Gold-Silver Price : ग्राहकों की हुई मौज, दिवाली से पहले सस्ता हुआ सोना चांदी, चेक करें लेटेस्ट रेट
Sone Chandi ka Bhav : सोना खरीदने का मन बना रहे लोगों के लिए गुड न्यूज आई है। सोमवार को फिर से सोने के दामों में गिरावट आई है। वहीं, चांदी भी सस्ती हो गई है। इस समय पर इनकी खरीददारी करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि आगामी त्योहारी सीजन में सोना व चांदी के दाम बढ़ सकते हैं। आइये जानते हैं आज के ताजा रेट
My job alarm - (Gold Silver Latest Rate) जैसे ही नवरात्र शुरू हुए थे तो सोना और चांदी के भावों में अचानक तेजी आ गई थी। अब नवरात्र के आखिरी दिन भी सोना व चांदी के भावों (Gold-Silver price update )में गिरावट देखी गई। त्योहारी सीजन के शुरू होते ही सोना व चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव आना इस बात का संकेत है कि धनतेरस और दिवाली तक इनके दाम और हाई होंगे। त्योहारों पर सोना खरीदने का ट्रेंड शुरू से ही रहा है। ऐसे में सोना-चांदी (sona chandi ke latest price) की मांग बढ़ने के कारण भाव भी सातवें आसमान पर जा सकते हैं। हालांकि 7 अक्टूबर सोमवार को गोल्ड व सिल्वर के रेट डाउन हुए हैं।
MCX पर सोना-चांदी के रेट
सोमवार 7 अक्टूबर को सोने के दामों (Gold Rate) में प्रति तोला लगभग 75 रुपये की गिरावट आई है। अब यह 76, 005 प्रति तोला हो गया है। दूसरी ओर चांदी 129 रुपये सस्ती होकर एक किलो 93,305 रुपये प्रति किलो (sona chandi ke taja bhaw) हो गई है। सोमवार को 5 दिसंबर की वायदा डिलीवरी वाले सोने की बात करें तो यह 76 हजार से ऊपर जाकर 76,005 प्रति तोला पर खुला। MCX पर इसी तारीख वाली चांदी 93,161 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी। 5 मार्च वाली वायदा कारोबार की चांदी 95,562 रुपये प्रति किलोग्राम (Silver Price)पर खुली जो 95731 पर ट्रेड कर रही है। भावों में गिरावट के कारण सोमवार को दोपहर से पहले ही 47000 लाख से ज्यादा के सोने के ऑर्डर बुक हो चुके थे।
पिछले कारोबार सत्र में यह था सोने-चांदी का रेट
पिछले कारोबारी सत्र के अंतिम दिन यानी शुक्रवार 4 अक्टूबर की बात करें तो MCX पर आखिरी कारोबारी सत्र में 5 दिसम्बर की डिलीवरी वाला सोना 76,143 रुपये प्रति तोले के रेट पर बंद हुआ था। इसी दिन 5 फरवरी वाला डिलीवरी वाला सोना 76 हजार से अधिक पहुंचकर 76,630 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव (Gold Silver Latest Price) पर बंद हुआ था। अब सोमवार को अचानक सोने के रेट डाउन आए हैं। MCX पर चांदी के पिछले कारोबारी सत्र के आखिरी दिन भाव देखें तो 5 दिसंबर की वायदा डिलीवरी वाली चांदी 93349 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी और अगले साल की 5 मार्च 2025 की वायदा कारोबार वाली चांदी 95,745 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर बंद हुई थी।
दिल्ली सहित इन शहरों में अब ये हैं सोने के रेट
7 अक्टूबर 2024 को दिल्ली में 22 कैरेट सोना 71 हजार (Delhi Gold Price)प्रति तोला से ऊपर रहा। यह 71,340 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। 24 कैरेट सोने की बात करें तो इसके रेट 77,810 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं। सोने में मंदी का प्रभाव मुंबई (mumbai Gold Rate today) में भी दिखा। यहां पर 22 कैरेट सोने का भाव 71,190 रुपये और 24 कैरेट का रेट 77,660 रुपये दर्ज किया गया। गुजरात के अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने का रेट 71 हजार रुपये से ऊपर है जो 71,240 रुपये है तथा यहां पर 24 कैरेट सोने की कीमत 77,710 रुपये दर्ज की गई है। कुल मिलाकर पिछले दिनों की अपेक्षा सोना सस्ता हुआ है।
सस्ता होने के बावजूद सोना 71 हजार से ऊपर
सोमवार को चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरु में भी सोने के रेट (kolkata Gold Price) कम हुए हैं। सोने में गिरावट के बावजूद सोने के प्रति 10 ग्राम के रेट 71 हजार रुपये से ऊपर चल रहे हैं। ऐसे में इसे मामूली गिरावट ही कहा जाएगा। आगामी समय में सोने के रेट और बढ़ सकते हैं। चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरु की बात करें तो यहां 22 कैरेट सोने की कीमत 71,190 रुपये है, जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 77,660 रुपये है। गुरुग्राम और जयपुर में 22 कैरेट सोने का रेट (gold rate in jaipur) डाउन हुआ है। यहां सोना 71,340 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। 24 कैरेट सोने की कीमत यहां पर 77,820 रुपये के करीब है।
लखनऊ व पटना में सोने के भाव
उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां की राजधानी लखनऊ (UP me sone ke rate) में 22 कैरेट सोने का रेट 71,340 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 77,810 रुपये रही। बिहार की राजधानी पटना में 22 कैरेट सोने की कीमत 71,240 रुपये और 24 कैरेट सोने का भाव लगभग 77,720 रुपये (Gold silver price update) रहा। इसके अलावा भुवनेश्वर और हैदराबाद में 24 कैरेट सोने का रेट 77,660 रुपये रहा। यहां पर 22 कैरेट सोने की कीमतें 71, 200 रुपये के लगभग रही।