My job alarm

gold rate : 18, 22 और 24 कैरेट गोल्ड का कितना चल रहा है भाव, जानिये सोने में कितनी गिरावट

Sone ka Bhav : आजकल सोने के रेट में कभी गिरावट तो कभी उछाल का सिलसिला लगातार जारी है। रेट में स्थिरता कहीं नजर नही आ रही है। आए दिन सोने के भाव में बदलाव नजर आ रहे है। फिर भी शादियों के इस जोरदार सीजन में इसकी डिमांड हाई चल रही है। लोग धड़ाधड़ खरीदारी कर रहे है। अगर आप भी खरीदारी करने के लिए जाने वाले है तो सबसे पहले यहां जान लें कि आज 18, 22 और 24 कैरेट गोल्ड (gold rate today) का कितना भाव चल रहा है। 
 | 
gold rate : 18, 22 और 24 कैरेट गोल्ड का कितना चल रहा है भाव, जानिये सोने में कितनी गिरावट

My Job Alarm - (Latest Gold-Silver rate) सोने और चांदी के खरीदारों की नजर हर रोज इनके दाम पर रहती है। खासकर अभी तो शादियों का सीजन जोरों पर है जिसके चलते सोने की खूब डिमांड चल रही है। वैसे भी इन दिनों सोने के रेट (sone ka rate) को लेकर कोई अंदाजा नही लगाया जा सकता है क्योंकि इनके रेट में कभी तो एकदम से वृद्धि हो जाती है और कभी इन के दाम नीचे आने लगते है। लेकिन अब फिलहाल सोने की खरीदारी करने वालों के लिए गुडन्यूज है। 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शादी के सीजन में सोना सस्ता हो गया है। आज यानि कि  6 दिसंबर को सोने के दाम (gold price) में गिरावट देखी जा रही है तो ऐसे में अगर आप शॉपिंग का प्लान बना रहे हैं तो आज आपके लिए शानदार मौका है।


आज क्या है सोने के दाम


आज 6 दिसंबर को लखनऊ में अगर सोने के भाव (sone ka bhav) की बात करें तो  22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 250 रुपये गिर गई है। आज 6 दिसंबर को 71,300 रुपये कीमत हो गई है। जबकि कल 5 दिसंबर को लखनऊ में सोने के दाम में तेजी देखी गई थी।


आज 6 दिसंबर को लखनऊ में 22 कैरेट प्रति 100 ग्राम सोने की कीमत में 2500 रुपये सस्ता हो गया (22 carat sone k rate) है और ऐसे में भाव 7,13,000 रुपये पर है।


क्या है आज 18 कैरेट सोने का दाम


6 दिसंबर 2024 यानि कि आज 18 कैरेट सोने का भाव (18 carat gold price in Lucknow) लखनऊ में प्रति 100 ग्राम की कीमत 2000 रुपये सस्ती गई है और अब 5,83,400 रुपये पर आ गई है। वहीं, 18 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 200 रुपये सस्ता होकर आज 58, 340 रुपये पर है।


क्या है आज 24 कैरेट गोल्ड का भाव


24 कैरेट सोने के भाव के बारे में बता दें कि आज प्रति 10 ग्राम की कीमत 270 रुपये सस्ता होकर 77,770 रुपये पर आ गई है। वहीं, 24 कैरेट प्रति 100 ग्राम गोल्ड आज 2700 रुपये गिरकर 7,77,700 रुपये पर (24 carat gold rate) है।


चांदी का दाम


अगर आज के चांदी के रेट (chaandi ka rate) की बात करें तो आज 6 दिसंबर को लखनऊ में चांदी का दाम नहीं बदला है। आज 10 ग्राम चांदी 920 रुपये पर आ गई है। वहीं, 100 ग्राम चांदी अब लखनऊ में आज 9200 रुपये पर आ गई है। इसके अलावा बता दें कि 1 किलोग्राम चांदी आज 1000 रुपये महंगी होकर 92,000 रुपये पर आ गई है। इससे पहले चांदी के रेट में तेजी देखी गई है। वहीं, 4 और 3 दिसंबर को चांदी का दाम नहीं बदला था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now