My job alarm

Gold Rate Update : सोने के भाव ने बना दिया रिकॉर्ड, ऑलटाइम हाई से हुआ पार

Gold Rate Update : सोने और चांदी की कीमत में तेजी का स‍िलस‍िला थमने का नाम नहीं ले रहा है. 24 कैरेट वाला सोना 150 रुपये से ज्‍यादा की तेजी के साथ 75406 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी में भी करीब 100 रुपये की तेजी देखी गई और यह 90817 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई...

 | 
Gold Rate Update : सोने के भाव ने बना दिया रिकॉर्ड, ऑलटाइम हाई से हुआ पार

My job alarm - Gold-Silver Price Today: ग्‍लोबल मार्केट में सोने और चांदी की कीमत में तेजी के बीच गोल्‍ड भारतीय बाजार में अब तक के र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है. सोने और चांदी की कीमत में तेजी का स‍िलस‍िला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि एक द‍िन पहले सोने की कीमत (Gold Price Hike) में 900 रुपये की तेजी आने के बाद गुरुवार को भी सोने को हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखा गया. इसके अलावा चांदी के दाम में भी तेजी देखी जा रही है. 

एक द‍िन पहले 900 रुपये चढ़ा सोने का रेट-

 24 कैरेट वाला सोना 150 रुपये से ज्‍यादा की तेजी के साथ 75406 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी में भी करीब 100 रुपये की तेजी देखी गई और यह 90817 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. जारी रेट के अनुसार 23 कैरेट वाले सोने का रेट चढ़कर 75104 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 69072 रुपये, 18 कैरेट वाला 56555 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 44113 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी चढ़कर (Silver price) 90817 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. इससे पहले बुधवार को राजधानी द‍िल्‍ली के सर्राफा बाजार में सोने के रेट में 900 रुपये की तेजी देखी गई थी.

एमसीएक्‍स पर कहां पहुंचा सोना
मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) पर गुरुवार को सोने और चांदी दोनों के ही रेट में तेजी देखी गई. दोपहर करीब 1 बजे चांदी 496 रुपये की तेजी के साथ 92541 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेंड करते देखा गया. एक द‍िन पहले बुधवार को यह 92045 रुपये के लेवल पर बंद हुई थी. इसी तरह सोने में 36 रुपये की तेजी देखी गई और यह 75976 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेंड कर रहा है. एक द‍िन पहले बुधवार को इसका दाम 75940 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं-
कारोबारियों का कहना है क‍ि आभूषण विक्रेताओं की लगातार खरीदारी और इंटरनेशनल मार्केट (International Market) में तेजी के कारण सोने की कीमत में तेजी आई. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के सीन‍ियर एनाल‍िस्‍ट (कमोडिटी रिसर्च) मानव मोदी ने कहा, ‘अमेरिकी ब्याज दर में कटौती को लेकर लगाई जा रही उम्‍मीद के बीच हाल में आई तेजी के कारण कॉमेक्स के साथ-साथ घरेलू मोर्चे पर भी सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं. इस हफ्ते आने वाले संकेतों और ज‍ियो-पॉल‍िट‍िकल टेंशन बढ़ने पर भी फोकस क‍िया गया है.’

ग्‍लोबल लेवल पर कॉमेक्स सोना 0.15 प्रतिशत बढ़कर 2,681.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. दिन के कारोबार में विदेशी बाजारों में इसके भाव 2,694.89 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now