My job alarm

Gold Rate Today : सोना हुआ महंगा, 90000 के पार पहुंची चांदी, चेक करें ताजा रेट

Sone Chandi Ka Bhav - अगर आप सोने चांदी के आभूषण खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, पिछले काफी दिनों से सोने और चांदी में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। चांदी की बात करें तो 90 हजार से उपर जा पहुंची है। आइए जानते हैं आज का ताजा भाव - 

 | 
Gold Rate Today : सोना हुआ महंगा, 90000 के पार पहुंची चांदी, चेक करें ताजा रेट  

My job alarm (ब्यूरो)। कुछ ही दिनों में त्योहारों और शादियों का सीजन शुरू होने वाला है और ऐमें सोने चांदी के भाव (Gold Silver Price) में अभी से तेजी देखने को मिल रही है।  सर्राफा बाजार से लेकर वायदा बाजार, दोनों ही जगहों पर सोने चांदी की कीमतों (Silver Rate) में तगड़ा उछाल आया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तो सोने का भाव पिछले हफ्ते 2640 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर भी पहुंचा था। इसका असर घरेलू बाजारों में भी दिख रहा था। सोना MCX पर 74,300 के ऊपर है तो वहीं, चांदी 90,100 के ऊपर चल रही है। वहीं, सर्राफा बाजार में सोना खरीदने जाएंगे तो 10 ग्राम सोने का रेट 76,300 के ऊपर चल रहा है।

सोने में आई तेजी - 

आज MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोने की कीमत (Gold Price Hike) में 260 रुपये की तेजी के साथ 74300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा था। शुक्रवार को ये 74,040 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी (Silver Today Rate) में मामूली गिरावट देखने को मिली थी। ये 15 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 90,150 रुपये के स्तर पर पहुंच गई थी। इसकी पिछली क्लोजिंग 90,135 रुपये पर हुई थी। 

रिटेल रेट इस तरह कर रहे ट्रेड -

सोने व चांदी के रिटेल रेट को देखें तो ये वैश्विक स्तर पर (Sona Chandi ke taja Rate) तेजी में ट्रेड कर रहे हैं। सबसे पहले सोने की ही बात करें तो यह दिल्ली के सर्राफा बाजार में (Delhi me sone ka bhav) प्रति तोले के हिसाब से यानी 10 ग्राम सोना 76,355 रुपये पहुंच गया है। इसमें कुछ रोज पूर्व के भावों की तुलना में प्रति तोला 705 रुपये की तेजी आई है। इससे पूर्व की बात करें तो पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना (Gold Price Update) काफी कम रेट पर बंद हुआ था। यह 75,660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। दूसरी ओर चांदी में सर्राफा बाजार में तेजी के बजाय स्थिरता देखी गई। इसके रेट 91,010 रुपये प्रति किलोग्राम रहे। हालांकि चांदी में भी तेजी (Silver Price Update) आने की संभावना बनी हुई है।

लगातार तीसरे सत्र में बढ़े सोने के दाम -

इस त्योहारी सीजन में सोने के दाम (Gold Price) अभी और बढ़ने की संभावना है। जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में सोने के दामों में कुछ गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन अगस्त में ही फिर सोने के रेट तेजी पर ट्रेड करने लगे थे। इस बारे में अखिल भारतीय सर्राफा संघ का कहना है कि 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के दाम (Sone Ka Bhav) लगातार तीसरे सत्र में बढ़े हैं।

अब ये बढ़कर प्रति 10 ग्राम के हिसाब से 76 हजार के करीब ट्रेड कर रहे हैं। पहले यह 700 रुपये कम था यानी एक तोले का रेट 75,300 रुपये था। सोने के दामों को लेकर (Gold silver Rate) इससे जुड़े लोकल कारोबारी मान रहे हैं कि आने वाले समय में सोने के दाम और चढ़ सकते हैं। इसका कारण यह भी है कि भारत में त्योहारों व शादियों के मौक पर सोने की मांग व खरीददारी अधिक होती है। इस दौरान चांदी के रेट भी बढ़ सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now