Gold- Silver Price : 1,043 रुपए फिसलकर नीचे आया सोना, चांदी 91000 के पार, चेक करें अपने शहर का भाव
Gold Price Today : अगर आप सोना-चांदी के आभूषण खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, पिछले कई दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिली है। सोना 1,043 रुपये फिसलकर नीचे आ गया है, वहीं, चांदी के दाम में भी कमी आई है। आइए नीचे खबर में जानते हैं आज का ताजा भाव -
My job alarm - (gold silver latest rate) त्योहारों के बाद अब कुछ ही दिनों में शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। इस बार बाजारों में सोने की मांग में कमी के चलते लगातार भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अगर इस हफ्ते की बात करें तो सोने और चांदी की कीमतों (gold & silver today price) में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 2 नवंबर को सोने का दाम (gold price) 78,425 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो अब 9 नवंबर को घटकर 77,382 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यानी, इस हफ्ते सोने की कीमत में 1,043 रुपए की कमी हुई है।
चांदी के दाम भी धड़ाम -
चांदी के दाम (Chandi ka taja bhav) भी इस हफ्ते कम हुए हैं। 2 नवंबर को चांदी का दाम 93,501 रुपए प्रति किलोग्राम था, जो अब घटकर 91,130 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। इसका मतलब है कि इस हफ्ते चांदी की कीमत में 2,371 रुपए की गिरावट आई है। हाल ही में, 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए और 30 अक्टूबर को सोने ने 79,681 रुपए का ऑल टाइम हाई छुआ था।
देश के प्रमुख शहरों में सोने का ताजा भाव -
दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत (delhi gold rate) लगभग 72,900 रुपए प्रति 10 ग्राम है और 24 कैरेट सोने का भाव 79,510 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत (mumbai gold today price) 72,750 रुपए प्रति 10 ग्राम है और 24 कैरेट सोने की कीमत 79,360 रुपए है।
कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत (Kolkata Latest Gold Price) 72,750 रुपए प्रति 10 ग्राम है और 24 कैरेट सोने की कीमत 79,360 रुपए प्रति 10 ग्राम है।
चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत (Chennai Gold Price) 72,750 रुपए प्रति 10 ग्राम है और 24 कैरेट सोने की कीमत 79,360 रुपए प्रति 10 ग्राम है।
भोपाल में 22 कैरेट सोने की कीमत 72,800 रुपए प्रति 10 ग्राम है और 24 कैरेट सोने की कीमत 79,410 रुपए प्रति 10 ग्राम है
80 हजार तक पहुंच सकता है सोना?
साल के आखिर तक 80 हजार तक जा सकता है सोना HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार, आने वाले दिनों में सोने-चांदी में बढ़त देखने को मिल सकती है। इस साल सोना 80 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं, चांदी भी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के पार पहुंच सकती है।
सोना खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बात
सोना खरीदते समय हमेशा ध्यान रखें कि वह सर्टिफाइड और BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड) का हॉलमार्क लगा हुआ हो। सर्टिफाइड गोल्ड पर 6 अंकों का एक हॉलमार्क कोड होता है, जिसे हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर (HUID) कहा जाता है। यह कोड अल्फान्यूमेरिक होता है, जैसे- AZ4524। हॉलमार्किंग से यह सुनिश्चित होता है कि खरीदा गया सोना असली और शुद्ध है और इससे यह भी पता लगाया जा सकता है कि सोना कितने कैरेट का है। इस तरह, HUID नंबर वाला सोना खरीदने से ग्राहक को शुद्धता की गारंटी मिलती है।
