gold rate: कैसे तय होती है सोने की कीमत, 90 प्रतिशत लोगों को नहीं है जानकारी

My job alarm - (gold jewellery) आप जानते हैं कि इस सप्ताह में सबसे खास त्योहार मनाया जा रहा हैं। जी हां, कल देशभर में धनतेरस का त्योहारा धुमधाम से मनाया गयाद्ध भारत में हिंदु परंपरा के अनुसार धनतेरस और दिवाली पर सोना खरीदने रिवाज हैं। लेकिन बता दें कि आपको सोने खरीदने से पहले कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। इन त्योहारों के सीजन में अक्सर लोग (gold rate today) जानकारी के अभाव में धोखाधडी के शिकार हो जाते हैं। ऐसे में सोना खरीदने से पहले खरीदारों को यह जान लेना चाहिए कि दुकानदार सोने का भाव कैसे तय करते हैं।
इसके अलावा जो भी आप ज्वैलरी खरदीते हैं उसकी कीमत सुनार तय करता है। अब सवाल आता है कि सुनार किसी भी (gold price today) ज्वैलरी की कीमत कैसे तय करता है? क्या ज्वैलरी की कीमत तय (How To Fix Gold Price) करने के लिए कोई फॉर्मूला है? हम आपको इन सभी सवालों का जवाब देंगे।
इसके अलावा कीमत इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप कौन-से कैरेट का सोन खरीद रहे हैं। आमतौर पर ज्वेलरी के लिए 18 कैरेट और 22 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल होता है। 24 कैरेट का सोना (22 caret gold ) शुद्ध माना जाता है लेकिन इस सोने के आभूषण नहीं बनाए जाते। गोल्ड ज्वेलरी की कीमत तय करने के लिए ज्वेलर्स एक फॉर्मूले का इस्तेमाल करते हैं।
बेहद आसान है कैलकुलेशन -
गोल्ड ज्वेलरी का फाइनल अमाउंट =(मौजूदा गोल्ड रेट X (वजन) + मेकिंग चार्ज )+ 3% GST + हॉलमार्किंग फीस।
अगर आप गोल्ड के भाव की कैलकुलेशन समझना चाहते हैं तो समझिए कि अब सोने का भाव 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है (making charge of jewellery) और किसी ज्वैलरी का वजन 20 ग्राम है। इस ज्वैलरी पर 15 फीसदी मेकिंग चार्ज लगाया जाएगा। 70,000 रुपये भाव से 20 ग्राम वजन वाली ज्वेलरी का भाव 1,40,000 रुपये होगा लेकिन इसके बाद 15 फीसदी मेकिंग चार्ज 21,000 रुपये (1,40,000 रुपये का 15%) के हिसाब से पडेगा। इसके बाद (How to check Gold Purity) ज्वेलरी का टोटल अमाउंट 1,61,000 रुपये हो गया। इसके बाद 3 फीसदी जीएसटी जोड़ने के बाद टोटल अमाउंट 1,65,830 रुपये हो गया। इसके बाद 45 रुपये हॉलमार्किंग फीस के बाद 1,65,875 रुपये फाइनल अमाउंट हो गया। 20 ग्राम की ज्वैलरी को खरीदने के लिए आपको 130,719 रुपये चुकाने पड़ेंगे।
इन बातों का रखें ध्यान
आपको गोल्ड ज्वैलरी खरीदते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आपको ज्वैलरी खरीदते समय यह समझ लेना चाहिए कि इसके दाम कैसे तय किये गए हैं। अगर आपको ज्वैलरी की (gst on gold jewellery) कीमत को लेकर कोई समस्या होती है तो आप ज्वैलर्स से इसके बारे में पूछ सकते हैं। आप जब भी गोल्ड ज्वैलरी खरदीते हैं तो आपको सुनार से रसीद जरूर लेनी चाहिए।