My job alarm

Gold Rates Today: तीन हफ्ते की ऊंचाई से धड़ाम गिरा सोना, चेक करें अपने शहर के नए रेट

Gold Rates Today - सोने की कीमतों में गिरावट आई है, जबकि शुरुआत में यह तीन हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया था। साथ ही आपको बता दें कि विशेषज्ञों के अनुसार, निवेशकों को 77,000-77,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर सोने में निवेश करने की सलाह दी गई है। आइए नीचे खबर में जान लेते है सोने के ताजा भाव-

 | 
Gold Rates Today: तीन हफ्ते की ऊंचाई से धड़ाम गिरा सोना, चेक करें अपने शहर के नए रेट

My job alarm - (Gold Price) 25 नवंबर को सोने की कीमतों में गिरावट आई, जबकि शुरुआत में यह तीन हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया था। प्रॉफिट बुकिंग के कारण सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली। विशेषज्ञों के अनुसार, पिछले हफ्ते सोने के लिए अच्छा रहा, लेकिन सोमवार को सोना 0.6 फीसदी गिरकर 2,695.79 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वहीं, यूएस गोल्ड फ्यूचर्स भी 0.5 फीसदी की कमी के साथ 2,697.90 डॉलर प्रति औंस था। भारत में, सोने का भाव 77,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि 24 कैरेट गोल्ड 79,630 रुपये और 22 कैरेट गोल्ड 72,990 रुपये प्रति 10 ग्राम था। (gold latest price)

पहले से था प्रॉफिट बुकिंग का अनुमान-

हाल के दिनों में गोल्ड में तेजी आई, जिसके बाद प्रॉफिट बुकिंग का अनुमान लगाया जा रहा है। सिटी इंडेक्स के सीनियर एनालिस्ट मैट सिंपसन के अनुसार, कई ट्रेडर्स 2,718 डॉलर प्रति औंस पर प्रॉफिट बुक करना चाहेंगे। अमेरिका में इंटरेस्ट रेट में संभावित गिरावट का भी गोल्ड के दाम (sone ke bhaav) पर असर पड़ रहा है। पहले अनुमान था कि दिसंबर में अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व 25 बेसिस प्वाइंट्स की वृद्धि कर सकता है, जिसमें 62 फीसदी संभावना जताई गई थी। लेकिन अब यह संभावना घटकर 51 फीसदी तक आ गई है। (sone ke taaza rate)

गोल्ड में नरमी की वजहें-

अमेरिका में इंटरेस्ट रेट में कमी की उम्मीद घटने, बॉन्ड यील्ड बढ़ने और डॉलर में मजबूती से सोने की कीमतों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। एक्सपर्ट्स ने प्रॉफिट-बुकिंग के बावजूद जियोपॉलिटिकल टेंशन के चलते सोने की मांग में असर की आशंका जताई है। Augmont की रिसर्च हेड रेनिशा चैनानी ने बताया कि रूस-अमेरिका के बीच जारी संघर्ष की वजह से सोने की कीमतों (sone ki kimat) पर प्रभाव बना हुआ है। पिछले हफ्ते रूस-यूक्रेन में बढ़ी टेंशन ने सोने की कीमतों को और प्रभावित किया है, जिससे बाजार में अनिश्चितता बढ़ रही है।

इन लेवल्स पर रखें नजर-

चैनानी ने बताया कि गोल्ड की 50-डे मूविंग एवरेज (DMA) 2,650 डॉलर प्रति औंस है। गोल्ड का प्राइस यदि 2,550 डॉलर प्रति औंस से ऊपर बना रहता है, तो इसमें तेजी का ट्रेंड जारी रहेगा। 2,650 डॉलर से ऊपर जाने पर तेज उछाल संभावित है। मेहता इक्विटीज के वीपी राहुल कलांतरी के अनुसार, इंडिया में गोल्ड के लिए सपोर्ट स्तर 77,380-77,150 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसे 77,850-78,040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा।

एक्सपर्ट्स की सलाह-

विशेषज्ञों के अनुसार, निवेशकों को 77,000-77,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर सोने में निवेश करने की सलाह दी गई है। हालांकि, शॉर्ट टर्म में मुनाफा बुकिंग की संभावनाओं और जिओपॉलिटिकल तनावों को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतने की सिफारिश की गई है। निवेशक सोने में गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now