Gold Rate Hike: अब 10 ग्राम सोना खरीदने में छूट जाएंगे पसीने, जानिये 22 और 24 कैरेट गोल्ड के रेट
Gold Prices : सोने-चांदी की कीमतों (gold and silver prices) में उतार-चढ़ाव के बाद अब सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिली है। सोने की इन बढ़ती कीमतों ने सर्राफा बाजार में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अगर आप भी इन दिनों सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि दिल्ली समेत अन्य राज्यों में गोल्ड के रेट (Gold-Silver Prices ) क्या चल रहे हैं।
MY Job Alarm: (Gold Prices) अब दिसंबर का महीना समाप्त हो रहा है और इस साल सोने की कीमतों (Gold Prices) ने नया रिकॉर्ड बनाया है। इस साल सोने की कीमतों (Gold Prices) में इस ताबड़तोड़ तेजी के बाद नया ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया है। अब सोने की कीमतों में इस बढ़ती तेजी के बाद सोना (Gold Prices) आम लोगों की पहुंच से बाहर हो रहा है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि सर्राफा बाजार में 10 ग्राम का रेट क्या चल रहा है।
ग्लोबल मार्केट में गोल्ड का भाव
ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड का भाव (Spot gold price in the global market) 4,391 डॉलर प्रति औंस के आस-पास चल रहा है, जिससे लगभग 38 डॉलर की तेजी देखी गई है। सोने के इस भाव को भारतीय रुपये में कन्वर्ट करें तो इससे इसकी कीमत 1,26,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास हो जाती है। हालांकि इसमें इम्पोर्ट ड्यूटी और टैक्स जोड़ने पर देशभर में ये 1.40 लाख रुपये से ज्यादा का हो जाएगा।
मौजूदा समय में घरेलू सोने- चांदी की कीमतों (Gold Silver Prices) में डॉलर के मुकाबले रुपये की वैल्यू ज्यादा रही है, जिसके चलते आगामी समय में रुपये की चाल सोने-चांदी की कीमतों में अहम भूमिका निभाएगी।
बीते हफ्ते इतने गिरा सोना
पिछले हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों (Gold Silver Prices) में मिलाजुला असर देखने को मिला है। सोने की कीमतों में 931 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई है और चांदी की कीमतों में लगभग 4,887 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है। IBJA के आंकड़ों के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का दाम (24 carat gold price) कम होकर 1,31,779 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है, जो बीते हफ्ते 1,32,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ था।
22, 18 गोल्ड का रेट
इस दौरान 22 कैरेट सोने का दाम (22 carat gold price) कम होकर 1,20,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जो पहले 1,21,562 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ था। वहीं, 18 कैरेट सोने की कीमत 99,533 रुपये प्रति 10 ग्राम से कम हो गई है और कम होकर 98,834 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।
क्या चल रहे चांदी के रेट
बात करें चांदी की कीमतों की तो चांदी की कीमतों (Silver Prices) में एक हफ्ते में 4,887 रुपये की तेजी देखी गई है, जो बढ़कर 2,00,067 रुपये प्रति किलो पर आ गई है, जो बीते हफ्ते 1,95,180 रुपये प्रति किलो पर बनी हुई थी। पिछले हफ्ते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। सोने-चांदी का दाम लगभग 4,387 डॉलर प्रति औंस और 67.489 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ था।
आगे क्या रहेंगे सोने के भाव
बीते शुक्रवार को सोने की कीमतों (Sone Ke Rates) में 695 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है और चांदी की कीमत में 1,053 रुपये प्रति किलो की कमी देखी गई है। सोने की कीमतों में इस तेजी की एक वजह डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती देखी गई थी। बाजार का फोकस आगामी समय में अमेरिका में घरों की बिक्री के आंकड़े और अन्य आर्थिक आंकड़ों पर भी निर्भर करेगा। आगामी समय में सोने का भाव 1,31,500 रुपये से लेकर 1,34,000 रुपये के बीच रह सकता है।
