प्रति 10 ग्राम सोने का भाव (gold price)
महानगर Gold Rate (22K) Gold Rate (24K)
दिल्ली 68400 74600
मुंबई 68250 74450
कोलकाता 68250 74450
चेन्नई 68250 74450
इन 4 महानगरों में प्रति किलोग्राम चांदी का रेट (silver rate)
महानगर Silver Rate
दिल्ली 89500
मुंबई 89550
कोलकाता 89500
चेन्नई 95000
देश के अन्य शहरों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत (sone ki kimat)
शहर 22K सोना 24K सोना
बैंगलोर 68250 74460
हैदराबाद 68350 74450
केरल 68250 74550
पुणे 68350 74450
वडोदरा 68300 74600
अहमदाबाद 68300 74550
जयपुर 68400 74600
लखनऊ 68400 74620
पटना 68300 74400
चंडीगढ़ 68500 74900
गुरुग्राम 68100 74200
नोएडा 68400 74300
गाजियाबाद 68500 74200
देश के अन्य शहरों में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत (chaandi ka rate)
शहर चांदी की कीमत
लखनऊ 89550
पटना 89400
चंडीगढ़ 89520
गुरुग्राम 89600
नोएडा 89600
गाजियाबाद 89500
बैंगलोर 85000
हैदराबाद 95000
केरल 95200
पुणे 88500
वडोदरा 89600
अहमदाबाद 89450
जयपुर 89565