Gold Rate Today : सोने में रिकॉर्ड तेजी, चांदी ने भी लगाई छलांग, जानें आज का भाव
Sone Chandi Ka Bhav - आज शनिवार को घरेलू सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। सोने (Gold Price) में आए उछाल के कारण देश के ज्यादातर सर्राफा बाजार में इसका भाव 77 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से उपर जा पहुंचा है। ऐसे में अगर आप आभूषण खरीदने की सोच रहे हैं तो मार्केट जाने से पहले आज का ताजा भाव जरूर चेक कर लें।
My job alarm - (Gold Silver Latest Rate) सितंबर का महीना खत्म होने वाला है और कुछ ही दिनों बाद अक्टूबर महीने की शुरूआत हो जाएगी। इस महीने में त्योहारों और शादियों का सीजन शुरू हो जाता है। ऐसे में सोने-चांदी की मांग बढ़ने से इसके भाव में उतार चढ़ाव देखने को मिलता है। हालांकि, पिछले कई दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी जारी है। वर्तमान में सोना अपने ऑल टाइम हाई के उपर चल रहा है। कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में गोल्ड की कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है।
सोने का ताजा भाव (Gold Price) -
आज सर्राफा बाजार में सोने के भाव में तेजी का माहौल है। भारत में सोने की कीमतों (Gold Latest Rate) में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस समय देश में सोना 77,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से उपर चल रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में आज गोल्ड (Gold Price Today) महंगा होकर 77,985.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। ऐसे ही अन्य राज्यों में भी सोने की कीमतों में तेजी आई है।
क्यों महंगा हो रहा है सोना?
इस बात में कोई दौराय नहीं है कि सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver Price) में तेजी आती है। लेकिन इस साल इनकी दाम में तगड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। 1 जनवरी को जहां दिल्ली में सोना 65,000 रुपये था वह अब 77,000 रुपये के पार पहुंच गया है। सोने ने अपना ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बना दिया है। अगर सोने की कीमतों (Sone Ka Bhav) में तेजी की वजह जानें को मुख्य वजह जियोपॉलिटिकल टेंशन है।
वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक की वजह से निवेशक सेफ इन्वेस्टमेंट के तौर पर सोने में निवेश करते हैं जिसकी वजह से सोने की मांग बढ़ जाती है और इसके दाम में भी इजाफा हो रहा है। वहीं, फेडरल रिजर्व (federal Reserve) के फैसले के बाद से भी सोने की कीमतों में तेजी आई। 18 सितंबर को फेड ने ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की कटौती करने का फैसला लिया। फेड के फैसले के बाद डॉलर में नरमी आई और यह 100.51 पर आ गया। डॉलर के मूल्य में गिरावट भी सोने की कीमतों (Gold Price Update) में इजाफा होने की वजह है।
कब सस्ता होगा सोना -
सोने के आभूषण (gold jewelery) खरीदने वाले और इसमें निवेश करने वाले यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि कब सोना सस्ता होगा। फाइनेंशियल एक्सपर्ट के मुताबिक, इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच बढ़ते संघर्ष और लेबनान में स्थिति बिगड़ने की वजह से गोल्ड की कीमतों (Gold today price 27September 2024) में नरमी आने की उम्मीद नहीं है।
फाइनेंशियल एक्सपर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में सोने के दाम कम होने के चांस बहुत कम हैं। वहीं, कुछ ही दिनों भारत में त्योहारों और शादियों का सीजन शुरू होने वाला है और ऐसे में गोल्ड (Gold price in India) की मांग बढ़ने से इसके भाव में और तेजी आ सकती है। टेक्नीकल चार्ट पर भी वीकनेंस नहीं दिख रहा है।