My job alarm

Gold-Silver Price : दो दिन सस्ता होने के बाद फिर महंगा हुआ सोना, जानिये 18, 22 और 24 कैरेट गोल्ड रेट

Gold-Silver Rate : इस शादी  के सीजन में धूम धड़ाके के बीच सर्राफा बाजार में अच्छी खासी रौनक दिखाई दे रही है।सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढाव जारी है। इन दिनों सोने-चांदी की डिमांड भी काफी बढ रही है। ऐसे में अगर आप भी आज सोना या चांदी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इस रौनक के बीच लगातार सोने की (Sone Chandi ke Taja bhav) कीमत भी बढ़ रही हैं। इसी बीच कल सर्राफा बाजार खुलने इनकी कीमतों में फिर बढोतरी दर्ज की गई है। आइए जानते हैं आज का ताजा रेट।

 | 
Gold-Silver Price : दो दिन सस्ता होने के बाद फिर महंगा हुआ सोना, जानिये 18, 22 और 24 कैरेट गोल्ड रेट 

My job alarm - (Gold Price): जैसे-जैसे शादी का सीजन करीब आ रहा है वैसे-वैसे सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव का दौर जारी है। एक सप्ताह के बाद हाल ही में सोने और चांदी के रेट में गिरावट आई थी, लेकिन आज 4 दिसंबर को दोनों के रेट में बढ़ोतरी हो गई है। आज 4 दिसंबर बुधवार को सर्राफा बाजार में (Gold Silver Price Today) सोने की कीमतों में बदलाव देखा गया है। कल की गिरावट के बाद आज एक ही दिन में बाजार खुलने के साथ सोना 430 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा (Aaj ka Gold Price Kya Hai) हुआ। आइए जानते हैं आज के ताजा रेट के बारे में ।

 

 

सोने और चांदी की इतनी बढी कीमतें-

 


दरअसल, सोने और चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती हैं। सोने की कीमतों की बात करें तो आज 4 दिसंबर बुधवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड के रेट 430 रुपये बढ़कर 77930 रुपये प्रति एक तोला हो (Gold Price Today 04 December 2024)  गए हैं। जबकि इससे एक दिन पहले यानी की 3 दिसंबर को इसका भाव 77500 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 

 

22 कैरेट सोने के रेट-


वहीं इन दिनों 22 कैरेट सोने की डिमांड (22 carat gold ke Rate) काफी बढ रही है अगर बात करें 22 कैरेट गोल्ड के रेट की तो 22 कैरेट की कीमतों में आज  400 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढोतरी देखी गई है। जिसके बाद उसका भाव 71450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि इससे एक दिन पहले 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 71050 रुपये थी।

18 कैरेट गोल्ड का भाव-


इन दिनों सर्राफा बाजार में हल्के गहनों की डिमांड काफी देखी जा रही है। ऐसे में अगर भी हल्के ज्वेलरी खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो बता दें कि 18 कैरेट गोल्ड के रेट (18 carat gold price) आज बुधवार को 330 रुपये बढ़कर 58460 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। जबकि इससे पहले 3 दिसंबर मंगलवार को इसका भाव 58130 रुपये था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले हमेशा उसकी शुद्धता जरूर (Gold Silver ke latest Price) जांचनी चाहिए। 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है। हमेशा सोना खरीदते समय हॉलमार्क का जरूर ध्यान रखना चाहिए।


चांदी के फिर ठहरे भाव-


इसके अलावा चांदी की बात करें तो आज 4 दिसंबर को चांदी की कीमतों (silver price Update)में स्थिरता बनी हुई है। बाजार खुलने पर चांदी का भाव 91000 रुपये प्रति किलो रहा। जबकि इससे पहले 3 दिसंबर को भी इसकी यही कीमत थी।एक्सपर्ट का कहना है कि  दो दिन से इन मेटेल्स की कीमतों में गिरावट (Silver ke latest Rate ) देखी जा रही थी लेकिन आज एक ही दिन में फिर उछाल आया हैं। ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढाव का दौर जारी रहेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now