My job alarm

Gold Silver Price : ग्राहकों के लिए खुशखबरी, सोना चांदी हुआ सस्ता, जानिये 22 और 24 कैरेट गोल्ड का रेट

Gold-Silver Price : शादी का सीजन भी खत्म होने के कगार पर है और खरमास की शुरूआत  भी हो गई है। अब शहनाई की बीन बजनी बंद हो जाएगी। खरमास से पहले शादी-विवाह जैसे शुभ कार्यों का दौर जारी रहता है। लग्न में सोने-चांदी की मांग बढ़ जाती है, लेकिन इस खरमास में भी सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। इन दिनों भी लोग सोना-चांदी (Gold Silver Today price) के रेट कम होने का इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं आज के ताजा रेट के बारे में।

 | 
Gold Silver Price : ग्राहकों के लिए खुशखबरी, सोना चांदी हुआ सस्ता, जानिये 22 और 24 कैरेट गोल्ड का रेट 

My job alarm - (Gold Rate): दिसंबर के महीने में सोने-चांदी की कीमत लगातार बदलती रही हैंI अब खरमास की शुरूआत हो चुकी है और सोना-चांदी का भाव फिर उतार चढ़ाव पर है। अगर आप भी ऐसे में सोना-चांदी (Gold Silver Price) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज आपके पास सुनहरा मौका हो सकता है क्योंकि आज 16 दिसंबर सोमवार को सोने-चांदी की कीमतों में ठहराव हुआ है। आइए जानते हैं आज के ताजा रेट के बारे में।

चांदी के ये हो गए भाव

इससे पहले 15 दिसंबर को भी सोना व चांदी (gold rate today 16 december 2024) के भाव में गिरावट देखी गई थी लेकिन कल की गिरावट के बाद आज इनकी कीमतें स्थिर हुई हैं। बात करें चांदी की कीमतों की तो आ प्रति किलो चांदी (Silver Rate) के भाव में कोई हलचल नहीं है।आज 16 दिसंबर सोमवार को चांदी प्रति किलो 1,00,000 रुपए के भाव से बेची जा रही है। जबकि कल शाम तक भी चांदी 1,00,000 रुपए की दर से बेची गई थी। चांदी की कीमतें (Silver ke latest prices) इस समय में आसमान छू रही थी।

सोने के दाम गिर रहे लगातार

सोने की बात करें तो आज 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव में स्थिरता देखी गई है। सोने के गहनें बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट सोने (22 carat gold prices) का यूज होता है आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 73,200 रुपए पर बिक रहा है। जबकि इसके पहले कल शाम 73,200 रुपए बिका।वहीं कल शुद्ध सोना यानी की 24 कैरेट गोल्ड 76,860 रुपए के भाव से खरीदा जा रहा था। आज 16 दिसंबर सोमवार को भी इसकी कीमत 76,860 रुपए तय (gold-silver prices) की गई है। यानी की आज सोने की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है।

सोना खरीदते समय रखें इन बातों का खास ध्यान

इन दिनों में भी सोने-चांदी की मांग में कोई कमी नहीं आ रही है। आप जब भी सोने के गहने खरीद रहे हैं तो क्वालिटी को नजरअंदाज नहीं करें। हमेशा हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदें, क्योंकि हॉलमार्क से गहनें की शुद्धता की जांच (Check the purity of jewelry with hallmark) हो जाती है। बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड( BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। सभी कैरेट के हॉल मार्क अंक अलग-अलग होते हैं, इसलिए सोना (how to check gold purity) खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now