My job alarm

Gold Rate: देशभर में ऐसे तय होता है सोने का रेट, शुद्धता चेक करने का भी जानें तरीका

Gold Price सोने के भाव में उतार-चढ़ाव रोजाना देखने को मिल जाता हैं। इसी के चलते फेस्टिव सीजन में ज्वेलरी खरीद में तेजी आना आम बात हैं ऐसे में कीमती धातु के उतार-चढ़ाव को लेकर लोगों के मन (Jewellery Price Calculator) में सवाल आता है कि आखिर सोने की कीमत में बदलाव क्यों होता है। इसके अलावा विदेशों में भी गोल्ड की कीमतों को कौन-तय करता है। आइए जानते हैं इन सारे सवालों के जवाब...
 | 
Gold Rate: देशभर में ऐसे तय होता है सोने का रेट, शुद्धता चेक करने का भी जानें तरीका 

My job alarm -  (Buying Gold Jewellery Tips) फेस्टिव सीजन या फिर शादियों के सीजन में सोने चांदी के दामों में उतार-चढाव आना बात हैं। इन सीजनों में सोने की खरीदारी बढ जाती हैं। इसी सीजन में लोगों को जानकारी के अभाव में (22 carat gold) ठगी का भी शिकार होना पड जाता हैं। ऐसे में सोना खरीदने से पहले खरीदारों को यह जान लेना चाहिए कि दुकानदार सोने का भाव कैसे तय करते हैं। और इस इसकी शुद्धता कैसे पहचानते हैं-

 

देश के किस शहर में सोना कितने रूपये प्रति तोला मिल रहा हैं यह दाम अलग अलग हो सकते हैं। यह इस बात पर डिपेंड करता है कि ज्वेलर्स किस भाव पर सोना खरीद रहा है। बता दें कि ज्वेलर्स अपनी खरीद के (Gold Investment) बाद ही गहनों की कीमत तय करता है। ज्वेलर्स जिस भाव पर गोल्ड खरीदते हैं उसे स्‍पॉट रेट यानी हाजिर भाव कहा जाता है। अब (How To Fix Gold Price) मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड किस भाव पर ट्रेड कर रहा है उस आधार पर ही स्पॉट प्राइस तय किया जाता है। 


इसके अलावा सोने का भाव इस बात पर आधारित हैं कि आप कौन-से कैरेट का गोल्ड खरीद रहे हैं। आमतौर पर ज्वेलरी के लिए 18 कैरेट और 22 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल होता है। 24 कैरेट का सोना शुद्ध (How to identify real or fake gold) माना जाता है। लेकिन इस सोने के आभूषण नहीं बनाए जाते। गोल्ड ज्वेलरी की कीमत तय करने के लिए ज्वेलर्स एक फॉर्मूले का इस्तेमाल करते हैं।

 

बेहद आसान है कैलकुलेशन -
गोल्ड ज्वेलरी का फाइनल अमाउंट =({मौजूदा गोल्ड रेट X (वजन)} + मेकिंग चार्ज )+ 3% GST + हॉलमार्किंग फीस।

 

अगर इसे विस्तार से समझा जाए तो बता दें कि अगर आप 22 कैरेट गोल्ड खरीदने जा रहे हैं और इसकी कीमत 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है और किसी ज्वैलरी का वजन 20 ग्राम है। इसका मेकिंग चार्ज 15 फीसदी है। 70,000 रुपये भाव से 20 ग्राम वजन वाली ज्वेलरी का भाव 1,40,000 रुपये हो गया। इसके बाद 15 फीसदी मेकिंग चार्ज 21,000 रुपये (1,40,000 रुपये का 15%) हो गया। इसके बाद ज्वेलरी का टोटल अमाउंट 1,61,000 रुपये हो गया। इसके बाद 3 फीसदी जीएसटी (How to Check Gold purity) जोड़ने के बाद टोटल अमाउंट 1,65,830 रुपये हो गया। इसके बाद 45 रुपये हॉलमार्किंग फीस के बाद 1,65,875 रुपये फाइनल अमाउंट हो गया। 20 ग्राम की ज्यूलरी को खरीदने के लिए आपको 1,30,719 रुपये चुकाने पड़ेंगे।

 

 

ऐसे करें शुद्ध सोने की पहचान -
असली और नकली सोने में अंतर (How to identify real or fake gold) जानने के लिए हॉलमार्किंग (BIS Hallmark Gold) की पहचान करना जरूरी है। इसके साथ ही कैरेट भी चेक करना जरूरी है। 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध (99.9 प्रतिशत) माना जाता है। इसका इस्तेमाल सोने का सिक्का और बार (tips to recognize original gold) बनाने में किया जाता है। इसमें कोई अन्य मेटल नहीं मिलाया जाता है। जबकि 22 कैरेट सोना 91.6 फीसदी शुद्ध होता है। यह सोने की ज्वेलरी बनाने के लिए बेहतर माना जाता है। 22 कैरेट सोने की ज्वैलरी बनाने में 22 पार्ट्स सोने और दो पार्ट्स सिल्वर, निकेल या कोई अन्य मेटल का इस्तेमाल होता है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now